---Advertisement---

Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज़ की कीमत और स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक, 4 सितंबर को हो सकती है एंट्री

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
samsung galaxy tab s11 ultra

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Samsung लगातार अपनी Galaxy Tab सीरीज़ को अपग्रेड करता आया है और इस बार कंपनी एक बड़ा लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अपनी फ्लैगशिप टैबलेट लाइनअप में जल्द ही Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज़ पेश करने वाली है। इस सीरीज़ में दो मॉडल्स Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में Galaxy Tab S11 Ultra 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों टैबलेट्स को लेकर कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पोलैंड की रिटेल वेबसाइट्स पर सामने आई है। विशेष बात यह है कि Ultra मॉडल में कंपनी 14.6 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज जैसे दमदार फीचर्स देने वाली है। ये डिवाइसेज़ 4 सितंबर को Samsung Galaxy Unpacked Event के दौरान लॉन्च हो सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन भी पेश कर सकती है। बताते चलें कि कि पिछले महीने ही Samsung Galaxy S25 FE लिस्टिंग ब्रिटेन की एक रिटेलर वेबसाइट पर दिखाई दी थी। जिसमें फोन की डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशंस से संबंधित जानकारियां सामने आईं थी। 

Galaxy Tab S11 सीरीज़: कीमत और वेरिएंट्स (लीक्ड)

लीक रिपोर्ट्स के आधार पर, Samsung Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra की शुरुआती कीमतें यूरोपियन रिटेल साइट्स पर सामने आ चुकी हैं। स्टैंडर्ड Galaxy Tab S11 का Wi-Fi मॉडल 256GB स्टोरेज के साथ करीब PLN 4,099 (लगभग ₹99,000) में लिस्ट हुआ है, जबकि इसका Wi-Fi + 5G वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ लगभग PLN 4,399 (लगभग ₹1,06,000) में उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी दोनों वर्ज़न को 512GB स्टोरेज में भी पेश कर सकती है।

दूसरी तरफ, Galaxy Tab S11 Ultra की शुरुआती कीमत PLN 6,299 (लगभग ₹1,52,000) बताई जा रही है, जोकि इसके Wi-Fi 512GB वेरिएंट के लिए है। ध्यान देने योग्य है है कि Ultra मॉडल का 256GB 5G वेरिएंट और 256GB Wi-Fi वेरिएंट लगभग समान कीमत पर लिस्ट हुआ है। इस प्रीमियम टैबलेट को सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की संभावना है।

फीचरडिटेल्स (लीक्ड)
वेरिएंट्सWi-Fi (256GB), 5G (128GB/512GB)
कीमत (पोलैंड)PLN 4,099 से (₹99,000 लगभग)
डिस्प्लेजानकारी नहीं (अभी लीक नहीं)
स्टोरेज ऑप्शन256GB, 512GB
लॉन्च डेट (संभावित)4 सितंबर 2025

Samsung Galaxy Tab S11 Ultra स्पेसिफिकेशन्स (लीक्ड)

Samsung Galaxy Tab S11 Ultra के लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स इसे एक प्रीमियम फ्लैगशिप टैबलेट कैटेगरी में पेश करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, इसमें MediaTek Dimensity 9400+ SoC चिपसेट दिया जा सकता है, जो खास कर हाई-परफॉर्मेंस और स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए जाना जाता है। टैबलेट में 16GB RAM और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जो हेवी एप्स और मल्टीपल फाइल्स को बिना किसी दिक्कत के मैनेज करेगा।

GALAXY S11 ULTRA SAMSUNG TAB

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 14.6 इंच Dynamic AMOLED 2X पैनल होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2960×1848 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

कनेक्टिविटी के मामले में यह टैबलेट Wi-Fi 6, USB Type-C और SD कार्ड स्लॉट जैसी सुविधाओं के साथ आएगा। बैटरी की बात करें तो इसमें 11,600mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कैमरा सेटअप की ओर बढ़ें तो पीछे की तरफ 13MP + 8MP ड्यूल कैमरा और फ्रंट में 12MP कैमरा मिलेगा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

इसके अलावा, यह टैबलेट काफी स्लिम और हल्का होगा, जिसका डायमेंशन 327×209×5.1mm और वज़न करीब 692 ग्राम बताया जा रहा है। नोट्स लेने और डिजाइनिंग के काम के लिए इसमें S Pen सपोर्ट भी मिलेगा।

फीचरडिटेल्स (लीक्ड)
डिस्प्ले14.6-इंच Dynamic AMOLED 2X, 120Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9400+ SoC
रैम और स्टोरेज16GB RAM, 1TB तक स्टोरेज
कैमरारियर 13MP+8MP, फ्रंट 12MP, 4K वीडियो
बैटरी11,600mAh, 45W फास्ट चार्जिंग
सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
कनेक्टिविटीWi-Fi 6, USB-C, SD स्लॉट
वज़न और डायमेंशन327×209×5.1mm, ~692g
कीमत (पोलैंड)PLN 6,299 से (₹1,52,000 लगभग)

Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज़ कंपनी की सबसे एडवांस टैबलेट रेंज साबित हो सकती है। जहाँ बेस मॉडल प्रीमियम कैटेगरी के लिए तैयार किया गया है, वहीं Ultra वर्ज़न हाई-एंड प्रोफेशनल और क्रिएटिव यूज़र्स को टारगेट करता है।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Tab S10 Lite बड़ी स्क्रीन और 8,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment