---Advertisement---

64MP कैमरा वाला Google Pixel 8a अब 25,000 रुपये सस्ता, जानें नई कीमत

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Google Pixel 8a

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्या आप भी किसी ऐसे फोन के तलाश में हैं। जिसमे आपको कीमत के साथ बेहतरीन फीचर्स और कैमरा मिले। तो यह खबर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Google Pixel 8a स्मार्टफोन पर तगड़ा ऑफर चल रहा है। खास बात यह है कि, यहां आपको एक नहीं कई शानदार ऑफर देखने को मिल जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि, google के इस फोन को अभी खरीदते हैं तो आप अपना काफी पैसा बचा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं Google Pixel 8a कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Google Pixel 8a Offer & Discount

Google Pixel 8a स्मार्टफोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर पर स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेगा। वहीं अगर आप इस फोन को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ Croma से खरीदते हैं तो इसकी कीमत 34,999 रुपये पड़ेगी। जबकि इस स्मार्टफोन को मई, 2024 में 52,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

विवरणकीमत (₹)
लॉन्च कीमत (मई 2024)52,999
Croma पर कीमत (8GB + 128GB)34,999
HDFC बैंक ऑफर डिस्काउंट7,000
ऑफर के बाद अंतिम कीमत27,999
लॉन्च कीमत से बचत 25,000

चलिए बात करते हैं अब बैंक ऑफर की अगर आप इस फोन का ट्रांजैक्शन एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आप अपना ₹7000 आसानी से बचा सकते हैं जिसके बाद इस फोन की कीमत 27,999 रुपए हो जाएगी। यह स्मार्टफोन लॉन्च कीमत के हिसाब से लगभग ₹25000 सस्ता मिल रहा है। तो इस ऑफर को अपने हाथ से न जाने दे।

Google Pixel 8a Features & Specifications

Google Pixel 8a स्मार्टफोन में आपको 6.1 इंच की सुपर एक्टुआ OLED डिस्प्ले मिल रही है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। जबकि इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। खास बात यह है कि, इस स्मार्टफोन में आपको Tensor G3 का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा। सिक्योरिटी के लिए यह फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक से लैस है।

Google Pixel 8a
स्पेसिफिकेशनGoogle Pixel 8a
डिस्प्ले6.1 इंच सुपर एक्टुआ OLED
रेजोल्यूशन1080 x 2400 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz
प्रोसेसरGoogle Tensor G3
सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16
कनेक्टिविटीWi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, USB Type-C, GPS
रियर कैमरा64MP प्राइमरी + 13MP अल्ट्रा वाइड
फ्रंट कैमरा13MP
डाइमेंशन152.1 x 72.7 x 8.9 मिमी
वजन188 ग्राम
बैटरी4,492mAh
चार्जिंग18W फास्ट चार्जिंग

जानकारी के लिए बता दें कि, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 के आधार पर बना है। जो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वहीं इस फोन में आपको कनेक्टिविटी के ऑप्शंस मिल जाएगा। जैसे कि, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस नेविगेशन सिस्टम शामिल है।

बात करें कैमरा सेटअप के मामले में Google Pixel 8a की तो इस फोन में आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलेगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

डाइमेंशन के मामले में इस फोन की लंबाई 152.1 मिमी, चौड़ाई 72.7 मिमी, मोटाई 8.9 मिमी और वजन 188 ग्राम है। इस फोन में 4,492mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Sony Xperia 10 VII का डिज़ाइन और कैमरा अरेंजमेंट सामने आया

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment