---Advertisement---

OnePlus Pad 3 की सेल डेट कन्फर्म: 5 सितंबर से शुरू होगी बिक्री जानें कितनी है कीमत और क्या मिल रहे हैं लॉन्च ऑफर्स!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
OnePlus Pad 3 launched in India

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

मार्केट में लंबे समय से लग रहे कयासों और इंतज़ार के बाद आखिरकार OnePlus ने अपने फ्लैगशिप टैबलेट OnePlus Pad 3 की भारत में कीमत और उपलब्धता की घोषणा कर दी है। इसे जून में ग्लोबली पेश किया गया था, अब भारत यह में 5 सितंबर 2025 से खरीदा जा सकेगा।

गौरतलब है कि इसे कंपनी ने दमदार Snapdragon 8 Elite चिपसेट, बड़े 13.2 इंच डिस्प्ले और AI फीचर्स के साथ पेश किया था। टैबलेट को प्रोफेशनल्स और एंटरटेनमेंट लवर्स दोनों को ध्यान में रख कर उतारा गया है। इसी के साथ कंपनी की ओर से लॉन्च ऑफर के तहत फ्री स्टाइलस और फोलियो केस भी मिलेगा।

क़ीमत और कहाँ पर होगा उपलब्ध?

भारत में OnePlus Pad 3 की कीमत और उपलब्धता को लेकर कंपनी ने आधिकारिक जानकारी साझा कर दी है। टैबलेट का बेस वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत ₹47,999 रखी गई है।

वहीं इसका हाई-एंड मॉडल 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ ₹52,999 में उपलब्ध होगा। कंपनी इसे दो कलर ऑप्शन्स – Storm Blue और Frosted Silver में पेश करेगी।

भारत में इसकी सेल की शुरुआत 5 सितंबर 2025 से होगी। ग्राहक Amazon, Flipkart, OnePlus India Online Store और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। यही नहीं, खास लॉन्च ऑफर के तहत, अगर आप इसे 5 से 7 सितंबर के बीच खरीदते हैं तो आपको Stylo 2 Stylus या Pad 3 Folio Case बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।

oneplus pad 3 color

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

OnePlus Pad 3 की परफॉरमेंस की ओर बढ़ें तो यह Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर पर चलेगा। बताते चलें की यह प्रोसेसर सुपरफ़ास्ट और स्मूथ मल्टीटास्किंग के किए जाना जाता है। इसके साथ Android 15 आधारित OxygenOS 15 मिलता है जिसमें गूगल का Circle to Search, Gemini और अन्य AI फीचर्स शामिल होंगे।

डिस्प्ले और मल्टीमीडिया

OnePlus Pad 3 में 13.2 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2400×3392 पिक्सल है। इसमें 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट मिलता है। साथ ही, इसमें हाई और दमदार साउंड क्वालिटी वाला 8 स्पीकर सिस्टम मौजूद है।

कैमरा सेटअप

कैमरे के मामले में यह टैबलेट भी काफी बैलेंस्ड नज़र है। इसमें 13MP का रियर कैमरा दिया गया है, जिससे क्लियर फोटोग्राफी और डॉक्यूमेंट स्कैनिंग ही जाएगी। वहीं, वीडियो कॉल्स और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है, जो अच्छी क्वालिटी का आउटपुट देता है।

बैटरी और चार्जिंग

OnePlus Pad 3 को 12,140 mAh की बड़ी बैटरी से पॉवर मिलेगा। यह लंबे समय तक चलेगी। कंपनी ने इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है, जिससे टैबलेट को कम समय में चार्ज किया जा सकता है। बड़ी बैटरी और तेज़ चार्जिंग का यह कॉम्बिनेशन यूज़र्स के लिए बढ़िया होगा।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले13.2-इंच LCD, 2400×3392 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite SoC
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15, OxygenOS 15
रैम + स्टोरेज12GB + 256GB, 12GB + 512GB
कैमरा13MP रियर, 8MP फ्रंट
बैटरी12,140mAh, 80W फास्ट चार्जिंग
ऑडियो8 स्पीकर्स
AI फीचर्सCircle to Search, Gemini AI और अन्य
कलरStorm Blue, Frosted Silver

अगर आप एक ऐसा टैबलेट ढूंढ रहे हैं जो प्रोफेशनल काम के साथ-साथ एंटरटेनमेंट और गेमिंग के लिए भी फिट हो, तो OnePlus Pad 3 आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। देखा जाए तो ₹47,999 की शुरुआती कीमत पर यह टैबलेट प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन दे रहा है।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज़ की कीमत और स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक, 4 सितंबर को हो सकती है एंट्री

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment