Huawei अब अपने टैबलेट लाइनअप में एक कॉम्पैक्ट मॉडल लाने जा रहा है। कंपनी ने Huawei MatePad Mini का एक लेटेस्ट्स टीज़र जारी किया है, जिसमे लिखा है कि यह 4 सितंबर 2025 को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट में Huawei कई और प्रोडक्ट्स जैसे Mate XT Stri-Fold, FreeBuds 7i, Mate TV और अन्य डिवाइस भी पेश करने वाली है। MatePad Mini का टीज़र से पता चलता है कि टैबलेट पतले बेज़ल्स, पंच-होल डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाला है। आइए पूरी जानकारी विस्तार में बताते हैं।
डिस्प्ले & डिजाइन
Huawei MatePad Mini में मॉडर्न और प्रीमियम लुक वाला एक पंच-होल कटआउट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। टैबलेट के चारों ओर पतले बेज़ल्स नज़र आते हैं, जिससे स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो बेहतर होगा। कंपनी ने साइज की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि यह 8 से 9 इंच के बीच होगा। इसके अलावा, बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मौजूद है, जो हाल ही में लॉन्च हुई MatePad Pro सीरीज़ से मिलता-जुलता है।

कैमरा और लुक
कैमरे की बात करें तो Huawei MatePad Mini में बैक साइड पर एक सिंगल कैमरा दिया गया है। यह कैमरा एक सर्कुलर मॉड्यूल में फिट किया गया है। ये टैबलेट को प्रीमियम फील दे रहा है। इस डिजाइन को पहले भी Huawei अपनी MatePad Pro सीरीज़ में इस्तेमाल कर चुका है, और अब वही स्टाइल कॉम्पैक्ट टैबलेट में भी देखने को मिल रहा है।
लॉन्च डिटेल्स
Huawei MatePad Mini को कंपनी 4 सितंबर 2025 को लॉन्च करेगी। इस इवेंट में Huawei अपने कई अन्य डिवाइस जैसे Mate XT Stri-Fold, FreeBuds 7i और Mate TV भी पेश करने वाली है। फिलहाल यह टैबलेट केवल चीन के मार्केट में लॉन्च होगा, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे ग्लोबल मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
अभी तक के टीज़र से यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह काफ़ी प्रीमियम डिज़ाइन में लांच हो सकता है। अब वाले दिनों में जब इसकी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा होगा, तभी पता चलेगा कि यह मिनी टैबलेट मार्केट में कितना बड़ा बदलाव लाता है।
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Tab S10 Lite बड़ी स्क्रीन और 8,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ हुआ लॉन्च