---Advertisement---

WhatsApp ला रहा शानदार अपडेट, यूजर्स अब स्टिकर्स को पहले से बना कर रख सकेंगे सेव में!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
WhatsApp New Stickers Feature

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

WhatsApp की कोशिश करती है कि वह आए दिन नए-नए फीचर्स के साथ यूज़र्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और भी मज़ेदार बनाता रहे। हाल ही में गणेश चतुर्थी के उत्सव पर WhatsApp ने स्टिकर्स लॉन्च किये थे। अब लोगों की चैट को क्रिएटिव और एक्सप्रेसिव बनाने के लिए कंपनी नया फीचर ला रही है।

जल्द ही आप WhatsApp पर स्टिकर बनाएंगे और उसे सीधे अपने कलेक्शन में बिना किसी को भेजे सेव कर पाएंगे। बता दें कि यह फीचर अभी टेस्टिंग में है और केवल कुछ बीटा यूज़र्स को उपलब्ध कराया गया है, लेकिन आने वाले समय में इसे पब्लिक वर्ज़न में भी जोड़ा जा सकता है।

नया फीचर क्या है?

यह फीचर WhatsApp Beta for Android वर्ज़न 2.25.24.23 में दिखाई दिया है। अभी तक जब भी कोई यूज़र स्टिकर बनाता था तो उसे सेव करने के लिए पहले किसी को भेजना पड़ता था। लेकिन अब नए अपडेट के चलते आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा।

कैसे काम करेगा यह फीचर?

अब अगर आप कोई स्टिकर बनाएँगे तो स्क्रीन पर एक नया विंडो ओपन होगा जिसमें यह ऑप्शन मिलेगा कि स्टिकर कहाँ सेव करना है।

  • Favourite में सेव कर सकते हैं, ताकि आसानी से तुरंत एक्सेस कर सकें।
  • किसी पुराने Sticker Pack में ऐड करें।
  • या फिर एक नया Sticker Pack बनाकर उसमें सेव कर लें।

इस तरह आप स्टिकर मैनेजमेंट अपने अनुसार कंट्रोल कर पाएंगे।

whatsapp sticker new feature

किसे अभी मिलेगा?

यह फीचर अभी केवल चुनिंदा WhatsApp Beta for Android यूज़र्स को दिया गया है, जो Google Play Beta प्रोग्राम में रजिस्टर्ड हैं। WABetaInfo के अनुसार, आने वाले हफ़्तों में यह फीचर धीरे-धीरे और बीटा यूज़र्स तक पहुँचेगा और उसके बाद स्टेबल वर्ज़न में रोल आउट किया जा सकता है।

अगर आप स्टिकर्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं तो यह फीचर आपके लिए है। सबसे अच्छी बात अब आपको बार-बार फालतू चैट ओपन करके स्टिकर्स भेजने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। बस बना कर सेव करिए और मनचाहे वक्त इस्तेमाल करिए।

यह भी पढ़ें : WhatsApp पर आया AI Writing Help फीचर, जानें खास बातें

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment