---Advertisement---

Semicon India 2025: भारत का पहला स्वदेशी Vikram 32-bit प्रोसेसर लॉन्च, ISRO को मिली नई ताकत

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Vikram 32-bit processor launch

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

भारत ने टेक्नोलॉजी और स्पेस रिसर्च के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सेमिकॉन इंडिया 2025 में देश का पहला स्वदेशी Vikram 32-bit प्रोसेसर पेश किया गया। इसे ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने खास तौर पर लॉन्च व्हीकल्स यानी रॉकेट्स के लिए बनाया है, ताकि ये रॉकेट्स मुश्किल परिस्थितियों में भी यह सही से काम करती रहे।गौरतलब है कि यह भारत का अपना पहला माइक्रोप्रोसेसर है।

Vikram 32-bit प्रोसेसर की खास बातें

सेमिकॉन इंडिया 2025 के मंच पर केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस चिप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पेश किया। माना जा रहा है कि यह चिप ‘मेक इन इंडिया’ को मजबूत करने के साथ भारत के टेक्नोलॉजी मिशन को नई दिशा देगी।

vikram 32 bit launch india

क्यों है खास?

भारत का पहला स्वदेशी Vikram 32-bit प्रोसेसर (VIKRAM3201) कई मायनों में खास है। दरअसल इसे ISRO के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर और सेमीकंडक्टर लैबोरेटरी (SCL) ने मिलकर विकसित किया है। खास बात है कि यह चिप बेहद कठिन परिस्थितियों में भी काम करने की क्षमता रखती है, चाहे तापमान -55°C तक नीचे गिर जाए या 125°C तक बढ़ जाए।

इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह 2009 से उपयोग में आ रही पुरानी VIKRAM1601 चिप के साथ बैकवर्ड कम्पैटिबल है, यानी पुराने सिस्टम्स में भी आसानी से काम कर सकती है।

तकनीकी दृष्टि से इसमें कस्टम इंस्ट्रक्शन सेट आर्किटेक्चर दिया गया है और यह Ada प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। बता दें कि यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज अपनी सुरक्षा और भरोसेमंद प्रोसेसिंग के लिए जानी जाती है। इसके अलावा इसमें फ्लोटिंग-पॉइंट कम्प्यूटेशन की क्षमता है।

इससे स्पेस व्हीकल्स की ट्रैजेक्टरी की गणना, सेंसर डेटा का विश्लेषण और 3D ग्राफिक्स जैसे जटिल कार्य काफी सहजता से किए जा सकेंगे। यह ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर टूलसेट्स और एक इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरनमेंट (IDE) के साथ भी पूरी तरह से कम्पैटिबल है। सबसे अहम बात कि इस प्रोसेसर को पहले ही फ्लाइट सॉफ्टवेयर टेस्टिंग में सफल पाया गया है।

आगे की तैयारी

IT मंत्री ने बताया कि देश में 5 सेमीकंडक्टर यूनिट्स पर तेजी से काम चल रहा है। इनमें से एक यूनिट की पायलट लाइन पूरी हो चुकी है और आने वाले महीनों में दो और प्लांट्स अपनी चिप्स मार्केट में लाने वाले हैं।

भारत का पहला स्वदेशी Vikram 32-bit प्रोसेसर आने वाले समय में स्पेस मिशन्स से लेकर सैटेलाइट्स और हाई-टेक डिफेंस प्रोजेक्ट्स की रीढ़ बनने वाला है। इसी के साथ अब भारत आत्मनिर्भर बनने की नई उड़ान जल्द भरेगा।

यह भी पढ़ें : Flipkart Big Billion Days Sale 2025: शुरू होने वाली है बड़ी सेल, जानें तगड़े डिस्काउंट वाले प्रोडक्ट्स

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment