---Advertisement---

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: शुरू होने वाली है बड़ी सेल, जानें तगड़े डिस्काउंट वाले प्रोडक्ट्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Flipkart Big Billion Days Sale 2025 on electronics and gadgets

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

अगर आप भी नया स्मार्टफोन या फिर घर के लिए कोई नया सामान खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। क्योंकि, Flipkart Big Billion Days Sale का आगाज़ होने वाला है। फिलहाल Flipkart Sale की तारीखों का ऐलान तो नहीं किया गया है।

लेकिन खास बात यह है कि, इस सेल के दौरान आपको स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज, टैबलेट, वियरेबल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को बंपर डिस्काउंट मिलेगा। तो हो जाए तैयार इस Flipkart Sale का लाभ उठाने के लिए…

किन चीजों पर मिलेगा डिस्काउंट

बता दें कि, फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप पर सेल के लिए अलग पेज देखने को मिला है। जिससे यह पता चल रहा है की Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान कुछ प्रोडक्ट्स पर डबल डिस्काउंट भी दिया जाएगा। कुछ पर त्यौहार ड्रॉप डील तो कुछ प्रोडक्ट पर टिक टॉक वहीं कुछ पर स्टील डील और कुछ पर फेस्टिव Rush Hour डील का फायदा मिलेगा।

स्मार्टफोन्स पर छूट: जानकारी के लिए बता दे कि, फ्लिपकार्ट सेल में आपको आईफोन 16, मोटोरोला एज 60 फ्यूजन, सैमसंग गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एस24 FE, आईफोन 16 प्रो मैक्स,ओप्पो के13एक्स 5जी, वीवो टी4एक्स 5जी, मोटो जी96, नथिंग फोन 2 प्रो,मोटोरोला एज 60 प्रो, ओप्पो के13 5जी, वीवो टी4 5जी और सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी समेत कई अन्य मॉडल्स पर ऑफर मिलेगा।

Flipkart Big Billion Days Sale

इन प्रोडक्ट्स पर भी छूट: बता दें सेल के दौरान आपको 65 और 75 इंच वाले 4K Smart TV, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, जूसर-मिक्सर, गीजर,पंखे, माइक्रोवेव ओवन, डिशवॉशर, लैपटॉप, प्रिंटर, कैमरा, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच, टू व्हीलर्स, साउंड बार और Air Conditioners (AC) पर धमाकेदार छूट दिया जाएगा।

Flipkart Big Billion Days Sale: ऐसे होगी एक्स्ट्रा सेविंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Flipkart Sale पर आपको प्रोडक्ट्स पर भारी छूट के अलावा बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। जिससे आपका काफी पैसे बच जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ बिग बिलीयन डे सेल की एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ हाथ मिलाया गया है।

जिसका मतलब साफ है कि अगर आप सेल के दौरान इनमें से किसी भी बैंक से पेमेंट करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट छूट मिलेगाम इतना ही नहीं आपके बिना ब्याज के साथ EMI की भी सुविधा भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment