---Advertisement---

Microsoft ला रहा नया ‘Native Clipboard Sync’ फीचर, Android और Windows यूज़र्स की बड़ी मुश्किल होगी खत्म!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Microsoft Native Clipboard feature soon

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Microsoft आए दिन यूजर-एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए Windows 11 में नए फीचर्स के साथ प्रयोग करता रहता है। अब कंपनी Windows और Android के बीच टेक्स्ट शेयरिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक नया Native Clipboard Sync फीचर टेस्ट कर रही है। दरअसल इस फीचर के जरिए अब आप अपने Windows 11 PC पर कॉपी किया गया टेक्स्ट सीधे अपने Android फोन में पेस्ट कर सकेंगे। यह फीचर बिल्कुल Apple के Universal Clipboard जैसा काम करेगा। फिलहाल Windows Dev Build में टेस्टिंग के दौर में है।

Microsoft Clipboard Sync फीचर 

Microsoft इस समय अपने Native Clipboard Sync फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। कंपनी का दावा है कि इस फीचर की मदद से Windows 11 और Android स्मार्टफोन्स के बीच टेक्स्ट शेयर करना आसान हो जाएगा। यह फीचर Apple के Universal Clipboard जैसा ही काम करेगा, यानी Windows PC पर टेक्स्ट कॉपी करके सीधे अपने Android फोन पर पेस्ट कर सकेंगे। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ डेवलपर बिल्ड में दिखाई दी है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में इसे एक स्टेबल Windows अपडेट के ज़रिए सभी यूज़र्स तक पहुँचाया जाएगा।

Windows और Android के बीच Clipboard कैसे काम करेगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Microsoft ने Windows Dev Build में “Access PC’s Clipboard” नाम का नया टॉगल जोड़ा है। इसे ऑन करने के बाद, यूज़र्स जो भी टेक्स्ट अपने Windows 11 PC पर कॉपी करेंगे, वह अपने-आप आपके Android स्मार्टफोन पर सिंक हो जाएगा। सबसे खास बात है कि यह टेक्स्ट सीधे आपके फोन की कीबोर्ड सजेशन में दिखाई देगा।

Native Clipboard Sync फीचर को कैसे करें इस्तेमाल?

इसके इस्तेमाल के लिए आपके PC और Android फोन पर एक ही Microsoft अकाउंट लॉगइन होना चाहिए। इसके बाद आपको अपने Android डिवाइस पर Link to Windows App इंस्टॉल करके सेटअप करना होगा। फिर Windows 11 का लेटेस्ट Dev Build इंस्टॉल करें। फिर Settings > Mobile Devices में जाकर “Access PC’s Clipboard” को ऑन करना होगा।

Microsoft Clipboard Sync Feature

किन-किन कीबोर्ड्स पर चलेगा फीचर?

Microsoft का Native Clipboard Sync फीचर कई पॉपुलर कीबोर्ड्स के साथ काम करेगा। इनमें Gboard, Samsung Keyboard और बाकी थर्ड-पार्टी कीबोर्ड्स शामिल हैं। यानी आप चाहे किसी भी पॉपुलर कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हों, यह फीचर आपके लिए काम करेगा।

जल्द रोलआउट की उम्मीद

फिलहाल Native Clipboard Sync फीचर सिर्फ Windows Dev Build में उपलब्ध है और हर यूज़र को अभी नहीं मिल रहा। उम्मीद जताई जा रही कि Microsoft इसे अगले कुछ महीनों में एक स्टेबल Windows Update के जरिए सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट कर सकता है।

कुल मिलाकर जहाँ पहले टेक्स्ट शेयर करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स या मैन्युअल कॉपी-पेस्ट करना पड़ता था, अब वो आपके लिए काफ़ी आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : Microsoft ने शुरू किया Semantic File Search का टेस्ट, Copilot+ PCs में आया नया Copilot Home

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment