अगर आप YouTube Premium Family Plan दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर रहे हैं, तो अब सतर्क हो जाइए। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, YouTube अब इस प्लान का दुरुपयोग रोकने के लिए लोकेशन-बेस्ड चेक लागू कर रहा है।इसका मतलब अब हर 30 दिन में इलेक्ट्रॉनिक चेक-इन होगा ताकि वे यह कन्फर्म कर सकें कि फैमिली प्लान के सभी सदस्य एक ही एड्रेस पर रहते हैं।
अगर सिस्टम को गड़बड़ी मिलती है तो Premium एक्सेस 14 दिनों में बंद हो सकता है। बताते चलें कि यह कदम Netflix जैसी अन्य स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ की रणनीति से काफ़ी मिलती-जुलती है, जिन्होंने पासवर्ड शेयरिंग पर सख्ती के बाद सब्सक्रिप्शन बढ़ाए थे।
YouTube Premium Family Plan शेयरिंग पर सख्ती
YouTube Premium Family Plan में एक अकाउंट से 5 लोग YouTube और YouTube Music का एड-फ्री लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, इसकी शर्त हमेशा से यह रही है कि सभी सदस्य एक ही घर में रहते हों। पहले YouTube इस नियम को सख्ती से लागू नहीं करता था, लेकिन अब हालात बदलते नज़र आ रहे हैं।
यूज़र्स को मिल रहे हैं वॉर्निंग ईमेल
Android Police की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ यूज़र्स को “Your YouTube Premium family membership will be paused” जैसे टाइटल्स के साथ ईमेल मिले हैं। इसमें साफ़ लिखा है कि अगर यूज़र 14 दिनों में अपनी लोकेशन वेरिफाई नहीं करते, तो उनका Premium एक्सेस सस्पेंड हो जाएगा। स्पष्ट कर दें कि, वेरिफिकेशन न करने पर वे फैमिली ग्रुप में तो बने रहेंगे, लेकिन सिर्फ एड्स वाले फ्री YouTube तक ही सीमित रहेंगे।

लोकेशन-बेस्ड चेक कैसे करता है काम?
अब YouTube हर 30 दिनों में इलेक्ट्रॉनिक चेक-इन करता है। यानि यह आपके डिवाइस की IP ऐड्रेस, डिवाइस ID और अकाउंट एक्टिविटी से पता लगाता है कि आप फैमिली मैनेजर के एड्रेस पर हैं या नहीं। बताते चलें कि पहले यह प्रोसेस सरल होने के कारण लोग अलग-अलग लोकेशन पर रहकर भी Premium फायदे उठाते थे। लेकिन अब ऐसा करना मुश्किल नज़र आ रहा है।
YouTube के इस कदम से साफ़ है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स अब पासवर्ड और अकाउंट शेयरिंग को लेकर ज़्यादा सख्त होते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इससे कंपनी को लंबे समय में ज़्यादा सब्सक्राइबर्स मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : BSNL BiTV Premium Plan: ₹5/Day में 25 OTT ऐप्स और 450+ Live TV चैनल – DTH का अंत?