---Advertisement---

Ulefone Armor 29 Pro 5G: थर्मल कैमरा, 120W चार्जिंग और रग्ड डिज़ाइन के साथ लॉन्च

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Ulefone Armor 29 Pro 5G

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Ulefone ने अपने रग्ड फोन Ulefone Armor 29 Pro 5G Thermal Version के लॉन्च की घोषणा की है। यह फोन प्रोफेशनल लेवल थर्मल इमेजिंग फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। इतना ही नहीं इस फोन में आपको बेहतर क्लैरिटी और स्मूथ इमेजिंग भी देखने को मिलेगा। जिससे यह इंडस्ट्रियल, इमरजेंसी और आउटडोर उपयोग के लिए बेहतर हो जाता है।

वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने कीमत के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। लेकिन सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिल गई है। तो चलिए जानते हैं Ulefone Armor 29 Pro 5G Thermal Version के बारे में विस्तार से…

Ulefone Armor 29 Pro 5G Thermal Version Price

Ulefone Armor 29 Pro 5G Thermal Version सितंबर के बीच में लॉन्च हो सकता है। वहीं इस फोन की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इसका खुलासा जल्द होगा।

Ulefone Armor 29 Pro 5G Thermal Version Specifications

Ulefone Armor 29 Pro 5G Thermal Version स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। जबकि इस फोन में आपको 2,200 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा। वहीं स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है।

Ulefone Armor 29 Pro 5G

इसके अलावा 1.04 इंच की AMOLED सब डिस्प्ले भी दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन भी 340×340 पिक्सल दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 21200mAh की बैटरी मिल जाएगी। जो कि 120W फ्लैश चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करता है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.67 इंच AMOLED, 2400×1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2200 निट्स पीक ब्राइटनेस
सब डिस्प्ले1.04 इंच AMOLED (340×340 पिक्सल)
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7400
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15
RAM16GB LPDDR5 + 16GB एक्सटेंडेड
स्टोरेज512GB UFS 3.1 (2TB तक एक्सपेंडेबल)
रियर कैमरा50MP प्राइमरी + 50MP वाइड मैक्रो + 64MP नाइट विजन
फ्रंट कैमरा50MP सेल्फी कैमरा
बैटरी21,200mAh, 120W फ्लैश चार्जिंग, 10W रिवर्स चार्जिंग
सिक्योरिटीफेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट आईडी
ड्यूरेबिलिटीIP68/IP69K रेटिंग, MIL-STD-810H सर्टिफाइड
कनेक्टिविटी5G, GPS, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, USB Type-C, 3.5mm हेडफोन जैक

जानकारी के लिए बता दें कि, इस फोन को शानदार बनाने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बनाया गया है। इसी के साथ इस फोन में आपको 16GB LPDDR5 रैम और 16GB एक्सटेंडेड रैम मिल जाएगा। जबकि, 512GB UFS3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Ulefone Armor 29 Pro 5G स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा साथ ही 50 मेगापिक्सल का वाइड मैक्रो कैमरा और 64 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा देखने को मिल जाएगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं, सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट आईडी भी मिलेगा।

वहीं धूल और पानी से बचाव के लिए इस फोन को IP68/IP69K रेटिंग मिली ही है। यह फोन MIL-STD-810H सर्टिफाइड बॉडी से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, जीपीएस, वाई-फाई 6E, 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और ब्लूटूथ 5.4 शामिल है।

यह भी पढ़ें: Best 10 Samsung SmartPhones 2025 in India Under 40,000: टॉप मॉडल्स की पूरी जानकारी! फीचर्स, कैमरा और परफॉर्मेंस अभी चेक करें

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment