---Advertisement---

Google ने Circle to Search में जोड़ा नया Scroll and Translate फीचर, अब किसी भी टेक्स्ट को स्क्रॉल करते-करते करें ट्रांसलेट

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
scroll and translate feature

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Google के Circle to Search लॉन्च के बाद से ही यूज़र्स के बीच सुपरहिट रहा है, खासकर जब यह सबसे पहले Samsung Galaxy S24 सीरीज़ में आया था। अब गूगल ने इसमें एक और नया “Scroll and Translate” फीचर जोड़ दिया है। इस फीचर की मदद से अब यूज़र्स को, किसी टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने के लिए बार-बार रुकने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आप चाहे स्क्रॉल कर रहे हों या फिर ऐप बदल रहे हों, ट्रांसलेशन बिना रुके चलता रहेगा। Google के मुताबिक यह अपडेट इस हफ्ते से चुनिंदा सैमसंग डिवाइस पर रोलआउट होना शुरू होगा।

Circle to Search क्या है?

Circle to Search एक स्मार्ट AI फीचर है जिसे खासतौर पर यूज़र्स की सर्चिंग को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी मदद से आप अपने फोन की स्क्रीन पर दिखाई देने वाले किसी भी टेक्स्ट, इमेज या फिर प्रोडक्ट को सीधे सर्च कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको ऐप बदलने या कॉपी-पेस्ट करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

Scroll And Translate feature

इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान होता है। बस आपको होम बटन या नेविगेशन बार को लंबे समय तक दबाना होता है। इसके बाद स्क्रीन पर आप जिस कंटेंट को सर्च करना चाहते हैं, उसे बस circle, टैप या हाइलाइट करना होता है। तुरंत ही Google उस कंटेंट से जुड़ी जानकारी आपको दे देता है।

नया Scroll and Translate फीचर

Google ने Circle to Search में अब एक काम का अपडेट जोड़ा दिया है, जिसे “Scroll and Translate” नाम दिया गया है। इस फीचर की मदद से आप किसी भी वेबपेज या ऐप पर नीचे स्क्रॉल करते हुए भी टेक्स्ट का लगातार ट्रांसलेशन कर सकते हैं। इसका खास बात है कि आपको हर बार टेक्स्ट चुनने या बार-बार ट्रांसलेट बटन दबाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। बस यूज़र्स Translate आइकन पर टैप करें और फिर “Scroll and Translate” पर क्लिक करें। इसके बाद उनके स्क्रीन पर दिखने वाला हर टेक्स्ट ऑटोमैटिक ट्रांसलेट होता जाएगा।

क्या है इसमें खास?

Google के मुताबिक, ट्रांसलेशन Circle to Search का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला फीचर है। गौरतलब है की पहले टेक्स्ट का हर हिस्सा अलग-अलग चुनकर ट्रांसलेट करने में यूज़र्स को दिक्कत का सामना करना पड़ता था। अब नए अपडेट के आने के बाद यह परेशानी पूरी तरह खत्म हो जाएगी। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए कारगर साबित होगा, जो अलग-अलग भाषाओं में कंटेंट पढ़ते हैं, जैसे स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स या फिर मल्टी-लैंग्वेज आर्टिकल्स पढ़ने वाले यूज़र्स। Scroll and Translate फीचर मल्टीटास्किंग को स्मूथ बनाने के साथ- साथ अब रियल-टाइम ट्रांसलेशन भी पहले से कहीं आसान कर देगा।

यह भी पढ़ें : iPad पर Instagram ऐप का इंतजार खत्म, जानिए क्या हैं नए फीचर्स

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment