---Advertisement---

Liquid Glass Look के साथ WhatsApp ला रहा है iOS 26 स्टाइल यूज़र इंटरफ़ेस

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
WhatsApp bring liquid glass to Apple iOS 26

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Apple की हर साल कोशिश रहती है कि वह iOS अपडेट्स के ज़रिए यूज़र्स को कुछ नया दे, लेकिन इस बार iOS 26 में आने वाला Liquid Glass डिज़ाइन वाकई खास है। ये डिज़ाइन iPhone स्क्रीन को ऐसा लुक देगा जैसे आप किसी ट्रांसपेरेंट कांच की सतह पर काम कर रहे हों जो रोशनी और मूवमेंट के साथ बदलता रहेगा।

इसी बीच, WhatsApp ने भी इस डिज़ाइन लैंग्वेज को अपनाने की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में iPhone यूज़र्स WhatsApp को बिल्कुल नए और विज़ुअली स्मूद इंटरफ़ेस के साथ इस्तेमाल कर पाएंगे। आइए इस डिज़ाइन से संबंधित पूरी जानकारी आपको विस्तार से समझाते हैं….

WhatsApp में Liquid Glass टेस्टिंग शुरू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp Beta for iOS वर्ज़न 25.24.10.70 में इस नए डिज़ाइन को देखा गया है। यह अपडेट iOS 26 SDK से कंपाइल किया गया है, जिससे साफ है कि कंपनी आने वाले वर्ज़न में इसे लागू करने की तैयारी कर रही है।

Liquid Glass डिज़ाइन की खासियत

Liquid Glass सिर्फ एक नया लुक नहीं है, बल्कि यह WhatsApp के बैकग्राउंड लेयर्स, बटन्स और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू में डेप्थ और फ्लूइडिटी जोड़ देगा। स्क्रीन पर टेक्स्ट और बटन ऐसे दिखेंगे जैसे वे कांच से बने हों और रोशनी और मूवमेंट पर रिएक्ट कर रहे हों।

liquid glass

कब होगा रोलआउट?

WABetaInfo के अनुसार, Liquid Glass डिज़ाइन को धीरे-धीरे लागू किया जाएगा। सबसे पहले बॉटम नेविगेशन बार में बदलाव देखने को मिलेंगे । इसके बाद इंटरएक्टिव कंट्रोल्स और बाकी विज़ुअल एलिमेंट्स को अपडेट किया जाएगा ताकि ट्रांसपेरेंसी इफेक्ट पढ़ने में दिक्कत न डाले।

अगर आप iPhone का इस्तेमाल करते हैं तो WhatsApp का यह अपडेट आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को बिल्कुल नया लुक देगा। ये कॉम्बिनेशन देखकर लगेगा कि आप एक “लिविंग इंटरफेस” यूज़ कर रहे हैं। बता दें कि अभी यह टेस्टिंग फेज़ में है, लेकिन iOS 26 के स्टेबल लॉन्च के साथ ही WhatsApp में यह फीचर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Tandem OLED से बनेगा iPhone डिस्प्ले सबसे पावरफुल और ब्राइट, LG का बड़ा कदम!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment