---Advertisement---

OpenAI Chip 2026: Broadcom के साथ पहला AI चिप होगा लॉन्च

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Open AI first AI Chip 2026

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अब सिर्फ सॉफ्टवेयर तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि अपना खुद का AI चिप तैयार करने जा रही है।

रिपोर्ट्स की मानें तो, कंपनी 2026 में अमेरिकी सेमीकंडक्टर दिग्गज Broadcom के साथ मिलकर OpenAI Chip का प्रोडक्शन शुरू करेगी। जानकारी के लिए बताते चलें कि अभी तक OpenAI मुख्य रूप से Nvidia के AI चिप्स पर निर्भर है लेकिन अब कंप्यूटिंग पावर की बढ़ती डिमांड और लागत को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है।

पहला इन-हाउस OpenAI Chip

Financial Times की रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI का यह पहला इन-हाउस चिप होगा जिसे कंपनी बाहरी ग्राहकों को नहीं बेचेगी, बल्कि अपनी AI प्रणालियों को ट्रेन और रन कराने के लिए खुद इस्तेमाल करेगी।

OpenAI Chip के लिए Broadcom के साथ साझेदारी

OpenAI इस चिप को तैयार करने के लिए Broadcom से पार्टनरशिप कर रही है। Broadcom के CEO Hock Tan ने पहले ही इशारा दिया था कि 2026 में कंपनी की AI से जुड़ी आय में भारी बढ़ोतरी होगी। माना जा रहा है कि OpenAI इस बड़े क्लाइंट्स में से एक है।

Open AI Chip 2026

Nvidia पर निर्भरता घटाने की कोशिश

अब तक OpenAI अपने AI मॉडल्स को रन कराने के लिए Nvidia के GPU पर काफी हद तक निर्भर रही है। लेकिन चिप्स की भारी डिमांड और महंगी लागत के चलते कंपनी अब AMD और TSMC (Taiwan Semiconductor Manufacturing Company) जैसे विकल्पों पर भी विचार कर रही है।

टेक इंडस्ट्री में नया ट्रेंड

Google, Amazon और Meta जैसी दिग्गज कंपनियां पहले से ही अपने कस्टम AI चिप्स बना रही हैं। अब OpenAI भी इस रेस में शामिल हो रहा है, जिससे साफ है कि AI वर्कलोड्स के लिए कस्टम सिलिकॉन चिप्स आने वाले समय का भविष्य हैं।

कंपनी का OpenAI Chip को लेकर उठाया कदम उसके लिए न सिर्फ Nvidia पर निर्भरता घटाने का तरीका, बल्कि लंबे समय में AI इंफ्रास्ट्रक्चर की लागत कम करने की दिशा में एक बड़ा स्टेप भी माना जा रहा है। Broadcom के साथ साझेदारी इस बात की ओर इशारा है कि OpenAI अब हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों मोर्चों पर अपना दबदबा बढ़ाना चाहता है।

यह भी पढ़ें : Data Center: OpenAI भारत में खोलेगा पहला, जानें क्या है और कैसे करेगा काम

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment