अगर आप एक iphone यूजर हैं तो अब आपके लिए वीडियो एडिटिंग का अनुभव और भी आसान और प्रोफेशनल बनने जा रहा है। दरअसल Adobe ने iPhone यूज़र्स के लिए अपना नया Adobe Premiere App पेश किया है। इसमें डेस्कटॉप जैसे एडिटिंग टूल्स, मल्टी-ट्रैक टाइमलाइन, AI पर आधारित फीचर्स और सोशल मीडिया इंटीग्रेशन जैसे तमाम फीचर्स शामिल हैं। यह ऐप 30 सितंबर से iOS पर उपलब्ध होगा, जबकि Android वर्ज़न अभी डेवलपमेंट में है। आइए ऐप से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार से समझते हैं….
Adobe Premiere App iOS पर लॉन्च
Adobe ने अपने नए Premiere App for iOS की घोषणा की दी है। यह ऐप App Store पर pre-order के लिए उपलब्ध है और 30 सितंबर से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे। खास बात यह है कि यह ऐप Premiere Rush को रिप्लेस नहीं करता है बल्कि यूज़र्स को नया और एडवांस मोबाइल एडिटिंग एक्सपीरियंस देगा।
Adobe Premiere App फीचर्स
1. मिलेगा डेस्कटॉप जैसा एक्सपीरियंस
इस ऐप में यूज़र्स को multi-track timeline और dynamic audio waveform जैसी एडवांस सुविधाएँ मिलती हैं। यानी एडिटिंग अब सिर्फ बेसिक कट-पेस्ट से हटकर प्रोफेशनल लेवल पर की जा सकेगी।
2. Free-to-use
Adobe Premiere App बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है और विशेष बात यह कि इसमें एडिट किए गए वीडियो पर कोई वॉटरमार्क नहीं होगा। इसका मतलब है कि आपका कंटेंट पूरी तरह क्लीन और प्रोफेशनल दिखेगा।
3. AI टूल्स
इस ऐप में generative AI टूल्स दिए गए हैं, जो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से कस्टम साउंड इफेक्ट्स बना सकते हैं। साथ ही इसमें AI powered speech enhancement भी मौजूद है, जिसका इस्तेमाल करके बैकग्राउंड नॉइज़ हटाकर आवाज़ को क्लियर बनाया जा सकेगा।
4. Adobe Firefly इंटीग्रेशन
Firefly का इंटीग्रेशन इस ऐप का पावरफुल फीचर है। इसकी मदद से आप सिर्फ टेक्स्ट लिखकर वीडियो, इमेज और ऑडियो एसेट्स जनरेट कर सकते हैं। इस फीचर से क्रिएटर्स का समय भी बचेगा साथ ही क्रिएटिविटी भी बढ़ेगी।
5. Auto captions & subtitles
Adobe Premiere App में ऑटोमैटिक कैप्शन और स्टाइलिश सबटाइटल्स की सुविधा है। इससे वीडियो एडिटर्स को अलग से सबटाइटल बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और कंटेंट ज्यादा एंगेजिंग लगेगा।
6. 4K HDR सपोर्ट
ये Premiere App 4K HDR सपोर्ट भी देता है, जिससे हाई-क्वालिटी वीडियो एडिटिंग मोबाइल पर ही हो जाएगी। खासकर प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह फीचर बेहद काम का है।
7. Cross-platform editing
यूज़र चाहे तो iOS ऐप पर एडिटिंग शुरू कर सकते हैं और उसे डेस्कटॉप पर पूरा कर सकते हैं। यानी मोबाइल और डेस्कटॉप के बीच seamless editing experience मिलेगा।
8. Social media ready
मोबाइल-फर्स्ट यूज़र्स के लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि वीडियो को सीधे TikTok, YouTube Shorts और Instagram पर अपलोड किया जा सकेगा। साथ ही, ऐप वीडियो को हर प्लेटफॉर्म के हिसाब से auto resize भी कर देगा।

Monetization & Premium Features
Generative AI credits
हालाँकि Adobe Premiere App फ्री है, लेकिन AI टूल्स का पूरा फायदा उठाने के लिए generative AI credits खरीदने पड़ेंगे। इनका इस्तेमाल खासतौर पर कस्टम साउंड इफेक्ट्स और Firefly टूल्स के लिए होगा।
Cloud storage plans
अगर यूज़र्स को एक्स्ट्रा स्टोरेज चाहिए तो उन्हें इसके लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा। यानी फ्री वर्ज़न बेसिक स्टोरेज देगा, लेकिन बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए क्लाउड स्टोरेज अपग्रेड ज़रूरी होगा।
अगर आप iPhone यूज़र हैं और मोबाइल पर प्रोफेशनल एडिटिंग करना चाहते हैं, तो यह ऐप जरूर ट्राई करें।
यह भी पढ़ें : iOS 26 Beta 9 अपडेट: iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple ने जारी किया नया वर्ज़न