---Advertisement---

OnePlus 13s vs iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: कौन है सबसे दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन?

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
OnePlus 13s

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

OnePlus ने फिलहाल ही में अपना नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13s को मार्केट में पेश किया।मार्केट में आने के बाद इसने तहलका मचा दिया है। इसी में साथ OnePlus 13s की टक्कर iQOO 13 और Realme GT 7 से किया जा रहा है।

क्योंकि, यह तीनों फोन अपने कीमत के हिसाब से बहुत शानदार हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, OnePlus 13s में 6.32 इंच का डिस्प्ले है। वहीं iQOO 13 में 6.82 इंच का डिसप्ले देखने को मिल जाएगा। जबकि Realme GT 7 Pro में आपको 6.78 इंच का डिसप्ले देखने को मिलेगा । चलिए जानते हैं OnePlus 13s, iQOO 13 और Realme GT 7 Pro बारे में…

OnePlus 13s vs iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro कीमत

  • बात की जाए OnePlus 13s की तो अगर आप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के फोन को लेते हैं तो इसकी कीमत आपको 54,999 रुपए पड़ेगी और अगर आप 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के फोन को लेते हैं तो आपको 59,999 रुपए पड़ेगा।
  • अब बात किया जाए iQOO 13 की तो अगर आप 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के फोन को लेते हैं तो इसकी कीमत आपको 54,999 रुपए पड़ेगी और इसी के साथ अगर आप 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट के फोन ले रहे हैं तो आपको 55,999 रुपए खर्च करना पड़ेगा।
  • वहीं दूसरी तरफ अगर आप Realme GT 7 Pro के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के फोन को लेते हैं तो इसकी कीमत 59,999 रुपए पड़ेगी। और अगर आप इससे ज्यादा वेरिएंट यानी कि 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के फोन को लेते हैं तो आपको लगभग 65,999 रुपए देने पड़ेंगे।
OnePlus 13s

डिस्प्ले और रेजोल्यूशन

  • OnePlus 13s फोन में आपको 6.32 इंच एक LTPO डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसमें आपको 2640×1216 रेजोल्यूशन पिक्सल मिल जाएगा और इसी के साथ आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा।
  • बात की जाए iQOO 13 की तो इसमें आपको 6.82 इंच का 2K AMOLED डिस्‍प्‍ले मिल जाएगा। जिसका रेजोल्यूशन 2K 3168×1440 है।बात की जाए ब्राइटनेस पीक तो इसमें आपको 4500 निट्स मिल जाएगा।
  • जबकि Realme GT 7 Pro में आपको 6.78 इंच का 8T LTPO Eco² OLED प्लस डिस्पले मिल जाएगा। जिसका रेजोल्यूशन 2780×1264 पिक्सल है। इसी के साथ आपको 6000 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा।

प्रोसेसर

OnePlus 13s एक तगड़ा फोन है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर आपको देखने में मिल जाएगा।वहीं बात कि जाए iQOO 13 में तो आपको एक दम तगड़ा प्रोसेसर मिल जाएगा। जो ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ सुपरकंप्यूटिंग चिप क्‍यू2 है।

वहीं Realme GT 7 Pro में आपको शानदार ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट 3nm प्रोसेसर मिल जाएगा जिसके साथ आपको 1100MHz एड्रेनो 830 GPU मिल जाएगा।

बैटरी बैकअप

OnePlus 13s में आपको एक शानदार और बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 5,850mAh है। यह 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जबकि iQOO 13 में उससे भी बड़ी बैटरी मिल जाएगी जो आपको 6,000mAh का तगड़ा बैकअप देगा। इसी के साथ यह 120 वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

अब बात की जाए Realme GT 7 Pro की जिसमें आपको 5,800mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी जिससे आप कई घंटों तक फोन का आनंद ले सकते हैं। इसी के साथ यह 120 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कैमरा सेटअप

  • OnePlus 13s में आपको शानदार कैमरा मिल जाएगा । जिसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और 50MP टेलीफोटो मिलेगा।
  • जबकि iQOO 13 फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और इसी के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाएगा और बात की जाए टेलीफोटो कैमरे की तो वह भी आपको 50MP मिलने वाला हैं।
  • वहीं दूसरी तरफ Realme GT 7 Pro में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा और 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाएगा। वहीं 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।

फ्रंट कैमरा

OnePlus 13s फोन में शानदार सेल्फी कैमरा भी मिलेगा जो 32 MP है। वहीं iQOO 13 के फ्रंट में आपको 32 MP का कैमरा मिल जाएगा। बात की जाए Realme GT 7 फ्रंट कैमरे की तो इसमें आपको 16 मेगापिक्सल मिल जाएगा।

यह भी पढ़े: iPhone 15 Plus की कीमत में आया भूकंप! अब मिल रहा है आधे दाम में

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment