---Advertisement---

Apps हटाएं तुरंत! सरकार की वॉर्निंग – ये मोबाइल ऐप्स गलती से भी न करें डाउनलोड

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
APPS

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

सरकार साइबर क्राइम के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों को समय-समय पर Apps के बारे में जानकारी देती रहती है। इसी के साथ नए एडवाइजरी भी जारी की जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साइबर क्राइम वाले मामलों में लगातार यूजर की ना समझी देखी जा रही है।

यूजर कुछ पैसों की लालच में आकर अपने सारे पैसे गवा देते हैं। या फिर बिना पढ़े लिखे किसी भी Apps को पूरा परमिशन दे देते हैं। जिससे उनका बैंक अकाउंट पूरा खाली हो जाता है। ऐसे में सरकार लोगों को इस Apps को डिलीट करने की सलाह दे रही है तो चलिए जानते हैं उस ऐप के बारे में..

साइबर क्राइम की आधिकारिक वेबसाइट लोगों को लगातार हो रहे क्राइम से बचने की जानकारी दी जाती है। साथ ही सभी को सावधानियां बरतने के लिए भी कहा जाता है। आपको बता दें कि, सरकारी वेबसाइट ने यूजर्स को अपने फोन में कुछ ऐप्स को डिलीट करने के लिए कहा है। सरकार ने यूजर से यह भी कहा है कि इस ऐप को अपने फोन में कभी डाउनलोड ना करें। नहीं तो भारी नुकसान हो सकता है।

डाउनलोड न करें ये Apps

Cyber Crime रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने सभी यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में स्क्रीन शेयरिंग Apps को डाउनलोड करने की मनाही की है। साथी यूजर्स को इन एप्स को डिलीट करने के लिए भी कहा है। सरकार का यह फैसला इसलिए लिया गया है

क्योंकि, साइबर फ्रॉड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसलिए सरकार ने यह भी कहा है कि, जिसने भी इस App को जाने अनजाने में डाउनलोड किया है वह तुरंत डिलीट कर दें नहीं तो फोन का एक्सेस अपराधियों के हाथों में चला जाएगा।

Apps

जब आप किसी भी Apps को अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं तो आपसे कुछ जरूरी परमिशन मांगा जाता है। लेकिन कई यूजर इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं और ऐप को सभी परमिशन दे देते हैं। इस तरह से साइबर क्रिमिनल आपको आसानी से मॉनिटर कर कर आपको अपने झांसे में फंसा लेते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स आपका डिवाइस का मिरर साइट क्रिमिनल्स तक पहुंचा देता है। जिससे साइबर अपराधी आपके डिवाइस पर आने वाले ओटीपी या अन्य जरूरी मैसेज को स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स की मदद से देख लेता है।

चाहे वो OTO हो या मैसेज। इसके बाद अपराधी आपके अकाउंट से पैसे खत्म कर देते हैं। ऐसे में ध्यान देने वाली बात है कि इन सभी ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें।

बरतें ये सावधानी

आप सभी को बता दें कि, साइबर क्राइम पोर्टल पर सरकार की तरफ से एक और महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की गई। इसमें यह बताया गया है कि जितनी भी यूजर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं वह अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखें सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग को सुधारने से आपकी जानकारी पब्लिक नहीं होगी। जिससे आपका डेटा सेफ रहेगा और आप साइबर अपराधियों के नजरों से बचे रहेंगे।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air का बेंड टेस्ट वायरल: Apple का सबसे पतला iPhone भी नहीं टूटा!

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment