Fast Charging: स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। देखा जाए तो, इस डिवाइस ने हमारे बहुत से काम को आसान कर दिए हैं और इसमें मिलने वाले AI फीचर्स ने तो इस डिवाइस को किसी दूसरे मुकाम पर पहुंचा दिया है।
वहीं, सिर्फ AI फीचर्स ही नहीं, आजकल मोबाइल में कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर भी काफी पावरफुल देखने को मिल रहे हैं। वहीं, पिछले कुछ समय में ऐसे स्मार्टफोन भी मार्केट में लॉन्च किए गए हैं जो मिनटों में फोन को चार्ज कर देते हैं।
30 वॉट से लेकर 120 वॉट या उससे ज्यादा Fast Charging सपोर्ट करने वाले फोन भी आजकल मार्केट में काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, अब हर कोई चाहता है कि उसका मोबाइल कुछ मिनटों में फुल चार्ज हो जाए।
लेकिन क्या Fast Charging से बैटरी लाइफ सच में कम हो जाती है? तो चलिए आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से बताएंगे और जानेंगे कि इसके पीछे की क्या है सच्चाई ?
कैसे खराब होती है बैटरी हेल्थ ?
देखा जाए तो, जब भी आप फोन चार्ज करते हैं, तो एक चार्ज साइकिल पूरी होती है। हर साइकिल के साथ बैटरी की क्षमता धीरे धीरे कम होती जाती है। हालांकि, Fast Charging के अनुसार, बैटरी में तेजी से हाई वोल्टेज करंट सप्लाई होता है, जिससे बैटरी के अंदर का तापमान अचानक बढ़ने लगता है।
वहीं, अगर आप लगातार हाई स्पीड चार्जिंग का प्रयोग करते हैं, तो इसका असर सीधे आपके बैटरी के अंदर मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स पर पड़ सकता है और इसकी वजह से समय के साथ बैटरी की हेल्थ जल्दी खराब हो सकती है।
ज्यादा गर्म होकर खराब हो सकती है बैटरी?
देखा जाए तो, पहले के पुराने स्मार्टफोन इस समस्या का सबसे ज्यादा उन्हें असर पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका थर्मल कंट्रोल सिस्टम उतना ज्यादा अच्छा नहीं था। लेकिन, आधुनिक फोन्स में कंपनियां हीट सिंक को बेहतरीन बनाने के लिए एक थर्मल लेयर का इस्तेमाल करती हैं।
साथ ही एक कूलिंग सिस्टम भी देती हैं ताकि बैटरी ज्यादा अत्यधिक गर्म न हो। इसलिए, Fast Charging से बैटरी को तुरंत नुकसान नहीं होता, लेकिन इसे रोजाना लंबे समय तक चार्ज करने से बैटरी की परफॉर्मेंस धीरे-धीरे कम हो सकती है।
Fast Charging बार-बार करनी चाहिए या नहीं?

क्या आप भी अपने फोन को हर रोज Fast Charging से चार्ज करते हैं? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ऐसा करने से बैटरी पर लगातार थर्मल और वोल्टेज का प्रेसर पड़ता है, जिससे उसकी बैटरी लाइफ तेजी से कम हो जाती है।
इसलिए बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए, आप सेटिंग्स में जाकर फास्ट चार्जिंग को आसानी से बंद कर सकते हैं। वहीं, अपने फोन को फास्ट चार्जिंग से सिर्फ जरूरी होने पर ही चार्ज करें।
लेखक की राय
फास्ट चार्जिंग आज की जरूरत बन चुकी है, लेकिन इसका लगातार उपयोग बैटरी की उम्र को कम कर सकता है। बेहतर होगा कि यूज़र सामान्य चार्जिंग को प्राथमिकता दें और फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल सिर्फ आवश्यकता पड़ने पर करें। फोन को ज़रूरत से ज़्यादा गर्म होने से बचाएं और चार्जिंग के दौरान इसका उपयोग न करें। संतुलित उपयोग से ही स्मार्टफोन की बैटरी लंबे समय तक बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी।
यह भी पढ़ें: ChatGPT को टक्कर देने आ गया असली खिलाड़ी – जानिए कौन है वो!