क्या आपके भी पास iPhone है और आप अपने प्राइवेसी को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। तो यह खबर आपके लिए हैं। क्योंकि, iPhone में एक ऐसा फीचर है जो बिना पूछे आपके नेटवर्क एक्टिविटी और मूवमेंट को आसानी से ट्रैक करता है। जिसे WiFi ट्रैकिंग कहा जाता है।
लेकिन एप्पल की कंपनी ने इसे लेकर यह दावा किया है कि, यह फीचर बेहतर नेटवर्क परफॉर्मेंस और लोकेशन बेस्ड सर्विसेज के लिए बनाया गया है। लेकिन कई बार यह फीचर आपकी लोकेशन प्राइवेसी और बैटरी दोनों पर बुरा असर डाल देता है।
क्या है WiFi ट्रैकिंग फीचर?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, iPhone में सेटिंग दी जाती है। जो Networking & Wireless की सहायता से आपके लोकेशन के आस पास के WiFi नेटवर्क की मदद से आपके लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकता हैं। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि, WiFi बंद होने पर भी लोकेशन ट्रैक कर लेगा। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आपने चाहे अपना वाईफाई ऑन किया हो या नहीं लोकेशन आसानी से ट्रैक हो जाएगी।
इसे बंद करना जरूरी है?
इस फीचर के कारण आपकी प्राइवेसी खतरे में पढ़ सकती है। आपका लोकेशन डाटा बिना आपकी मर्जी से कहीं भी शेयर हो सकता है। और आपकी बैटरी भी इससे जल्द खत्म होती है। क्योंकि, फोन लगातार नेटवर्क स्कैन करता रहता है। इससे आपके पर्सनल डाटा और सेफ्टी पर कई सवाल खड़े होते हैं।

कई बार ऐसे मामले भी सामने आए हैं कि, थर्ड पार्टी इस जानकारी का गलत इस्तेमाल करते हैं। खास बात यह है कि पब्लिक वाई-फाई से फोन को कनेक्ट करते समय ट्रैकिंग के जरिए आपका फोन आसानी से हैक हो जाता है। यह रिस्क लगातार बढ़ रहा है।
iPhone में कैसे बंद करें WiFi ट्रैकिंग फीचर?
आपकी जानकारी के लिए बता दी कि आप इस फीचर को iPhone में आसानी से बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना है। तो चलिए जानते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा और नीचे स्क्रॉल करते समय आपको Privacy & Security के ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। अब आप उसे टैप करेंगे।अब आपको लोकेशन सर्विस का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद सबसे नीचे जाए और सिस्टम सर्विसेज सिलेक्ट करें। अब आपको वहां पर नेटवर्किंग एंड वायरलेस का ऑप्शन दिखेगा। जिसपर क्लिक करना है और Toggle को बंद कर देना।
किन बातों का रखे ध्यान?
ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस फीचर को बंद करने से आपका फोन वाई-फाई से कनेक्ट होना बंद नहीं करेगा यह फीचर सिर्फ आपकी लोकेशन से जुड़ी वाई-फाई ट्रैकिंग को बंद करेगा आपको बता दे की Apple एक पॉप-अप दिखा सकता है। जिसमें लिखा होगा कि इससे वाई-फाई कनेक्शन इफेक्ट हो सकता है। आप टर्न ऑफ पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 5 लॉन्च: जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स