आज के समय में WhatsApp हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है चाहे किसी से बात करना हो या फिर बैंक से ओटीपी लेना हो सब कुछ अब WhatsApp पर आसानी से हो जाता है। लेकिन जितना ज्यादा हम इस ऐप पर डिपेंड हो गए हैं उतना ही हैकर्स की नजरे इस पर बनी हुई है।
अगर आपने भी यह Two-Factor Authentication वेरिफिकेशन अपने फोन में ऑन नहीं किया है। तो शायद आपका भी व्हाट्सएप हैक हो सकता है।
क्या है ये WhatsApp का फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Two-Factor Authentication एक तरफ से सुरक्षा प्रोटेक्शन है जो WhatsApp अकाउंट को अनवांटेड एक्सेस होने से बचाता है। यह फीचर ऑन करने के बाद जब भी कोई नया डिवाइस आपके व्हाट्सएप अकाउंट लोगिन करने की कोशिश करेगा तो उसे 6 डिजिट पिन डालना होगा।
जो सिर्फ उस यूजर को पता होगा जिसका व्हाट्सएप है। इसका मतलब साफ है कि हैकर्स के लिए अब मोबाइल नंबर और ओटीपी ही बहुत कुछ नहीं होगा।

WhatsApp कई बार इस फीचर्स को ऑन करने के लिए सतर्क किया है। क्योंकि हाल के दिनों में व्हाट्सएप अकाउंट हैकिंग के केस लगतार बढ़ाते आ रहे हैं जहां लोग फ्रॉड कॉल और फिशिंग लिंक के जरिए अपना अकाउंट को खो बैठ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इस सिक्योरिटी को ऑन करने का तरीका।
कैसे ऑन करें
- बता दें कि WhatsApp में Two-Factor Authentication सिक्योरिटी को ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप के ऐप में जाना होगा।
- आप सेटिंग के option में जाएं फिर वहां आपके अकाउंट दिखाई देगा।
- इसके आगे यहां आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके बाद वहां आपको क्लिक करना है।
- अब आप Enable पर टैप करें।
- इसके बाद आपको 6 डिजिट का पिन सेट करना होगा जो आपको हमेशा याद रहे चाहे तो आप अपना ईमेल एड्रेस भी जोड़ सकते हैं ताकि पासकोर्ड याद न होने पर इससे सहायता मिल जाए।
- अब आपको Done का विकल्प दिखाई देगा। जिसे टैप करने कर आपका Two-Factor Authentication ऑन हो जाएगा।
अगर आपने इस फीचर को अपने फोन में पहले से ही एक्टिव कर लिया है तो यह आपके लिए एक अच्छी बात है लेकिन किसी के फोन में अगर यह फीचर ऑन नहीं है और अगर आप इसे इग्नोर कर रहे हैं तो आगे चलकर आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Slow Internet स्पीड को बढ़ाये, अपने फ़ोन में करे यह उपाय