---Advertisement---

Acer Nitro Lite 16 लॉन्च गेमिंग की दुनिया में भूचाल!

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
ACER NITRO LITE 16 LAPTOP

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Acer के नए मॉडल Acer Nitro Lite 16 लैपटॉप ने भारतीय मार्केट में एंट्री मार ली है। ये लैपटॉप Windows 11 के नए और स्मार्ट फीचर्स वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसको 13th Gen तक Intel Core i7 प्रोसेसर वाले ऑप्शन के साथ उतारा गया है।

Acer Nitro Lite 16 लैपटॉप आपको Nvidia GeForce RTX 4050 GPU और 6GB GDDR6 VRAM के साथ मिलेगा। इसमें 165Hz तक का शानदार रिफ्रेश रेट और स्मूथ और क्लियर विजुअल के लिए 16-इंच WUXGA IP का ज़बरदस्त डिस्प्ले मौजूद है।

यही नहीं बैकलिट कीबोर्ड और डेडिकेटेड Copilot AI की के साथ 53Wh बैटरी, 100W USB-C PD फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी उपलब्ध है। वही इसके वज़न और कलर की बात की जाए तो ये बेहद हल्का और पोर्टेबल यानी बस 1.95 किलोग्राम के साथ स्टाइलिश Pearl white कलर में उपलब्ध है।

बैकलिट कीबोर्ड की मदद से आप अंधेरे या कम रोशनी में भी इस पर आराम से टाइप कर सकते हैं। साथ ही ये गेमिंग या प्रेजेंटेशन के समय स्टाइलिश भी दिखता है। इसमें दी गई Dedicated copilot AI की प्रेस करने पर ये AI Copilot फीचर को तुरंत चालू कर देगा। इसकी मदद से यूज़र्स टेक्स्ट लिखने से लेकर कोई भी ज़रूरी टास्क जल्दी कर सकते है।

बताते चले की आपको AI के लिए हर बार ऐप या सेटिंग नहीं खोलनी पड़ेगी बस एक बटन दबाइए और Copilot मोड चालू हो जाएगा।

Acer Nitro Lite 16 की भारत में कीमत (Price in India):

भारत में इसके 2 वैरिएंट उपलब्ध है। पहला बेस मॉडल और दूसरा हाई-एंड वैरिएंट ।

बेस मॉडल:

ये वैरिएंट Intel Core i5-13420H प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें यूज़र्स को कुल 16GB RAM मिलेगी। भारत में इसकी क़ीमत ₹79,990 है।

हाई एंड वैरिएंट:

हाई एंड वैरिएंट Intel Core i7-13620H प्रोसेसर पर चलता है। RAM की ओर बढ़ें तो ये भी 16 GB RAM के साथ मिलेगा। इसकी क़ीमत ₹89,999 है।

ACER NITO LITE 16 GAMING LAPTOPS

Acer Nitro Lite 16 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स

इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन को आइए विस्तार से देखते हैं:

स्पेसिफिकेशनविवरण
डिस्प्ले16 इंच WUXGA IPS LCD (1920×1200 पिक्सल), 165Hz
प्रोसेसरIntel Core i5 / i7 (13th Gen)
ग्राफिक्सNvidia GeForce RTX 4050, 6GB GDDR6 VRAM
RAM16GB DDR5
स्टोरेज512GB SSD
ओएसWindows 11
बैटरी3-सेल 53Wh, 100W फास्ट चार्जिंग (USB PD)
कनेक्टिविटीWi-Fi 6, Bluetooth 5.1
पोर्ट्सUSB 3.2 Gen A, USB 3.2, Thunderbolt 4, HDMI 2.1, Ethernet, ऑडियो जैक
कैमराFull-HD वेबकैम (प्राइवेसी शटर के साथ)
स्पीकर2x स्टीरियो स्पीकर
कीबोर्डबैकलिट कीबोर्ड, Copilot की के साथ
वजन1.95 किलोग्राम
माप362.2 x 248.47 x 22.9 mm

Acer Nitro Lite 16 लैपटॉप के उपयोग की बात की जाए तो वो लोग जिन्हें हाई ग्राफिक्स वाले गेम तो खेलने हैं, लेकिन बहुत महंगे लैपटॉप नहीं चाहिए, तो उनके लिए इस लैपटॉप में जबरदस्त RTX 4050 ग्राफिक्स कार्ड और 165Hz डिस्प्ले है, जो गेमिंग को स्मूद और लैग-फ्री बनाता है।

यदि आप एक ऐसे स्टूडेंट या प्रोफेशनल हैं जिसे कंप्यूटर साइंस, ग्राफिक डिज़ाइन, वीडियो एडिटिंग या फिर 3D मॉडलिंग जैसे कोर्स के लिए ऑल-इन-वन पैकेज के रूप में कोई लैपटॉप चाहिए था तो बता दें कि ये लैपटॉप वो सारी सुविधाएं मुहैया करवा रहा है।

गेमिंग से लेकर पढ़ाई हो या फिर प्रोफेशनल वर्क इस रेंज में Acer Nitro Lite 16 काफी पावरफुल और फीचर रिच सुविधाओं के साथ मौजूद है।

यह भी पढ़ें : WhatsApp का नया कैमरा अपडेट: अब WhatsApp पर ली गई तस्वीरें भी दिखेंगी प्रोफेशनल

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment