---Advertisement---

Copilot Key और AI Boost के साथ लॉन्च हुए Acer के दमदार Predator Helios Neo 16 लैपटॉप्स!

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
Acer Predator Helios Neo 16

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

गेमिंग की दुनिया में Acer के AI पावर्ड Acer Predator Helios Neo 16 और 16S गेमिंग लैपटॉप्स ने एंट्री मार ली है। हाल ही में ये भारत में नए AI फीचर्स, पावरफुल प्रोसेसर और शानदार डिजाइन्स में उतारे गए हैं। कस्टमाइजेशन से लेकर cooling system इस बार सब कुछ हाई पावर में देखने को मिल रहा है।

इसके हाई performance hardware से लेकर Graphics feature सब चर्चा में है। आइए हम आपको विस्तार में बताते हैं क्या कुछ है नया…

AI पावर्ड फीचर

सबसे पहले प्रोसेसर की बात करें तो हमे इसमें Core Ultra 9 का प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 5070 Ti का GPU मिलेगा, जो गेमिंग लैपटॉप्स में तगड़ी परफॉरमेंस देने के लिए जाना जाता है।

डिस्प्ले और डिज़ाइन

Helios Neo 16 AI का 16-इंच WQXGA IPS स्क्रीन है और 240Hz का हाई रिफ्रेश रेट है ।इसकी निट्स ब्राइटनेस 500 होने के साथ बेहतरीन विज़ुअल एक्सपीरियंस देती है। वही 16S AI का WQXGA OLED डिस्प्ले, 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और (18.9mm) पतले प्रोफाइल के साथ है। कुल मिलाकर अगर आप एक प्रो गेमर हैं तो ये आपके लिए बढ़िया सौगात है।

शानदार ग्राफ़िक पॉवर

ग्राफ़िक पॉवर की बात कई तो Acer ये इन लैपटॉप्स में Nvidia DLSS 4 के सपोर्ट के साथ आता है। इसी के साथ इसमें तेज़ और स्मार्ट 4th Gen Ray Tracing और Reflex 2 की टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हुआ है। इस तकनीक की मदद से गेमर्स को स्मूथ लाइटिंग इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे। Blackwell आर्किटेक्चर के साथ Neural Rendering के सपोर्ट के ज़रिए यूजर्स नेचुरल और रीयलिस्टिक लाइट और शैडोज़ का फ़ायदा उठाएँगे।

हार्डवेयर परफॉरमेंस

इसमें Intel Core Ultra 9 275HX का प्रोसेसर है जो गेमिंग लैपटॉप्स के अच्छी परफॉरमेंस को लंबे समय तक बनाए रखता है। वही DDR5 रैम के साथ 64GB तक का हाई स्टोरेज मिलेगा। साथ में 2TB तक PCIe Gen4 SSD स्टोरेज है और रिपोर्ट्स के अनुसार ये 992 TOPS AI का परफॉरमेंस देगा। जो इसके तेज और इंटेलीजेंट ग्राफ़िक्स की ओर इशारा करता है।

कूलिंग सिस्टम

क्योंकि इन लैपटॉप्स का इस्तेमाल गेमिंग के लिए लंबे समय तक किया जाता है इसलिए इसमें cooling system भी उपलब्ध होता है । लेटेस्ट लैपटॉप की बात करें तो इनमें 5वीं जेनरेशन के AeroBlade 3D Fan हैं जो कि Liquid Metal Thermal Grease के सिद्धांत पर चलते हैं।

इसी के साथ Vector Heat Pipes का शानदार थर्मल मैनेजमेंट भी हमे इसमें कूलिंग सिस्टम को सपोर्ट करते हुए दिखता है। देखा जाए तो ये Acer के पिछले मॉडल की तुलना में बहुत बेहतर थर्मल कंट्रोल प्रदान करता है।

कस्टमाइजेशन फीचर

गेमिंग एक्सपीरियंस को यूज़र्स के नेक्स्ट लेवल तक ले जाने के लिए इसमें ज़बरदस्त 4-Zone RGB बैकलिट कीबोर्ड मौजूद है। वही आप कस्टमाइजेबल RGB लोगो का इस्तेमाल करके अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इसमें Dedicated Copilot Key और PredatorSense ऐप का सपोर्ट भी मिलेगा।

कनेक्टिविटी ऑप्शंस और ऑपरेटिंग सिस्टम

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5 ऑप्शंस मौजूद हैं :
  • Thunderbolt 4
  • HDMI 2.1
  • Wi-Fi 6E
  • Ethernet
  • USB Type-C

ये Windows 11 Home प्री-इंस्टॉल्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

helios predator neo 16

आइए इसके रिव्यू टेबल पर एक नज़र डालते हैं :

फीचरHelios Neo 16 AIHelios 16S AI
प्रोसेसरIntel Core Ultra 9Intel Core Ultra 9
GPURTX 5070 TiRTX 5070 Ti
RAM64GB DDR564GB DDR5
स्टोरेज2TB PCIe Gen4 SSD2TB PCIe Gen4 SSD
डिस्प्ले16” WQXGA IPS, 240Hz16” WQXGA OLED
ब्राइटनेस500 निट्सHigh Contrast (OLED)
थिकनेस (पैमाना)1.86cm approx.1.89cm (sleeker)
ऑपरेटिंग सिस्टमWindows 11 HomeWindows 11 Home
कूलिंग टेक्नोलॉजीAeroBlade 3D + Liquid MetalSame
RGB फीचर्स4-Zone RGB + Logo Light4-Zone RGB + Logo Light

भारतीय क़ीमत और उपलब्धता

भारत में इसकी शुरुआती क़ीमत Acer Helios Neo 16S AI के लिए ₹1,54,999 है, वहीं Acer Helios Neo 16 AI की क़ीमत इससे ज़्यादा ₹2,29,999 है।

ये लैपटॉप Acer exclusive store के साथ-साथ Acer स्टोर और मुख्य रिटेलर स्टोर जैसे कि Amazon India, Flipkart, Croma reliance digital इत्यादि पर उपलब्ध है।

अगर आप ऐसे यूजर हैं जिसे टेक्नोलॉजी बेस्ड लैपटॉप की बहुत समय से ज़रूरत थी तो ये चॉइस आपके लिए स्मार्ट साबित हो सकती है l

यह भी पढ़ें : DELL ने लॉन्च किए नए हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग डेस्कटॉप – Alienware Area-51 और Aurora, दमदार स्पेसिफिकेशन्स और एडवांस कूलिंग फीचर्स के साथ भारत में एंट्री

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment