---Advertisement---

Acer TravelLite Essential Series लॉन्च: दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ भारत में एंट्री!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Acer Travellite Essential Series Launched In India

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

आजकल लोग ऐसे लैपटॉप की तलाश में रहते हैं, जो आसानी से बैग में फिट हो भी हो जाए और हल्का भी हो। कंपनियाँ भी ज़रूरत के हिसाब से नए- नए डिज़ाइन्स मार्केट में उतार रही हैं। इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए Acer ने Acer TravelLite Essential Series लॉन्च की है। Acer की यह सीरीज काम और लाइफस्टाइल दोनों में फिट बैठती है। 14 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले, Intel और AMD दोनों प्रोसेसर के ऑप्शंस के साथ इसे भारत में लॉन्च किया गया है। यह एल्यूमिनियम फिनिश और 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह सीरीज़ खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों का बैलेंस चाहते हैं।

Acer TravelLite Essential Series कीमत और उपलब्धता

Acer ने अपनी नई TravelLite Essential सीरीज़ की भारत में शुरुआती कीमत ₹32,999 रखी है। बता दें कि यह सीरीज़ केवल Obsidian Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसे आप Acer के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, ऑथराइज़्ड रिसेलर्स और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

Acer TravelLite Essential Series स्पेसिफिकेशन्स

यह सीरीज़ परफॉर्मेंस के लिहाज से भी काफी दमदार है। इसमें प्रोसेसर के दो विकल्प Intel 13th Gen Core i5-1334U और AMD Ryzen 5 7430U दिए गए हैं। ग्राफिक्स के लिए इसमें इंटीग्रेटेड सपोर्ट मौजूद है। 14 इंच का Full-HD IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है, जो 82% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 250 निट्स की ब्राइटनेस ऑफर करता है।

वहीँ डिस्प्ले का 180-डिग्री हिंग यूज़र्स को फ्लेक्सिबल व्यूइंग एंगल देगा। पावर के लिए इसमें 36Wh की 3-सेल Li-ion बैटरी मिलती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। बैटरी एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक का बैकअप देगी। साथ ही, इसमें 1TB तक PCIe SSD स्टोरेज और 32GB तक DDR4 RAM का विकल्प मिलेगा। लैपटॉप 1.34 किलोग्राम वजन और मेटल चेसिस के साथ काफ़ी पोर्टेबल है।

वीडियो कॉलिंग और ऑडियो

इस सीरीज़ में वीडियो कॉलिंग और ऑडियो अनुभव को बेहतर बनाने के लिए HD वेबकैम विद प्राइवेसी शटर दिया गया है, जो सिक्योरिटी और प्राइवेसी दोनों का ध्यान रखता है। इसके अलावा, इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स शामिल किए गए हैं। इससे वीडियो कॉल्स और मल्टीमीडिया कंटेंट क्लियर रहेगा।

Acer Travellite Essential Series Launch

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के मामले में भी Acer Travellite Essential Series पूरी तरह अपडेटेड है। इसमें Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 जैसे मॉडर्न ऑप्शंस मिलेंगे। इसके अलावा, इसमें HDMI 1.4, USB 3.2 Type-A और Type-C पोर्ट्स, RJ45 LAN पोर्ट, MicroSD कार्ड रीडर और 2-in-1 ऑडियो कॉम्बो जैक भी शामिल हैं। डेली टास्क्स से लेकर प्रोफेशनल वर्क दोनों में ये फीचर्स उपयोगी होंगे।

सिक्योरिटी & ड्यूरेबिलिटी

सुरक्षा और ड्यूरेबिलिटी को लेकर सीरीज़ में खास ध्यान दिया गया है। इसमें Spill-resistant कीबोर्ड दिया गया है, जो छोटे-मोटे पानी या कॉफी गिरने से भी सुरक्षित रहता है। डेटा प्रोटेक्शन के लिए Trusted Platform Module (TPM) 2.0 मौजूद है। साथ ही, यह मज़बूत एल्यूमिनियम बॉडी के साथ आता है।

फीचरडिटेल्स
प्रोसेसरIntel 13th Gen Core i5-1334U / AMD Ryzen 5 7430U
ग्राफिक्सइंटीग्रेटेड ग्राफिक्स
डिस्प्ले14-इंच Full-HD (1920×1080) IPS, एंटी-ग्लेयर, 250 निट्स ब्राइटनेस, 82% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 180° हिंग
रैम32GB तक DDR4 RAM
स्टोरेज1TB तक PCIe SSD
बैटरी36Wh Li-ion, 8 घंटे तक बैकअप, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
वजनलगभग 1.34 किलोग्राम
कनेक्टिविटीWi-Fi 6, Bluetooth 5.2, HDMI 1.4, USB 3.2 Type-A/Type-C, RJ45 LAN, MicroSD रीडर, 2-in-1 ऑडियो जैक
ऑडियो और कैमराHD वेबकैम (प्राइवेसी शटर के साथ), डुअल स्टीरियो स्पीकर्स
सिक्योरिटीSpill-resistant कीबोर्ड, Trusted Platform Module (TPM) 2.0
बॉडीएल्यूमिनियम चेसिस, प्रीमियम और टिकाऊ डिजाइन
कलर ऑप्शनObsidian Black
कीमत₹32,999 से शुरू

एक टेक एक्सपर्ट के तौर पर मेरी व्यक्तिगत राय है कि Acer TravelLite Essential Series ₹32,999 की शुरुआती कीमत में स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और ट्रैवलर्स के लिए एक वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन साबित हो सकती है। यह हल्की और मज़बूत होने के साथ-साथ परफॉर्मेंस देने वाली लैपटॉप रेंज है।

यह भी पढ़ें : Acer Nitro Lite 16 लॉन्च गेमिंग की दुनिया में भूचाल!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment