---Advertisement---

Amazon Festival Sale धमाका! ₹30,000 से कम में बेस्ट लैपटॉप डील्स छीन लें आज ही!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
amazon great indian sale laptop

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

अगर आप बहुत समय से एक अच्छे सेल के इंतज़ार में बैठे हुए तो आपको बता दे कि आपका इंतज़ार अब ख़त्म होता है क्योंकि साल की सबसे बड़ी सेल Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 अब लाइव हो गई है। ग्राहको को Amazon Festival Sale में ज़बरदस्त डिस्काउंट के साथ टॉप ब्रांड्स के लैपटॉप बहुत कम दाम में मिल रहे हैं।

बताते चले की ये Sale 31 जुलाई दोपहर 12 बजे से लाइव हो गई है। इसमें Prime यूज़र्स को 12 घंटे का early access मिला है। वही ग्राहको को SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।अगर आप Amazon Pay ICICI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% तक का अनलिमिटेड कैशबैक भी मिलेगा। ग्राहको के लिए शानदार सेल को और लाभदायक बनाते हुए इसमें नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

Amazon Festival Sale की सबसे खास बात ये है कि आपको सभी टॉप ब्रांड्स जैसे Acer, Lenovo, Asus आदि के कीमती लैपटॉप्स सिर्फ 30,000 रुपये के अंदर मिल रहे हैं।

Amazon Festival Sale में किन लैपटॉप्स पर है भारी छूट?

आइए आपको विस्तार में बताते हैं कौन से लैपटॉप्स कितने रेंज के अंदर ज़बरदस्त डील्स के साथ मौजूद हैं:

सबसे पहले HP 15 का Ryzen 3 7320U मॉडल सेल प्राइस पर बस ₹29,490 में मिलेगा जबकि इसकी लिस्ट प्राइस करीब ₹45,995 है। Acer Aspire Lite का Ryzen 3 7330U मॉडल की कीमत इस सेल में केवल ₹27,990 है वही इसकी एक्चुअल लिस्ट प्राइस ₹47,990 है।

Asus के Chromebook CX 1405 बस ₹20,990 में उपलब्ध है। जिसकी असली क़ीमत ₹27,990 है। यदि आप Lenovo Chromebook के लिए किसी sale के इंतज़ार में थे तो वो मौक़ा भी अब गया है क्योंकि ये सिर्फ इस सेल में आपको ₹ 13,990 में मिल जाएगा।

laptop amazon sale

Jiobook लैपटॉप्स ₹25000 से सीधा ₹12,990 में उपलब्ध हैं। Asus Vivobook 15 मॉडल की डील आपको 27,990 में मिलेगी। वही Ultimus Apex में ज़बरदस्त डिस्काउंट के साथ ये लैपटॉप्स बस ₹17,490 में हैं जहाँ इसकी असली कीमत 39,990 थी।

Acer Aspire Lite( Intel Core i3) जहाँ पहले ₹50,990 में था वो इस शानदार डील के तहत महज़ 29,990 में मिल रहा है। यानी सीधे ₹21,000 रुपये की कटौती।

मॉडल लिस्ट प्राइससेल प्राइस
HP 15 (Ryzen 3 7320U)₹45,995₹29,490
Acer Aspire Lite (Ryzen 3 7330U)₹47,990₹27,990
Asus Chromebook CX1405₹27,990₹20,990
Lenovo Chromebook₹36,502₹13,990
JioBook 11₹25,000₹12,990
Asus Vivobook 15₹42,990₹27,990
Ultimus Apex₹39,990₹17,490
Acer Aspire Lite (Intel Core i3)₹50,990₹29,990

Amazon Festival Sale में विशेष बातों का ध्यान रखें:

इन डील्स का फ़ायदा उठाते हुए ग्राहको को कुछ विशेष बातों का ध्यान होगा जैसे कि आपको कौन से प्रोसेसर की ज़रूरत है? लैपटॉप ख़रीदते समय RAM और storage की आवश्यक जानकारी प्राप्त कर ले और अपने ज़रूरत के अनुसार Windows और Chromebook के बीच सही चुनाव करे। ख़रीदने से पहले ध्यान से बैटरी बैकअप और पोर्ट्स से संबंधित सभी जानकारी हासिल कर लें।

अगर आप 30,000 रुपये के बजट के अंदर एक बढ़िया लैपटॉप के तलाश में थे तो इस मौके को हाथ से जाने मत दीजिए। Amazon Festival Sale में HP, Acer, Asus जैसे दमदार ब्रांड्स पर भारी छूट के साथ साथ आपको बहुत सारे बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लेने के बाद आपको अपना विकल्प जल्द से जल्द चुन लेना चाहिए क्योंकि ये ऑफर लिमिटेड समय तक के लिए ही उपलब्ध है।

यह भी पड़ें : 13 अगस्त से बदल जाएगा YouTube! अब बच्चे नहीं देख पाएंगे बड़ों वाला कंटेंट, AI करेगा उम्र की जांच

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment