Amazon अपने लंबे समय से चले आ रहे Fire टैबलेट्स में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। कंपनी अब अपने Fire OS को छोड़कर सीधे Android इस्तेमाल करेगी। दरअसल कंपनी यह बदलाव यूज़र्स की बढ़ती शिकायतों के बाद कर रही है। Fire OS की सीमित ऐप सपोर्ट और फीचर्स को लेकर कई सुझाव और शिकायतें सामने आ रही थीं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अब Amazon की ओर से कोशिश है कि यूज़र्स को बेहतर नेविगेशन, ज्यादा ऐप सपोर्ट, और स्मार्टफोन जैसा एक्सपीरियंस मिले। यह बदलाव अगले साल होने वाले नए टैबलेट्स में दिखाई देगा और उम्मीद की जा रही है कि इससे टैबलेट की लोकप्रियता और बिक्री दोनों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
क्या हैं बदलाव के पीछे मुख्य कारण?
Amazon ने अपने Fire टैबलेट्स में Android लाने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि Fire OS को लेकर यूज़र्स से कई शिकायतें मिली थीं। लोग ऐप्स की कमी, धीमा अनुभव और कुछ लिमिटेड फीचर्स के चलते परेशान थे।

इसलिए अब कंपनी ने यूज़र एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए उन्होंने पुराने Fire OS को छोड़कर सीधे Android इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है।
नए टैबलेट की क्या होगी कीमत?
Amazon का पहला Android पर चलने वाला Fire टैबलेट अगले साल लॉन्च होगा। इसकी कीमत लगभग $400 बताई जा रही है जो पुराने Fire टैबलेट्स की कीमत से ज़्यादा है। पुराने मॉडल आम तौर पर सस्ते होते थे, लेकिन नए Android टैबलेट की कीमत बेहतर हार्डवेयर और Android OS जैसी नई सुविधाएँ के चलते बढ़ा दी गई है।
Amazon अपने नए Fire टैबलेट्स में open-source Android का इस्तेमाल करेगा लेकिन इसमें Google के ऐप्स पहले से इंस्टॉल नहीं होंगे। इसका मतलब है कि आपको Gmail, Google Maps, Play Store जैसी सुविधाएँ टैबलेट में पहले से नहीं मिलेंगी।
यूज़र को अगर इन ऐप्स की ज़रूरत होगी तो उन्हें खुद से इंस्टॉल करना होगा या फिर Amazon की अपनी ऐप स्टोर और सेवाओं का इस्तेमाल करना होगा।
Amazon की ओर से यह कदम Fire टैबलेट्स को और बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। हालांकि कीमत बढ़ गई है और Google ऐप्स नहीं मिलेंगे लेकिन फिर भी यूजर उम्मीद कर सकते हैं कि अब Android के जरिए टैबलेट का अनुभव ज़्यादा बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें: Realme 27 अगस्त को लॉन्च करेगा 10,000mAh से बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन