---Advertisement---

Amazon Great Indian Festival 2025: टैबलेट्स पर मिलेंगे धांसू ऑफर्स – iPad 11, OnePlus Pad 3 में जबरदस्त छूट!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Amazon Great Indian Festival Sale 2025 Tablet ऑफर इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्ट Amazon Great Indian Festival 2025 सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होने वाली है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि टैबलेट लवर्स के लिए अर्ली डील्स पहले ही सामने आ चुकी हैं।

चाहे आप Apple iPad लेना चाहते हों, OnePlus Pad 3 या फिर अपने बजट अनुसार Redmi और Lenovo के टैबलेट, इस बार सब पर ऑफर्स काफ़ी जबरदस्त हैं। सबसे खास बात यह है कि Amazon Prime मेंबर्स को 24 घंटे पहले यानी 22 सितंबर से अर्ली एक्सेस मिलेगा।

Amazon Great Indian Festival 2025: अर्ली डील्स क्यों है खास?

Amazon Great Indian Festival 2025 में मिलने वाली अर्ली डील्स खास इसलिए हैं क्योंकि इनमें कम कीमत के साथ कई तरह के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इस बार टैबलेट्स पर 50% से भी ज्यादा तक की बचत हो सकती है, यानी टॉप टैब्स भी काफी कम दाम में मिलने वाले हैं।

इसके अलावा SBI और ICICI बैंक कार्ड्स पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है जिससे आपकी फाइनल कीमत घटकर और भी कम हो जाएगी। अगर आपके पास पुराना टैबलेट है तो आप उसे एक्सचेंज करके अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। साथ ही, Amazon Pay से कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

Amazon Great Indian Festival 2025: अर्ली डील्स ऑन टैबलेट्स

मॉडललिस्ट प्राइससेल प्राइसऑफर लिंक
OnePlus Pad 3₹49,999₹47,999Buy Now
Samsung Galaxy Tab S9₹81,999₹35,999Buy Now
Apple iPad 11 (A16 chip)₹34,900₹33,999Buy Now
Redmi Pad Pro 5G₹29,999₹25,906Buy Now
Lenovo Tab M11 with Pen₹31,000₹13,990Buy Now
Galaxy Tab S9 FE₹44,999₹34,999Buy Now
Xiaomi Pad 7₹39,999₹30,999Buy Now

Amazon Great Indian Festival 2025: कौन-सा चुनें और क्यों?

अगर आपको प्रीमियम परफॉर्मेंस वाला टैब चाहिए तो Samsung Galaxy Tab S9 सबसे बढ़िया डील हो सकती है। इसकी असली कीमत ₹81,999 है लेकिन सेल में यह सिर्फ ₹35,999 में मिल रहा है। यानी लगभग आधी कीमत में फ्लैगशिप क्वालिटी वाला टैबलेट आपके हाथ में होगा। यह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो हैवी मल्टीटास्किंग के साथ गेमिंग और क्रिएटिव वर्क करना चाहते हैं।

image 115

Apple Lovers के लिए इस बार iPad 11 (A16 chip) एक शानदार विकल्प है। इसकी कीमत ₹33,999 रखी गई है, जो इसे iOS यूज़र्स के लिए काफी किफायती डील है। अगर आप पहले से ही Apple इकोसिस्टम का हिस्सा हैं तो यह टैबलेट आपके लिए परफेक्ट अपग्रेड होगा।

अगर आप बजट में पावरफुल टैबलेट ढूंढ रहे हैं तो Lenovo Tab M11 आपके लिए सही रहेगा। यह केवल ₹13,990 में मिल रहा है और इसके साथ स्टायलस पेन भी दिया जा रहा है। स्टूडेंट्स के लिए यह डिवाइस नोट्स बनाने, ऑनलाइन क्लास और डेली टास्क के लिए परफेक्ट है।

वहीं, अगर आपको 5G सपोर्ट वाला टैबलेट चाहिए तो Redmi Pad Pro 5G की ओर बढ़ सकते हैं। ये आपको ₹25,906 में मिल रहा है। इसका चुनाव वो लोग कर सकते हैं, जिन्हें बैलेंस्ड परफॉर्मेंस के साथ फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड और कनेक्टिविटी चाहिए।

मेरी राय

मुझे इस लिस्ट में सबसे ज़बरदस्त डील Samsung Galaxy Tab S9 और Lenovo Tab M11 लगी। एक तरफ प्रीमियम टैबलेट आधी कीमत से भी कम में मिल रहा है, और दूसरी तरफ स्टूडेंट्स या बजट यूज़र्स के लिए Lenovo का ऑप्शन भी उपलब्ध है। अगर आप ऐसे ही किसी डील के इंतज़ार में थे तो फौरन Amazon Great Indian Festival 2025 का लाभ उठाइए।

यह भी पढ़ें : Flipkart Big Billion Days Sale 2025: Realme, Samsung, Oppo स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment