---Advertisement---

OLED स्क्रीन के साथ नया MacBook Pro: Apple का बड़ा बदलाव, जानें लॉन्च डेट!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
oled macbook pro

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Apple अगले साल अपने MacBook Pro में नई M6 चिप के साथ OLED डिस्प्ले लाने की तैयारियों में है। यह Apple का पहला लैपटॉप होगा जिसमें OLED स्क्रीन दी जाएगी। Samsung Display को इस OLED पैनल का मुख्य सप्लायर बताया जा रहा है।

पहले OLED डिस्प्ले वाले MacBook Pro के 2026 के अंत में लॉन्च होने की संभावना है। इस डिस्प्ले की ख़ासियत यह है कि ये कम एनर्जी का इस्तेमाल करके ज़्यादा काम करता है।ये गहरे ब्लैक और हाई विजुअल क्वालिटी प्रदान करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apple अभी तक अपने MacBook Pro में मिनी-LED डिस्प्ले का इस्तेमाल करता था।

Samsung ने Gen 8.6 OLED पैनल्स के विकास में भारी निवेश किया है। वही 2026 में Apple के द्वारा कई नए डिवाइस जैसे iPad और MacBook Air मॉडल आदि के लॉन्च होम की संभावना जताई जा रही है।

Apple MacBook Pro में आएगी M6 चिप

लीक्ड जानकारी के आधार पर अगले साल Apple नई पीढ़ी की M6 चिप पेश करेगा। M5 चिप वाले मॉडल की शुरुआत 2026 के शुरू में होगी।

बढ़ेगी स्क्रीन क्वालिटी

OLED डिस्प्ले से गहरे ब्लैक रंग में बेहतर कंट्रास्ट मिलेगा। यह कम एनर्जी का उपयोग करके ज़्यादा उत्पादन में मदद करता है।

Samsung OLED पैनल्स 

सूत्रों के अनुसार Samsung अपने नए MacBook Pro के OLED स्क्रीन बनाने के लिए Samsung Display कंपनी से पैनल्स खरीदने वाली है। Samsung Display OLED तकनीक में एक बड़ी कंपनी है और उसने इस तकनीक को बेहतर बनाने के लिए भारी निवेश भी किया है।

oled display in macbook 2026

बड़े ग्लास सब्सट्रेट के कारण ये लैपटॉप के लिए बेहतर साबित होगा क्योंकि बड़े और मजबूत ग्लास बेस से बड़ी स्क्रीन आसानी से बन सकती है, जो लैपटॉप जैसे डिवाइस में आसानी से फिट हो जाती है। साथ ही, यह तकनीक स्क्रीन की क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी को भी बढ़ाती है।

Apple के अगले साल के लॉन्च प्लान

अगले साल यानी 2026 के लॉन्च प्लान की ओर बढ़ें तो Macbook Pro के अलावा iPad, iPad Air और MacBook Air के अपडेट भी आ सकते हैं।

Apple के लिए OLED डिस्प्ले अपनाना एक बड़ा कदम है। क्योंकि यह MacBook Pro को नए स्तर पर ले जा सकता है। Samsung के साथ इस पार्टनरशिप से अब Apple बेहतर क्वालिटी के साथ ऊर्जा बचाने वाले डिस्प्ले पेश करेगा। आने वाला साल Apple यूजर्स के लिए तकनीक के मामले में रोमांचक साबित होगा।

यह भी पढ़ें : AI का नया जादू: ChatGPT-5 की 5 जबरदस्त खूबियां!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment