Apple ने macOS 26.2 के बीटा वर्ज़न में एक नया और शानदार फीचर जोड़ा है, जो खासतौर पर वीडियो कॉल करने वालों और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। कंपनी ने इसमें ‘Edge Light’ नाम का वर्चुअल रिंग-लाइट इफेक्ट जोड़ा है, जो Mac स्क्रीन के किनारों से हल्की रोशनी फैलाकर चेहरे की लाइटिंग बेहतर करता है।
कैसे काम करता है यह Edge Light फीचर?
macOS 26.2 बीटा में जोड़ा गया यह नया Edge Light फीचर, Mac की डिस्प्ले के किनारों से एक हल्का ग्लो इफेक्ट बनाता है। यह फीचर वीडियो कॉल या रिकॉर्डिंग के दौरान अपने आप एक्टिव हो जाता है और Apple की Neural Engine तकनीक की मदद से चेहरे की पहचान कर लाइट को एडजस्ट करता है। यूज़र्स चाहें तो इस लाइट की ब्राइटनेस और कलर टेम्परेचर वार्म या कूल टोन को मैन्युअली भी बदल सकते हैं।
कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खास
इस फीचर का मकसद उन लोगों की मदद करना है जो वीडियो कॉल, ऑनलाइन क्लासेस या कंटेंट रिकॉर्डिंग के दौरान एक्सटर्नल रिंग लाइट पर निर्भर रहते हैं। अब उन्हें अतिरिक्त लाइटिंग सेटअप लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Mac खुद ही स्क्रीन से सॉफ्ट लाइट इफेक्ट देगा।
किन Mac मॉडल्स में मिलेगा Edge Light?
यह नया फीचर फिलहाल macOS 26.2 बीटा में उपलब्ध है और इसे केवल Apple Silicon चिप, M-series वाले Macs में ही सक्षम किया गया है। उम्मीद है कि कंपनी macOS 26.2 के पब्लिक वर्ज़न के साथ इसे अगले कुछ हफ्तों में जारी करेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 के बाद लॉन्च हुए Mac मॉडल्स में ऑटो-मोड भी मिलेगा। कम रोशनी में Edge Light अपने आप ऑन हो जाएगा।

Apple की नई दिशा
Apple पिछले कुछ सालों से वीडियो-कॉल एक्सपीरियंस पर लगातार काम कर रहा है। कंपनी ने पहले ‘Center Stage’ और ‘Studio Light’ जैसे फीचर्स पेश किए थे, और अब Edge Light इसे एक कदम आगे ले जा रहा है। यह अपडेट macOS 26.2 के साथ आने वाले अन्य विज़ुअल और परफॉर्मेंस सुधारों का हिस्सा होगा।
संभावित लॉन्च टाइमलाइन
macOS 26.2 का पब्लिक रिलीज़ दिसंबर 2025 के आसपास जारी किया जा सकता है। फिलहाल डेवलपर और बीटा टेस्टर ही इस फीचर को ट्राय कर पा रहे हैं।
Apple का यह Edge Light फीचर यूज़र्स के लिए मदद करेगा जहाँ वो बिना किसी अतिरिक्त एक्सेसरी के बेहतर लाइटिंग कर सकते हैं। अगर आप MacBook या iMac पर लगातार वीडियो कॉल करते हैं, तो macOS 26.2 अपडेट आपके अनुभव को प्रोफेशनल बना सकता है।
मेरी राय
Apple का यह Edge Light फीचर कमाल का आइडिया है। आज के समय में लगभग हर कोई वीडियो कॉल या कंटेंट रिकॉर्डिंग करता है लेकिन ज्यादातर लोगों को सही लाइटिंग की दिक्कत होती है। ऐसे में अगर Mac खुद ही स्क्रीन से लाइटिंग अडजस्ट कर दे, तो यह सुविधाजनक होने ने साथ-साथ प्रोफेशनल लुक भी देगा।
Apple ने पहले भी ‘Studio Light’ जैसे फीचर दिए थे। यह Edge Light उससे एक कदम आगे लगता है क्योंकि यह पूरी स्क्रीन के बॉर्डर से लाइट देता है, जिससे चेहरा और बैकग्राउंड दोनों नैचुरल दिख सकते हैं।
मुझे यह भी लगता है कि अगर यह फीचर iPhone या iPad पर भी लाया गया, तो व्लॉगर्स और मोबाइल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह बहुत बड़ा अपग्रेड हो सकता है। हर बार लाइट सेटअप लगाना आसान नहीं होता।
कुल मिलाकर यह एक छोटा लेकिन काम का फीचर है। Apple ने फिर से दिखा दिया है कि कभी-कभी इनोवेशन का मतलब सिर्फ हार्डवेयर ही नहीं, बल्कि स्मार्ट सॉफ्टवेयर भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Apple TV और एड्स का झमेला – क्या अब सीरीज़ देखते वक्त भी आएंगे विज्ञापन?














