Asus के नए Asus Vivobook 14 लैपटॉप ने मार्केट में ज़बरदस्त एंट्री मारी है। इस बार इसे पावरफुल Snapdragon X AI प्रोसेसर के साथ लांच किया गया है। ये वर्ज़न Windows 11 Copilot+ AI फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें बढ़िया कैमरा के साथ विंडोज Hello फेस अनलॉक का फीचर भी इस बार मौजूद है। इसी के साथ ये लैपटॉप Atmos ऑडियो को सपोर्ट करता है।
Asus Vivobook 14 Snapdragon X की स्पेसिफिकेशन्स
Asus Vivobook 14 Snapdargon X में Qualcomm Snapdragon X का प्रोफेसर मौजूद है, जो एक अच्छे परफॉरमेंस वाला CPU प्रोसेसर माना जाता है। ये इसमे AI NPU के साथ देखने को मिलता है।
रैम और स्टोरेज
RAM की बात करे तो इसमें 16GB रैम है जो एक अच्छी मल्टीटास्किंग में मदद करेगा। Asus Vivobook 14 Snapdargon X में स्टोरेज की ओर देखा जाए तो ये 512GB SSD के साथ मौजूद है।

Asus Vivobook 14 डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट
इस लैपटॉप में आपको 14 इंच की IPS स्क्रीन मिलेगी जिसका FHD+ रेजोल्यूशन होगा और इसका रेश्यो 16:10 आस्पेक्ट में है। और वही रिफ्रेश रेट की ओर बढ़ें तो वो 60 Hz की स्मूथनेस के साथ है।
इसके साथ कुछ और भी डिस्प्ले फीचर्स मौजूद हैं जैसे कि आँखो की सुरक्षा के लिए लो ब्लू लाइट टेक्नोलॉजी और 180 डिग्री की हींज ओपनिंग।
सिक्योरिटी और कनेक्टिविटी
Asus Vivobook 14 Snapdargon X में सिक्योरिटी की बात करे तो वो IR कैमरा के साथ है जिसमे Windows Hello सपोर्ट और प्राइवेसी शटर भी शामिल रहेंगे। इस लैपटॉप की कनेक्टिविटी के लिए आपके पास 2x USB 3.2, 2x USB 4.O Type C , HDMI या फिर हेडफोन जैक के ऑप्शंस मौजूद हैं।
ऑडियो और बैटरी
ऑडियो के लिहाज़ से Asus Vivobook 14 में स्पीकर्स और Dolby Atmos की 3D आवाज़ के साथ यूज़र्स दोनों की सुविधा का लाभ उठा सकते है। और बैटरी की ओर बढ़े तो वो 50Wh है, जो कि 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।
वज़न और क़ीमत
Asus Vivobook 14 Snapdargon X का वज़न 1.5 किलोग्राम से भी कम है यानी यूज़र्स के लिए हल्का और पोर्टेबल रहेगा। भारतीय बाज़ार में ये लैपटॉप ₹65,990 में उपलब्ध है।
Snapdragon X और Copilot+ का फायदा
Sanpdragon X प्रोसेसर एक AI पावर्ड चिप मानी जाती है जिसमे NPU शामिल होता है, जिसकी वजह से ही Windows 11 के AI फीचर्स जैसे Copilot, Real-time transcription, Studio Effects को इस लैपटॉप में सपोर्ट मिलता है।
वो यूज़र्स जो Windows 10 लैपटॉप से अपग्रेड करना चाहते हैं उनके लिए ये एक अच्छा मौक़ा है। जहाँ आपको AI फीचर्स के साथ पावरफुल बैटरी और बढ़िया स्टोरेज में ये लैपटॉप मिल रहा है।
उपलब्धता
Asus Vivobook 14 Snapdargon X मॉडल भारत में ऑनलाइन स्टोर्स जैसे कि Flipkart और Amazon से यूज़र्स खरीद सकते हैं। साथ ये Asus की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
कुल मिलाकर Asus Vivobook 14 (Snapdragon X) एक लाइट वेट , AI फीचर्स के साथ Windows 11 लैपटॉप है, वो यूज़र्स जिन्हें अपग्रेडेशन का इंतज़ार था वो इसकी ओर बढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Samsung स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में गिरावट जारी, क्या वजह है कारोबार में मंदी?