---Advertisement---

Asus Vivobook S14 (2025) और Vivobook 14 (2025) भारत में लॉन्च: Ryzen AI प्रोसेसर और दमदार फीचर्स के साथ एंट्री!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
ASUS VIVOBBOK S14 INDIA LAUNCH

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Asus ने भारत में अपने Vivobook सीरीज़ के नए लैपटॉप्स लॉन्च कर दिए हैं। इनमें Vivobook S14 (2025) और Vivobook 14 (2025) शामिल हैं। ये AMD के नए Ryzen AI प्रोसेसर, बेहतर डिस्प्ले और AI फीचर्स के साथ मार्केट में उतारे गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने Vivobook 15 (2025) और Vivobook 14 (X1407CA) को भी भारत में रिफ्रेश्ड Intel 13th Gen प्रोसेसर के साथ पेश किया है।

Vivobook सीरीज़ 2025 लैपटॉप्स में खासतौर पर AI-सपोर्टेड प्रोसेसर और लेटेस्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं। इस सीरीज़ में Vivobook S14 (2025) आता है, जिसमे Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर मिलेगा। OLED डिस्प्ले और 70Wh बैटरी के साथ बेहतर परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ देता है।

ASUS VIVOBOOK S14 2025

वहीं, Vivobook 14 (2025) को Ryzen AI 5 330 या AI 7 350 प्रोसेसर वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें IPS डिस्प्ले और 42Wh बैटरी दी गई है।

दोनों ही मॉडल्स में Windows 11 Home, Wi-Fi 6, Copilot Key और AI NPU सपोर्ट मौजूद है। ये लैपटॉप्स अब Amazon और Asus की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदे जा सकते हैं।

क़ीमत और उपलब्धता

क़ीमत की बात करें तो नया Asus Vivobook S14 (2025) ₹75,990 में मिलेगा, जिसमें 512GB स्टोरेज और Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, Vivobook 14 (2025) दो वेरिएंट्स में आता है। Ryzen AI 5 330 वेरिएंट की कीमत ₹65,990 रखी गई है, जबकि Ryzen AI 7 350 वेरिएंट ₹69,990 में उपलब्ध होगा।

इसके अलावा, Vivobook 15 (2025) की शुरुआती कीमत ₹70,990 है और Vivobook 14 (X1407CA) का बेस मॉडल ₹42,990 से शुरू होता है।

Asus Vivobook स्पेसिफिकेशंस

फीचरVivobook S14 (2025)Vivobook 14 (2025)
प्रोसेसरAMD Ryzen AI 7 350AMD Ryzen AI 5 330 / AI 7 350
GPURadeon GPU + XDNA NPU (50 TOPS तक)Radeon GPU + XDNA NPU
डिस्प्ले14-इंच FHD+ OLED, 95% DCI-P314-इंच FHD+ IPS, 60Hz, 45% NTSC
RAM16GB (अपग्रेडेबल 32GB तक)16GB DDR5 (SO-DIMM स्लॉट के साथ)
स्टोरेज1TB PCIe 4.0 SSD तक512GB PCIe 4.0 SSD
बैटरी70Wh, 65W फास्ट चार्जिंग42Wh, 65W फास्ट चार्जिंग
कैमराFHD IR कैमरा + Windows Studio EffectsFHD IR कैमरा + Privacy Shutter
पोर्ट्स2× USB-A, 2× USB-C, HDMI 2.1, हेडफोन जैक2× USB-A, 2× USB-C, HDMI 1.4, हेडफोन जैक
वज़न1.4 किग्रा1.46 किग्रा
कलर ऑप्शनCool Silver, Matte GrayQuiet Blue

इनमें पहले से इंस्टॉल किया हुआ Windows 11 Home दिया गया है। इसके साथ ही lifetime MS Office Home 2024 और 1 साल की वैधता के साथ Mocrosoft 365 Basic भी शामिल है।

खास बात है कि Asus लैपटॉप्स में AI असिस्टेंट के डायरेक्ट एक्सेस के लिए Copilot Key दिया गया है। इसके अलावा, तेज और स्थिर इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 सपोर्ट भी मौजूद है।

Asus ने अपने नए Vivobook S14 (2025) और Vivobook 14 (2025) को इस तरह डिजाइन किया है कि ये मिड-हाई रेंज लैपटॉप मार्केट में अच्छे विकल्प साबित हों। अगर आप स्टूडेंट हैं या प्रोफेशनल या फिर क्रिएटिव यूज़र सभी की जरूरतों को ध्यान में रखकर कंपनी ने इसे अच्छे पैकेज के तौर पर पेश किया है।

यह भी पढ़ें : Google का नया नियम आया सामने, एंड्राइड ऐप डेवेलपर्स को अब करना होगा Identity Verification!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment