---Advertisement---

Honor MagicPad 3 और MagicBook Art 14 ने इंटरनेशनल मार्केट में मारी पावरफुल एंट्री, मिलेगा शानदार प्रोसेसर और बैटरी!

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
honor magic pad 3 and laptop artbook launched

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Honor ने लंदन में आयोजित एक इवेंट में अपने लेटेस्ट डिवाइस Honor MagicPad 3 और MagicBook Art 14 2025 को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इनके साथ Honor Magic V5 भी पेश किया गया।

MagicPad 3 एक पावरफुल टैबलेट के रूप में लांच किया गया है, जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 SoC, 165Hz डिस्प्ले और बड़ा बैटरी पैक मिलेगा। वहीं MagicBook Art 14 2025 एक प्रीमियम लैपटॉप के तौर पर उतारा गया है जो Intel Core Ultra 7 चिप और OLED डिस्प्ले के साथ आता है। आइए आपको विस्तार में बताते हैं क्या कुछ होगा खास….

MagicPad 3 – हाई-परफॉर्मेंस टैबलेट स्पेसिफिकेशंस

honor pad 3

डिस्प्ले

Honor ने अपने नए MagicPad 3 को एक दमदार टैबलेट के तौर पर मार्केट में उतारा गया है। इसमें 13.3 इंच का बड़ा 3.2K LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 700 nits ब्राइटनेस के साथ आता है। ज़बरदस्त रीफ्रेश रेट और हाई निट्स ब्राइटनेस यूज़र्स को गेमिंग और मल्टीमीडिया दोनों ही में शानदार अनुभव प्रदान करेगा।

प्रोसेसर और स्टोरेज

टैबलेट में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसे 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

बैटरी परफॉरमेंस और कैमरा

बैटरी की बात करें तो इसमें 12,450mAh की हाई-परफॉरमेंस सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप में 13MP + 2MP डुअल रियर कैमरा और 9MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।

सॉफ्टवेर और कनेक्टिविटी ऑप्शंस

टैबलेट Android 15 आधारित MagicOS 9 पर चलता है। इसमें 8 स्पीकर का साउंड सिस्टम, Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 सपोर्ट भी मिलता है। इसमें बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए Vapor Chamber कूलिंग सिस्टम दिया गया है। खास बात है कि यह टैबलेट Magic Pencil 3 को भी सपोर्ट करता है।

क़ीमत और रंग विकल्प

कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत £599 रखी है। वही कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह ग्रे और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।

फीचरस्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले13.3-इंच LCD, 3.2K, 165Hz, 700 nits
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3
रैम/स्टोरेज16GB + 512GB
बैटरी12,450mAh, 66W चार्जिंग
कैमरा13MP + 2MP (रियर), 9MP (फ्रंट)
ओएसAndroid 15 (MagicOS 9)
ऑडियो8 स्पीकर्स
कनेक्टिविटीWi-Fi 7, Bluetooth 5.4
वजन/मोटाई595g, 5.79mm
प्राइस£599 (ग्रे, व्हाइट)

Honor MagicBook Art 14 2025 – प्रीमियम लैपटॉप स्पेसिफ़िकेशंस

honor magic book art

डिस्प्ले

Honor ने टैबलेट के साथ-साथ नया MagicBook Art 14 2025 लैपटॉप भी लॉन्च किया है। यह डिवाइस प्रीमियम कैटेगरी में आता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 14.6 इंच का 3.1K OLED टच डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ बहुत शानदार विजुअल देता है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

परफॉर्मेंस के लिए इसमें Intel Core Ultra 7 255H प्रोसेसर, 32GB RAM और 1TB SSD स्टोरेज दिया गया है।

बैटरी और कैमरा

लैपटॉप में 60Wh बैटरी लगी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिज़ाइन की बात करें तो इसमें बैकलिट कीबोर्ड, बड़ा ट्रैकपैड और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा इसमें Hidden Magnetic Camera, 6 स्पीकर्स और 3 माइक्रोफोन मौजूद हैं, जो वीडियो कॉलिंग और कंटेंट क्रिएशन को और आसान बनाएँगे।

कनेक्टिविटी और डिज़ाइन

कनेक्टिविटी के लिए यह लैपटॉप काफी एडवांस्ड है। इसमें HDMI 2.1, Thunderbolt 4, USB-C, USB-A, NFC और Wi-Fi 7 सपोर्ट दिया गया है। डिज़ाइन अल्ट्रा-थिन है, जिसका वजन केवल 1.03kg और मोटाई 11.5mm है।

कीमत और रंग विकल्प

कंपनी ने इसे UK में £1,499 और यूरोप में €1,699 की कीमत पर पेश किया है। यह तीन रंगों: एमराल्ड ग्रीन, मोचा ब्राउन और सनराइज वाइट में आता है।

फीचरस्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले14.6-इंच OLED, 3.1K, 120Hz, 1600 nits
प्रोसेसरIntel Core Ultra 7 255H
रैम/स्टोरेज32GB + 1TB SSD
बैटरी60Wh, फास्ट चार्जिंग
कैमराHidden Magnetic Camera
ऑडियो6 स्पीकर्स + 3 माइक
सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट स्कैनर
कनेक्टिविटीHDMI 2.1, Thunderbolt 4, USB-C, USB-A, Wi-Fi 7, NFC
वजन/मोटाई1.03kg, 11.5mm
प्राइस£1,499 (UK), €1,699 (Europe)
कलरEmerald Green, Mocha Brown, Sunrise White

Honor ने अपने MagicPad 3 टैबलेट और MagicBook Art 14 2025 लैपटॉप के साथ साफ कर दिया है कि वह प्रीमियम डिवाइस सेगमेंट में बड़ी कंपनियाँ जैसे Apple और Samsung को सीधे-सीधे टक्कर दे सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये नए प्रोडक्ट्स बाज़ार में किस तरह के बदलाव लेकर आते हैं।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A17: भारत में लॉन्च हुआ सस्ता स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment