अगर आप नया लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए सही हो सकता है। Amazon पर HP के कई पॉपुलर लैपटॉप्स की कीमतों में भारी कटौती देखने को मिल रही है। इस प्राइस ड्रॉप में स्टूडेंट्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स और गेमिंग यूज़र्स, सभी के लिए शानदार विकल्प मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम आपको HP के तीन बेस्ट लैपटॉप मॉडल्स के बारे में बता रहे है…
1) HP OmniBook 5 OLED: प्रीमियम AI-Ready लैपटॉप

Amazon ऑफर में इकाई क़ीमत लगभग ₹85,000 से ₹95,000 के बीच है।
HP OmniBook 5 OLED उन यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है जो प्रीमियम लुक, शानदार डिस्प्ले और फ्यूचर-रेडी परफॉर्मेंस चाहते हैं। इसमें 14 इंच का 2K OLED डिस्प्ले मिलता है, जो कलर और ब्राइटनेस के मामले में काफी बेहतर है। Snapdragon X प्रोसेसर के साथ यह लैपटॉप AI-बेस्ड फीचर्स और मल्टीटास्किंग में स्मूद परफॉर्म करता है। हल्का वज़न और बड़ी स्टोरेज इसे ऑफिस वर्क और कंटेंट कंजम्पशन के लिए एक मजबूत विकल्प बनाते हैं।
2) HP Pavilion x360: स्टडी और हाइब्रिड वर्क के लिए बेस्ट

Amazon ऑफर में आपको यह लैपटॉप लगभग ₹65,000 से ₹75,000 के बीच मौजूद है।
HP Pavilion x360 एक 2-इन-1 कन्वर्टिबल लैपटॉप है, जिसे लैपटॉप और टैबलेट दोनों की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका 14 इंच फुल HD टचस्क्रीन डिस्प्ले और 360-डिग्री हिंज ऑनलाइन क्लास, मीटिंग और प्रेजेंटेशन के लिए काफी उपयोगी है। Intel Core i5 प्रोसेसर और 16GB RAM के साथ यह डेली टास्क और मल्टीटास्किंग को आसानी से संभाल लेता है। जो यूज़र्स फ्लेक्सिबिलिटी चाहते हैं, उनके लिए यह एक बढ़िया चॉइस है।
3) HP Victus (RTX 3050): गेमिंग और परफॉर्मेंस का दमदार कॉम्बो
Amazon ऑफर में आप इसे लगभग ₹70,000 से ₹80,000 के बीच खरीद सकते हैं।
HP Victus खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो गेमिंग के साथ-साथ हैवी परफॉर्मेंस भी चाहते हैं। इसमें 15.6-इंच का FHD डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। Intel Core i5 H-सीरीज़ प्रोसेसर और NVIDIA RTX 3050 ग्राफिक्स कार्ड के साथ यह लैपटॉप गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और हाई-परफॉर्मेंस टास्क के लिए बेहतरीन है। हालांकि बैटरी एवरेज है, लेकिन पावर के मामले में यह पैसा वसूल डील साबित होती है।
मेरी राय
अगर आप प्रीमियम और AI रेडी लैपटॉप चाहते हैं तो HP OmniBook 5 OLED सबसे अच्छा विकल्प है। स्टडी और टचस्क्रीन के साथ मल्टी-यूज़ के लिए HP Pavilion x360 सही रहेगा, जबकि गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस के लिए HP Victus एक दमदार चॉइस है। मौजूदा Amazon ऑफर्स में ये तीनों लैपटॉप यूज़र्स के लिए अच्छी वैल्यू डील साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Lenovo का बड़ा ऑफर: 24″ ऑल-इन-वन डेस्कटॉप आधी कीमत में














