---Advertisement---

HP Omen 16 (2025) Gaming Laptop भारत में लॉन्च: 240Hz Display और RTX 5070 Ti GPU के साथ

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
HP OMEN 16 GAMING LAPTOP

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग लैपटॉप के सेगमेंट में HP ने अपना नया HP Omen 16 (2025) भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें 240Hz QHD का शानदार डिस्प्ले, लेटेस्ट Intel/AMD प्रोसेसर और RTX 5070 Ti GPU दिया गया है। इसके अलावा इसमें नया Tempest Cooling सिस्टम और फास्ट चार्जिंग बैटरी भी मिलेगी।

HP Omen 16 (2025) कीमत

भारत में HP Omen 16 (2025) की शुरुआती कीमत ₹1,29,999 (लगभग $1,560) रखी गई है। यह लैपटॉप HP World और HP Online Store के अलावा Amazon, Croma, Reliance Digital जैसे प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसे केवल Shadow Black कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जो इसे एक प्रीमियम और प्रोफेशनल लुक दे रहा है।

फीचर्स

HP Omen 16 (2025) में 16 इंच का QHD डिस्प्ले दिया गया है जो 240Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसमें लेटेस्ट Intel Core Ultra या AMD Ryzen AI प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce RTX 5070 Ti GPU (12GB VRAM) मिलता है। यह हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग को और भी स्मूद बनाएगा। बैटरी की बात करें तो इसमें 83Wh बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है।

HP OMEN 16 GAMING LAPTOPS

हीट मैनेजमेंट के लिए इसमें नई Tempest Cooling Technology और फैन क्लीनिंग फीचर मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और स्ट्रीमिंग के लिए इसमें नॉइज़ रिडक्शन फीचर के साथ फुल-HD वेबकैम है।

इसके अलावा, गेमर्स को ध्यान में रखते हुए इसमें पर-की RGB कीबोर्ड दिया गया है, जिसे Light Studio के ज़रिए कस्टमाइज किया जा सकता है।

HP Omen 16 (2025) स्पेसिफ़िकेशंस

फीचरविवरण
डिस्प्ले16-इंच QHD (1600×2560), 240Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस, 3ms रिस्पॉन्स टाइम
प्रोसेसरIntel Core Ultra / AMD Ryzen AI
ग्राफिक्स (GPU)Nvidia GeForce RTX 5070 Ti (12GB VRAM)
रैम और स्टोरेज32GB तक DDR5 रैम, 1TB SSD (अनुमानित)
कूलिंगटेम्पेस्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी + रिवर्स फैन क्लीनिंग
वेबकैमफुल-HD वेबकैम + नॉइज़ रिडक्शन फीचर
ऑडियोडुअल स्पीकर विद B&O ऑडियो
बैटरी83Wh बैटरी, फास्ट चार्जिंग (0-50% सिर्फ 30 मिनट में)
ऑपरेटिंग सिस्टमWindows 11
रंगशैडो ब्लैक

HP Omen 16 (2025) गेमिंग लैपटॉप प्रोफेशनल गेमर्स और हाई-एंड क्रिएटिव यूजर्स के लिए परफेक्ट पैकेज के तौर पर पेश किया गया है। इसमें मौजूद 240Hz स्मूद गेमप्ले QHD डिस्प्ले और पॉवरफुल RTX 5070 Ti GPU गेमिंग दुनिया में बड़े बदलाव लाएंगे। इसका नया कूलिंग सिस्टम और फास्ट चार्जिंग इसे लंबे गेमिंग सेशन्स के लिए और भी बेहतरीन बनाता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Tab S10 Lite: नया कलर और फुल स्पेसिफिकेशन्स लीक!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment