---Advertisement---

iPad Pro 2025 भारत में लॉन्च: M5 चिप, 13 इंच OLED डिस्प्ले और नई खूबियां!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
iPad Pro 2025 Launched in India इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple ने भारत में अपनी नया iPad Pro 2025 लॉन्च कर दिया है, जो M5 चिप पर चलता है। यह नया फ्लैगशिप टैबलेट 11 इंच और 13 इंच मॉडल में उपलब्ध होगा। इसकी सेल 22 अक्टूबर से शुरू होगी। Apple ने इसके साथ ही नया Macbook Pro 2025 भी पेश किया है। तो चलिए लॉन्च से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं…..

iPad Pro 2025 की कीमत और उपलब्धता

Apple का नया iPad Pro 2025 भारत में 22 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। 11 इंच Wi-Fi मॉडल की कीमत ₹99,990 है, जबकि Wi-Fi+Cellular वर्ज़न ₹1,19,900 में मिलेगा। 13 इंच मॉडल Wi-Fi के लिए ₹1,29,900 और Wi-Fi+Cellular के लिए ₹1,49,900 में उपलब्ध होगा।

यह टैबलेट 256GB, 512GB, 1TB और 2TB स्टोरेज विकल्पों में आएगा और दो रंगों में उपलब्ध होगा: स्पेस ब्लैक और सिल्वर। नए iPad Pro को Apple की वेबसाइट, ऑफलाइन Apple स्टोर और अन्य रिटेलर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

iPad Pro 2025 की स्पेसिफिकेशन्स

नए iPad Pro 2025 में Apple की M5 चिप, 10-core GPU और 16-core Neural Engine दिया गया है, जो 16GB तक की RAM के साथ आती है।

256GB और 512GB मॉडल में 9-core CPU है, जबकि 1TB और 2TB मॉडल में 10-core CPU मौजूद है।

डिस्प्ले की बात करें तो 11 इंच और 13 इंच Ultra Retina XDR OLED स्क्रीन के साथ 120Hz ProMotion और 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।

iPad Pro Launch

वीडियो और AI परफॉर्मेंस के मामले में यह टैबलेट पेशेवरों के लिए शानदार है। Octane X में 3D रेंडरिंग 1.5 गुना तेज, Final Cut Pro में वीडियो ट्रांसकोड 1.2 गुना तेज, Draw Things में AI इमेज जनरेशन 2 गुना तेज और DaVinci Resolve में AI वीडियो अपस्केलिंग 2.3 गुना तेज है।

कनेक्टिविटी के लिए iPad Pro 2025 में Wi-Fi 7, Bluetooth 6, C1X सेलुलर मोडेम और N1 वायरलेस चिप दिया गया है। कैमरे की बात करें तो रियर में 12MP f/1.8 कैमरा है जो 5x डिजिटल ज़ूम और 4K@60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। फ्रंट में 12MP Center Stage कैमरा है जो 1080p@60fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

बैटरी 31.29Wh की है, जो लगभग 10 घंटे वेब ब्राउज़िंग या वीडियो देखने का समय देती है। 50% चार्जिंग लगभग 30 मिनट में पूरी होती है, शर्ट यह है कि आप Apple का 70W USB-C पावर एडॉप्टर इस्तेमाल करें। 11 इंच मॉडल के डायमेंशन्स 249.7×177.5×5.3mm और वजन 444g है। वहीं 13 इंच मॉडल 281.6×215.5×5.1mm और 579g वजन का है।

लेखक की राय

Apple का नया iPad Pro 2025, M5 चिप के साथ, पुराने M4 मॉडल की तुलना में सच में काफी बेहतर है। इसका AI और वीडियो और इमेज प्रोसेसिंग का प्रदर्शन बहुत तेज़ है। नई GPU तकनीक की वजह से 3D ग्राफिक्स और रेंडरिंग पहले से ज्यादा रियलिस्टिक और स्मूथ दिखते हैं। मल्टीटास्किंग अब आसान हो गई है, और स्टोरेज मैनेजमेंट भी बेहतर है, जिससे प्रोफेशनल्स और क्रिएटिव यूज़र्स के लिए यह उपयोगी है। बैटरी भी पहले से लंबी चलती है और फास्ट चार्जिंग के अपडेट से इसे जल्दी चार्ज करना भी आसान हो गया है।

सीधे शब्दों में कहें, तो इसे इस्तेमाल करते समय आपको साफ और स्मूथ परफॉर्मेंस का अनुभव मिलेगा, जो हर तरह के काम में मदद करता है।

यह भी पढ़ें : WhatsApp पर आने वाला नया फीचर, अब किसी खास का स्टेटस मिस नहीं होगा!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment