---Advertisement---

Lenovo LOQ का नया धमाका: 14th Gen Intel i7 और Nvidia RTX 5060 के साथ इंडिया में आग! जानिए पूरी डिटेल!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
LENOVO LOQ

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Lenovo ने भारत में अपने LOQ गेमिंग लैपटॉप्स को रिफ्रेश कर दिया है। नए मॉडल्स में अब 14वीं जनरेशन Intel Core i7 प्रोसेसर, Nvidia GeForce RTX 5060 GPU और Lenovo के LA1 AI चिपसेट के साथ दमदार फीचर्स मिलेंगे। जो गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस काम के लिए परफेक्ट हैं।

इसमें 15.6 इंच की WQHD डिस्प्ले और 165Hz का हाई रिफ्रेश रेट है। परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन के लिए Lenovo का खास LA1 AI चिपसेट है।

बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए Lenovo LOQ में Hyperchamber कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह 4-सेल 60Wh बैटरी और 245W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध है।

Lenovo LOQ के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर

इसमें 32GB RAM और 1TB SSD तक की कॉन्फ़िगरेशन है। 14th Gen Intel Core i7 के 14700HX प्रोसेसर से शानदार परफॉर्मेंस मिलेगी। Nvidia GeForce RTX 5060 GPU के साथ ज़बरदस्त ग्राफिक्स मौजूद है साथ ही RTX 5050 विकल्प भी उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
प्रोसेसरIntel Core i5-13450HX / i7-13650HX / i7-14700HX (14वीं जनरेशन)
ग्राफिक्स कार्ड (GPU)Nvidia GeForce RTX 5050 / RTX 5060 (8GB GDDR7 VRAM)
रैम16GB या 32GB
स्टोरेज512GB या 1TB SSD
डिस्प्ले15.6 इंच WQHD (2560×1440), 165Hz रिफ्रेश रेट, 350 निट्स ब्राइटनेस
कैमरा5 मेगापिक्सल वेबकैम, डुअल माइक्रोफोन
कूलिंग सिस्टमHyperchamber टेक्नोलॉजी
बैटरी4-सेल 60Wh, 245W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कनेक्टिविटीWi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3
कीबोर्डफुल-साइज़ गेमिंग कीबोर्ड, RGB लाइटिंग विकल्प

कूलिंग और AI टेक्नोलॉजी

Hyperchamber कूलिंग सिस्टम लंबे समय तक गेमिंग लैपटॉप्स में बेहतर परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। इस तकनीक से लैपटॉप ठंडा रहता है। वही Lenovo का LA1 AI चिपसेट परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन में मदद करता है।

शानदार डिस्प्ले और कनेक्टिविटी

रिफ्रेश्ड वर्जन में 15.6 इंच का WQHD (2560×1440) डिस्प्ले 350 निट्स ब्राइटनेस के साथ मिलेगा। रिफ्रेश रेट की बात करे तो इसमें 165Hz का बढ़िया रिफ्रेश रेट है। कनेक्टिविटी के लिए यूजर्स के पास Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.3 का विकल्प मौजूद है।

LENOVO LOQ REFRESHED VERSION

क़ीमत और उपलब्धता

Lenovo LOQ (15IRX10) लैपटॉप भारत में 13वीं जनरेशन Intel Core i5-13450HX प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 5050 GPU वाला मॉडल ₹99,023 से शुरू होता है। 13वीं जनरेशन Core i7-13650HX प्रोसेसर वाला मॉडल ₹1,03,877 से उपलब्ध है।

14वीं जनरेशन Core i7-14700HX प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce RTX 5060 GPU वाला मॉडल कम से कम ₹1,23,798 की कीमत में उपलब्ध है। ये सभी मॉडल और कस्टमाइज़ेशन विकल्प Lenovo इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Lenovo LOQ 15IRX10 भारत में गेमिंग लैपटॉप के लिहाज से एक जबरदस्त विकल्प साबित हो सकता है। इसका पावरफुल प्रोसेसिंग सिस्टम, हाई फ्रेश रेट डिस्प्ले और AI-ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस गेमर्स और प्रोफेशनल्स दोनों को अपनी ओर खींचता है।

यह भी पढ़ें : iPhone 17 की लॉन्च डेट और iPhone 17 Air के फीचर्स हुए लीक!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment