---Advertisement---

Lenovo ThinkPad P-Series 2025: नए AI पावर्ड लैपटॉप्स लॉन्च!

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
Lenovo ThinkPad P-Series 2025

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Lenovo ने IFA Berlin 2025 में अपनी Lenovo ThinkPad P-Series 2025 AI PC लाइनअप को एक्सपैंड करते हुए कई नए लैपटॉप्स पेश किए। इनमें ThinkPad P1 Gen 8, ThinkPad P16v Gen 3, ThinkPad P16s i Gen 4, और ThinkPad P14s i Gen 6 शामिल हैं।

सभी मॉडल्स को Intel Core Ultra Series 2 प्रोसेसर और Nvidia RTX Pro GPUs के साथ उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि ये प्रोफेशनल्स से लेकर क्रिएटर्स और बिज़नेस सॉल्यूशंस के लिए टॉप-लेवल परफॉर्मेंस देंगे। इसके अलावा, कंपनी ने ThinkPad X9 Aura Edition का White Colour Variant भी पेश किया। आइए पूरी जानकारी विस्तार से समझाते हैं….

Lenovo ThinkPad P-Series 2025 लॉन्च

Lenovo ने IFA 2025 में पेश की गई अपनी नई Lenovo ThinkPad P-Series 2025 लाइनअप को एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इन सभी लैपटॉप्स में Intel Core Ultra Series 2 प्रोसेसर दिए गए हैं, जो AI टास्क्स और हैवी मल्टीटास्किंग के लिए बनाए गए हैं। साथ ही इनमें Nvidia RTX Pro Blackwell Generation GPU का सपोर्ट है, जिससे ग्राफिक्स और क्रिएटिव वर्क जैसे वीडियो एडिटिंग, 3D मॉडलिंग और रेंडरिंग आदि काम आसानी से हो जाएँगे।

कनेक्टिविटी के मामले में भी Lenovo ThinkPad P-Series 2025 लैपटॉप्स अप टू-डेट हैं। इनमें हाई-स्पीड इंटरनेट और डिवाइस कनेक्शन के लिए Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 जैसे लेटेस्ट स्टैंडर्ड्स दिए गए हैं। डिस्प्ले की ओर बढ़ें तो, इन लैपटॉप्स में 16 इंच तक OLED स्क्रीन मिलती है, जिसमें हाई रेज़ॉल्यूशन, 100% DCI-P3 कलर कवरेज और एंटी-ग्लेयर टेक्नोलॉजी दी गई है। इस सेटअप से क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए विजुअल एक्सपीरियंस प्रीमियम बनेगा।

सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए Lenovo ने इसमें ThinkPad Webcam Privacy Shutter और Human Presence Detection फीचर दिया है। कीमत के लिहाज़ से, Lenovo ThinkPad P-Series 2025 सीरीज़ €1,569 (लगभग ₹1,62,000) से शुरू होकर हाई-एंड मॉडल्स के लिए €2,959 (लगभग ₹3,05,000) तक जाती है।

image 40

Lenovo ThinkPad P1 Gen 8 और P16v Gen 3 स्पेसिफिकेशंस

फीचरThinkPad P1 Gen 8ThinkPad P16v Gen 3
प्रोसेसरIntel Core Ultra Series 2 H-SeriesIntel Core Ultra Series 2 H-Series
GPUNvidia RTX Pro 2000 BlackwellNvidia RTX Pro 2000 Blackwell
डिस्प्ले16” 3.2K OLED, 120Hz VRR, 600 nits16” WQUXGA OLED, 400 nits
RAMअप टू 96GBअप टू 96GB
स्टोरेजअप टू 8TB PCIe Gen5 NVMe SSDअप टू 4TB PCIe Gen5 NVMe SSD
कनेक्टिविटीWi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFCWi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC
पोर्ट्सUSB-A, USB-C (Thunderbolt 4/5), HDMI 2.1, SD 7.0, 3.5mmवही + RJ-45 Ethernet, Smart Card Reader
कैमरा5MP RGB + IR कैमरा, Privacy Shutter5MP RGB + IR कैमरा, Privacy Shutter
बैटरी90Wh, 140W USB-C PD Adapter90Wh, 140W USB-C PD Adapter

Lenovo ThinkPad P16s i Gen 4 और P14s i Gen 6 स्पेसिफिकेशंस

फीचरThinkPad P16s i Gen 4ThinkPad P14s i Gen 6
प्रोसेसरIntel Core Ultra Series 2 H-SeriesIntel Core Ultra Series 2 H-Series
GPUNvidia RTX Pro 1000 BlackwellNvidia RTX Pro 1000 Blackwell
RAMअप टू 48GBअप टू 48GB
स्टोरेजअप टू 2TB PCIe Gen5 NVMe SSDअप टू 2TB PCIe Gen5 NVMe SSD
डिस्प्ले16” WQUXGA OLED14.5” 3K IPS, 500 nits
कनेक्टिविटीWi-Fi 7, Bluetooth 5.4, RJ-45, Nano-SIM slotWi-Fi 7, Bluetooth 5.4, RJ-45
बैटरी75Wh, 100W Slim USB-C Adapter75Wh, 100W Slim USB-C Adapter

Lenovo ThinkPad P-Series 2025: प्राइस और अवेलेबिलिटी

IFA 2025 में कंपनी ने अपनी नई Lenovo ThinkPad P-Series 2025 की प्राइस और उपलब्धता से संबंधित जानकारी भी साफ़ कर दी है। बता दें, कंपनी ने चार मॉडल पेश किए हैं, जिनकी कीमतें उनकी परफॉर्मेंस और कॉन्फ़िग्रेशन के हिसाब से अलग-अलग रखी गई हैं।

ThinkPad P16v Gen 3 की शुरुआती कीमत €1,939 (लगभग ₹2 लाख) है। कंपनी ने इस मॉडल को प्रोफेशनल और बिज़नेस लेवल के काम के लिए एक बैलेंस्ड ऑप्शन के तौर पर लॉन्च किया है। इसके बाद ThinkPad P16s i Gen 4 को €1,599 लगभग ₹1,65,000 और ThinkPad P14s i Gen 6 को €1,569 लगभग ₹1,62,000 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। जिन्हें कम बजट में भी हाई-परफॉर्मेंस AI पावर्ड लैपटॉप चाहिए, ये मॉडल उन यूज़र्स के लिए हैं।

सबसे प्रीमियम मॉडल ThinkPad P1 Gen 8 है, जिसकी कीमत €2,959 (लगभग ₹3,05,000) से शुरू होती है। बता दें कि यह अक्टूबर में उपलब्ध होगा और इसमें अप टू 8TB SSD स्टोरेज, 16 इंच 3.2K OLED डिस्प्ले और अल्ट्रा-पावर्ड GPU का ऑप्शन मिलेगा।

Lenovo ThinkPad P-Series 2025 अलग-अलग जरूरतों वाले प्रोफेशनल्स और कंपनियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जहाँ यूज़र्स अपने बजट और परफॉर्मेंस के हिसाब से मॉडल्स को चुन सकते हैं।

IFA 2025 में Lenovo ने यह साफ़ कर दिया है कि भविष्य के AI PCs अब और भी स्मार्ट और प्रोडक्टिविटी-फोकस्ड देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: अब iPhone पर भी Adobe Premiere App, कर पाएंगे डेस्कटॉप जैसी AI एडिट!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment