---Advertisement---

Lenovo Xiaoxin सीरीज़ में तीन नए टैबलेट लॉन्च, जानें खासियतें!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
lenovo xiaoxin

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Lenovo ने हाल ही में चीन में Xiaoxin Tablet Pro GT, Xiaoxin Tablet 12.1 और Xiaoxin Tablet 11 5G लॉन्च कर दिए हैं। इनमें सबसे पावरफुल Pro GT मॉडल है, जो Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, 144Hz डिस्प्ले और AI फीचर्स के साथ आता है। आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

lenovo xiaoxin tablet pro gt

Lenovo Xiaoxin Tablet Pro GT की दमदार परफॉर्मेंस

इसमें Snapdragon 8 Gen 3 SoC का हाई परफॉरमेंस प्रोसेसर, LPDDR5X  RAM और UFS 4.0 स्टोरेज उपलब्ध है। इसमें 11.1-इंच OLED डिस्प्ले 144Hz के शानदार रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। साथ ही यह AI Magic Pen और Tianxi AI एजेंट सपोर्ट के साथ आया है।

lenovo xiaoxin taBLET 12.1

Lenovo Xiaoxin Tablet 12.1 की बड़ी स्क्रीन और मिड-रेंज पावर

इसमें MediaTek Dimensity 6400 SoC का प्रोसेसर, 12.1-इंच बड़ा डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। 10,200mAh की बड़ी बैटरी 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आती है। यह 45W चार्जिंग के साथ उपलब्ध है।

LENOVO XIAOXIN 11 5G

Lenovo Xiaoxin Tablet 11 5G की स्पीड और कनेक्टिविटी

इसमें MediaTek Dimensity 6300 SoC का प्रोसेसर, 11.1-इंच डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इसका हल्का डिज़ाइन 5G सपोर्ट और 7,040mAh बैटरी के साथ आता है।

बताते चले कि सभी टैबलेट्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के स्मार्ट फीचर्स और Tianxi AI एजेंट मौजूद है। यह सारे टैबलेट्स Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट और TÜV Rheinland Eye Protection सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च किए गए हैं।

स्पेसिफ़िकेशंस

फीचरPro GTTablet 12.1Tablet 11 5G
डिस्प्ले11.1” OLED, 3200×2000, 144Hz12.1” LCD, 2560×1600, 90Hz11.1” LCD, 2560×1600, 90Hz
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3MediaTek Dimensity 6400MediaTek Dimensity 6300
RAM8GB/12GB LPDDR5X8GB/12GB8GB
स्टोरेज128GB/256GB UFS 4.0128GB/256GB + microSD256GB
बैटरी8,860mAh, 68W चार्ज10,200mAh, 45W चार्ज7,040mAh
वजन~458g~530g
खास फीचर्सAI Magic Pen, Gorilla Glass 7i, Dolby Vision AtmosMetal Body, Dolby Atmos, Screen Sharing5G सपोर्ट, AI Companion
कीमत₹23,135 से₹15,838 से₹20,716

कीमत और उपलब्धता

Pro GT की क़ीमत CNY 1,899 (₹23,135) से शुरू है इसमें कुल 4 स्टोरेज वेरिएंट हैं। Tablet 12.1 की चीन में क़ीमत CNY 1,299 (₹15,838) से शुरू है। वही Tablet 11 5G की बात करें तो यह CNY 1,699 (भारतीय क़ीमत ₹20,716) है। बता दें कि फ़िलहाल ये केवल चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ग्राहकों को ये Lenovo स्टोर और JD.com पर उपलब्ध मिलेगा।

कुल मिलाकर Lenovo ने Xiaoxin सीरीज में तीन अलग-अलग सेगमेंट के लिए टैबलेट्स पेश किए हैं। जिसमे Pro GT का विकल्प हाई-एंड यूज़र्स और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए और Tablet 12.1 बड़े स्क्रीन चाहने वालों के लिए उपलब्ध है। Tablet 11 5G उन यूज़र्स के लिए बढ़िया विकल्प है जो चलते-फिरते कनेक्टिविटी चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : 4K Panasonic ShinobiPro Mini LED TV सीरीज लॉन्च, शामिल हुए 21 नए मॉडल्स!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment