---Advertisement---

Moto Book 60 Pro: दमदार Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर और 2.8K OLED डिस्प्ले वाला नया लैपटॉप भारत में लॉन्च

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Moto Book 60 Pro

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

आजकल लैपटॉप सिर्फ काम ही नहीं बल्कि क्रिएटिविटी, गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए भी इस्तेमाल हो रहे हैं। कम्पनियाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ नए-नए मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में Motorola ने भारत में अपना नया Moto Book 60 Pro लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप ने Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर, 14 इंच 2.8K OLED डिस्प्ले और AI फीचर्स के साथ एंट्री मारी है। खास बात यह है कि इसकी कीमत भी प्रीमियम लैपटॉप्स के मुकाबले काफ़ी अट्रैक्टिव रखी गई है।

Moto Book 60 Pro स्पेसिफ़िकेशंस

Moto Book 60 Pro में 14 इंच का 2.8K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले स्मूद विज़ुअल्स देने के साथ-साथ ब्राइटनेस और कलर क्वालिटी में भी शानदार है।

प्रोसेसर

यह लैपटॉप Intel Core Ultra 5 और Ultra 7 H सीरीज़ प्रोसेसर के साथ आता है, जिससे परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग दोनों ही स्मूद हैं।

रैम

रैम के लिए इसमें 16GB और 32GB DDR5 के विकल्प मिलते हैं, जबकि स्टोरेज 1TB SSD तक सपोर्ट करता है। इससे यूज़र्स को फास्ट बूट टाइम और बड़ी फाइल्स के लिए पर्याप्त स्पेस मिलता है।

स्पीकर्स

ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos स्टेरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जो प्रीमियम साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं।

मल्टी-डिवाइस फीचर्स

Moto Smart Connect फीचर इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक है, जिसकी मदद से Cross Control, Swipe to Stream और File Transfer जैसे मल्टी-डिवाइस फीचर्स मिलते हैं।

ड्यूरेबिलिटी

ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो यह लैपटॉप MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड स्टैंडर्ड्स को पूरा करता है, यानी यह झटकों और कठिन परिस्थितियों को सह सकता है।

बैटरी

पावर के लिए इसमें 60Wh बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यानी कम समय में चार्ज होकर लंबे समय तक चल सकती है।

image 34

Moto Book 60 Pro की कीमत और सेल डिटेल्स

भारत में Moto Book 60 Pro की शुरुआती कीमत ₹59,990 है, जिसमें Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर, 16GB RAM और 512GB SSD वाला वेरिएंट शामिल है।

Intel Core Ultra 7 वाला वेरिएंट, जिसमें 32GB RAM और 512GB SSD है, इसकी कीमत ₹75,990 रखी गई है।अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो इसके 1TB SSD वेरिएंट की कीमत ₹64,990 से शुरू होती है।

कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह Bronze Green और Wedgewood दो रंगों में उपलब्ध है। यह लैपटॉप भारत में Flipkart और Motorola India की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

डिस्प्ले और डिजाइन

Moto Book 60 Pro का 14 इंच 2.8K (2880×1800) OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,100nits पीक ब्राइटनेस देता है। यह आंखों की सेफ्टी को ध्यान में रखकर TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ बनाया गया है। डिज़ाइन हल्का और प्रीमियम फील वाला लगता है।

परफॉर्मेंस और फीचर्स

यह लैपटॉप Intel Core Ultra 5 225H और Ultra 7 225H प्रोसेसर के विकल्पों में आता है। Ultra 5 वेरिएंट में 16GB DDR5 RAM है जबकि Ultra 7 वेरिएंट में 32GB RAM दी गई है। स्टोरेज के लिए 1TB SSD तक का विकल्प मिलता है। स्मार्ट और फास्ट परफॉरमेंस के लिए इसमें AI फीचर्स और Windows 11 Home OS मौजूद है।

ऑडियो और कनेक्टिविटी

  • पोर्ट्स: 2×USB 3.2 Gen1, 2×USB-C Gen1 (Power Delivery 3.0 & DisplayPort 1.4), 1×HDMI 2.1, 1×3.5mm जैक, 1×microSD रीडर
  • Dolby Atmos स्टेरियो स्पीकर्स
  • Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4
फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले14-इंच 2.8K OLED, 120Hz, 500nits (टिपिकल), 1100nits (पीक)
प्रोसेसरIntel Core Ultra 5 225H / Ultra 7 225H
RAM16GB DDR5 (Ultra 5) / 32GB DDR5 (Ultra 7)
स्टोरेज512GB / 1TB SSD
ऑडियोDolby Atmos स्टेरियो स्पीकर्स
बैटरी60Wh, 65W फास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटीWi-Fi 7, Bluetooth 5.4
पोर्ट्स2×USB 3.2 Gen1, 2×USB-C Gen1, HDMI 2.1, microSD, 3.5mm जैक
सिक्योरिटीIR कैमरा (Windows Hello), प्राइवेसी शटर
वज़न1.39kg

Moto Book 60 Pro काफ़ी कॉम्पिटिटिव क़ीमत के चलते, MacBook और दूसरे प्रीमियम Windows लैपटॉप्स का मजबूत विकल्प बन सकता है। अगर आपको एक AI पावर्ड लैपटॉप, OLED डिस्प्ले और पावरफुल परफॉरमेंस के साथ चाहिए, तो इसे ज़रूर ऑप्शन में रखें।

यह भी पढ़ें : Acer TravelLite Essential Series लॉन्च: दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ भारत में एंट्री!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment