---Advertisement---

Moto Pad 60 Neo इंडिया लॉन्च डेट आई सामने, जानें शानदार फीचर्स

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
Moto Pad 60 Neo

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Motorola जल्द ही भारत में अपना नया टैबलेट Moto Pad 60 Neo लॉन्च करने वाला है। दरअसल कंपनी ने लॉन्च डेट और अहम फीचर्स की आधिकारिक घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि इस बार यह टैबलेट 5G सपोर्ट और हल्के पतले डिजाइन के साथ एंट्री मारेगा। इसमें बड़ी बैटरी और Dolby Atmos स्पीकर्स मिलेंगे। खास बात यह है कि इसके साथ बॉक्स में ही Moto Pen और फास्ट चार्जर दिया जाएगा।

Moto Pad 60 Neo कब होगा इंडिया में लॉन्च और कहाँ से खरीद सकते हैं?

यह इंडिया में 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। ख़रीदने के लिए यह Flipkart और Motorola की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध हो जाएगा। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको डुअल-टोन ग्रीन वैरिएंट मिलेगा।

Moto Pad 60 Neo फीचर्स

इसमें 11 इंच का 2.5K डिस्प्ले मिलेगा जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। साथ ही बॉक्स में Moto Pen मिलेगा। यह पेन लेवल प्रेशर के साथ लो-लेटेंसी और ब्लूटूथ ऑटो-कनेक्ट सपोर्ट के साथ आता है। टैबलेट में क्वाड स्पीकर्स विद Dolby Atmos मौजूद होगा। पॉवर के लिए 7,040mAh की बड़ी बैटरी, 68W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी। इसमें Dimensity 6300 SoC चिप के साथ 5G सपोर्ट उपलब्ध होगा।

इसके स्मार्ट कनेक्ट फीचर्स की ओर बढ़ें तो आपको Cross Control और File Transfer जैसे फीचर्स दिए जाएँगे। यह सिर्फ 6.9mm मोटाई और 490g वज़न के साथ सबसे पतला और हल्का 5G टैबलेट होगा।

क़ीमत को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की है। यह लॉन्च पर घोषित होगी। जानकारी के लिए बताते चलें कि Moto Pad 60 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹26,999 थी। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹28,999 थी।

Moto Pad 60 Neo Launch

Moto Pad 60 Neo Vs Pad 60 Pro

फीचरMoto Pad 60 NeoMoto Pad 60 Pro
डिस्प्ले11-इंच 2.5K, 90Hz12.7-इंच 3K LTPS LCD, 144Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300MediaTek Dimensity 8300
बैटरी7,040mAh, 68W फास्ट चार्जिंग10,200mAh, 45W फास्ट चार्जिंग
स्पीकर्सक्वाड Dolby Atmosक्वाड JBL Dolby Atmos
कैमरारियर कैमरा (डिटेल्ड न बताया गया)13MP रियर + 8MP फ्रंट
पेन सपोर्टहाँ (Moto Pen बॉक्स में)हाँ (अलग से)
वज़न और मोटाई490g, 6.9mm615g, 6.9mm
कीमत (अनुमानित)लॉन्च पर घोषित होगी₹26,999 (8GB+128GB), ₹28,999 (12GB+256GB)

स्टूडेंट्स और वो प्रोफेशनल्स जिन्हें नोट्स मेकिंग और मल्टीटास्किंग के लिए टैबलेट का इस्तेमाल करना होता है, वे इसको ट्राय कर सकते हैं। Moto Pad 60 Pro में बड़ा डिस्प्ले और ज़्यादा पॉवर दोनों मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Amazon Great Indian Festival Sale 2025: लैपटॉप्स और टेबलेट्स पर मिलेंगे धमाकेदार ऑफ़र्स! इस तारीख से शुरू होगी सेल

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment