---Advertisement---

Moto Pad 60 Neo, 11 इंच डिस्प्ले और स्टायलस सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च, जानें क़ीमत और फीचर्स

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Moto Pad 60 Neo Launch in India

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Motorola ने हाल ही में Moto Pad 60 Pro और Motorola Edge 60 Neo पेश किए थे। अब इन्होंने भारत में अपना नया टैबलेट Moto Pad 60 Neo लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट 11 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ मिलेगा। इसे Dimensity 6300 के दमदार प्रोसेसर और बंडल्ड स्टायलस के साथ उतारा गया है।

टैबलेट में 5G सपोर्ट, Dolby Atmos क्वाड स्पीकर और 7,040mAh की बड़ी बैटरी जैसे तमाम फीचर्स मिलेंगे। इसकी लॉन्च कीमत ₹17,999 रखी गई है, लेकिन आप बैंक ऑफर्स का फ़ायदा उठा कर सिर्फ ₹12,999 में खरीदा सकते हैं। तो चलिए इसके परफॉरमेंस और कैमरे से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से समझाते हैं….

Moto Pad 60 Neo का डिस्प्ले और डिज़ाइन

Moto Pad 60 Neo में 11 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेज़ोल्यूशन 2560×1600 पिक्सल है। इसमें 90Hz का स्मूद रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह टैबलेट Pantone Bronze Green कलर में उपलब्ध है और इसे धूल और छींटों से सुरक्षा के लिए IP52 रेटिंग मिली है। इसका साइज 254.59 × 166.15 × 6.99mm है। बता दें, यह बेहद हल्का और हैंडी टैबलेट है क्योकि इसका वज़न सिर्फ 490 ग्राम है।

Moto Pad 60 Neo का परफॉर्मेंस और स्टोरेज

परफॉर्मेंस की बात करें तो यह MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर चलता है। यानी यह पावरफुल और स्मूद परफॉरमेंस देगा। टैबलेट में 8GB RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे एक्सपैंड भी किया जा सकता है।

Moto Pad 60 Neo का कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए Moto Pad 60 Neo में 8MP का रियर कैमरा ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ दिया गया है। जबकि वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। बैकअप की बात करें तो इसमें 7,040mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 20W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात यह है कि बॉक्स में 68W का चार्जर शामिल है।

Moto Pad 60 Neo
Moto Pad 60 Neo

कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में 5G सपोर्ट और GPS बिल्ट-इन मिलता है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है, साथ ही शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए Dolby Atmos सपोर्ट वाले क्वाड स्पीकर्स हैं। इसके अलावा, नोट्स और ड्रॉइंग के लिए स्टायलस बंडल्ड आता है। बता दें कि फ़िलहाल इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और वाइब्रेशन मोटर की कमी है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले11” LCD, 2560×1600px, 90Hz, 500 nits
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300
RAM/स्टोरेज8GB RAM + 128GB UFS 2.2 (Expandable)
रियर कैमरा8MP AF
फ्रंट कैमरा5MP FF
बैटरी7,040mAh, 20W चार्जिंग (68W चार्जर इन-बॉक्स)
ऑडियोQuad Speakers, Dolby Atmos
कनेक्टिविटी5G, GPS, 3.5mm जैक
बिल्डIP52 रेटिंग, 490g वज़न
कलरPantone Bronze Green
कीमत₹17,999 (ऑफर्स के बाद ₹12,999)

Moto Pad 60 Neo खासतौर पर बड़ी स्क्रीन पसंद करने वाले यूज़र्स के लिए है। गौरतलब है कि यह स्टायलस सपोर्ट के साथ बैलेंस्ड परफॉर्मेंस वाला टैबलेट है। इसकी बैटरी और ऑडियो फीचर्स दोनों शानदार हैं।

यह भी पढ़ें : Spotify HiFi Lossless Audio फीचर का रोलआउट शुरू, मिलेगी शानदार ऑडियो क्वालिटी

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment