---Advertisement---

OnePlus Pad 3 का इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म, जानें पूरी डिटेल

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
OnePlus Pad 3 launched in India

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

OnePlus ने कुछ समय पहले अपना नया टैबलेट OnePlus Pad 3 ग्लोबली लॉन्च किया था। उस वक्त कंपनी की ओर से इसकी भारत में कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया था। अब आखिरकार भारतीय फैन्स का इंतज़ार खत्म हुआ और कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X ( पहले twitter) पर आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। ट्वीट कर OnePlus India ने बताया कि OnePlus Pad 3 भारत में 5 सितंबर 2025 दोपहर 12 बजे से सेल पर उपलब्ध हो जाएगा। 

लॉन्च और कलर?

भारत में OnePlus Pad 3 की बिक्री 5 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस बार कंपनी इसे दो शानदार Storm Blue और Frosted Silver कलर में उतारने की तैयारी में है।

oneplus pad 3 color

स्टोरेज के मामले में भी यूज़र्स के पास चुनने के लिए दो वेरिएंट होंगे। पहला वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा वही दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज का होगा।

क्या होगा खास? 

OnePlus Pad 3 में नया Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर स्पीड बढ़ाने के साथ- साथ मल्टीटास्किंग और हैवी ऐप्स को भी आसानी से हैंडल करेगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Android 15 बेस्ड OxygenOS 15पर यह चलता है। डिस्प्ले के मामले में इसमें 13.2 इंच का 144Hz 12-bit LCD स्क्रीन दिया गया है, जिसकी क्वालिटी काफी शार्प और ब्राइट है। यह आपके  गेमिंग और मूवीज़ का एक्सपीरियंस शानदार बनाएगा। 

कैमरा सेक्शन में, बैक साइड पर 13MP का कैमरा और फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है, जो ऑनलाइन मीटिंग्स और वीडियो कॉल्स के लिए सही है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें यूज़र्स को 12,140 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। यानी आप लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। 

स्पेसिफ़िकेशंस

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले13.2-इंच 12-bit LCD, 144Hz, 3392×2400 पिक्सल
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite SoC
OSAndroid 15 पर आधारित OxygenOS 15
रियर कैमरा13MP
फ्रंट कैमरा8MP
बैटरी12,140mAh
चार्जिंग80W फास्ट चार्जिंग
RAM/Storage12GB+256GB, 16GB+512GB
कलरStorm Blue, Frosted Silver

OnePlus Pad 3 पढ़ाई से लेकर गेमिंग तक इन सारे कामो के लिए बड़ा डिस्प्ले देती है। इसका 144Hz डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर इसे हाई-परफॉर्मेंस टैबलेट वालई श्रेणी में ज़रूर डालता है।

देखा जाए तो इसके फीचर्स और डिज़ाइन हाई-एंड यूज़र्स को ख़ास ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। अब बस इंतज़ार इस बात का है कि कंपनी इसकी भारत में क्या कीमत रखती है। क़ीमत का ऐलान जल्द होगा। 

यह भी पढ़ें: Google का Veo 3 वीडियो AI अब फ्री यूज़र्स के लिए उपलब्ध, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment