---Advertisement---

भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Pad Lite: दमदार फीचर्स ₹15,999 से शुरू

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
OnePlus Pad LIte

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Oneplus Pad Lite ने मार्केट में शानदार एंट्री मार ली है। इस बार OnePlus की कोशिश रही है की बढ़िया कैमरा से लेकर शानदार प्रोसेसर सब कुछ oneplus के फैन्स तक एक ही डिवाइस में पहुंचाया जाए। एक अच्छे प्राइस में ये यूज़र्स के बीच धाक जमाते हुए नज़र आ रहा है।

आइए इसके बारे में एक बार विस्तार से जाने:

डिस्प्ले

Oneplus Pad Lite में 11 inch का IPS LCD स्क्रीन, 1920×1200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मौजूद है।

प्रोसेसर

MediaTek Helio G100 चिपसेट वाले पावरफुल प्रोसेसर के साथ Oneplus Pad Lite लांच किया गया है।जो की हाई परफॉरमेंस में मदद करेगा।

Oneplus Pad Lite कैमरा

5MP फ्रंट और 5MP रियर का शानदार कैमरा बढ़िया क्वालिटी के साथ यूजर्स के लिए अच्छा काम करेगी।One Plus Pad Lite के हल्के डिज़ाइन और मज़बूत परफॉरमेंस के रूप में अच्छा दावेदार है।

Oneplus Pad Lite बैटरी

9340mAh की बड़ी बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध है ।किसी भी डिवाइस का अच्छा साबित होना उसके बैटरी परफॉरमेंस पर निर्भर करता है। OnePlus Pad Lite के इस बैटरी पॉवर को देख कर लग रहा है की ये लंबे समय तक टिकाऊ और चार्जिंग सुविधा दे सकेगा।

वेरिएंट्स एंड प्राइस

OnePlus Pad Lite के दो वेरिएंट्स मार्केट में लंच किए गए हैं।एक Wifi मॉडल पर आधारित है और दूसरा LTE मॉडल पर।कीमत की बात करें तो ये दोनों मॉडल के हिसाब से अलग-अलग है जैसे की wifi मॉडल वाले वैरिएंट की कीमत ₹15,999 है और वहीं LTE मॉडल की बात करे तो ये थोड़ा ज़्यादा दाम यानी की ₹17,999 में उपलब्ध है।

Oneplus Pad Lite स्टोरेज

Wi-Fi मॉडल वाले की स्टोरेज (6GB RAM + 128GB) है वहीं LTE मॉडल की स्टोरेज (8GB RAM + 256GB ) है जिससे ये तो साफ़ है की यूज़र्स अच्छी खासी जगह का फ़ायदा उठा सकेंगे।

One Plus Pad
स्पेसिफिकेशन विवरण
डिस्प्ले11 इंच IPS LCD, 1920×1200 पिक्सल
प्रोसेसरMediaTek Helio G100
बैटरी9340mAh, 33W फास्ट चार्जिंग
कैमरा5MP फ्रंट + 5MP रियर
रैम / स्टोरेज6GB + 128GB (Wi-Fi), 8GB + 256GB (LTE)
कनेक्टिविटीWi-Fi और LTE दोनों विकल्प
कलर ऑप्शनAero Blue
कीमत₹15,999 (Wi-Fi), ₹17,999 (LTE)
सेल शुरू1 अगस्त 2025, दोपहर 12 बजे से
उपलब्धताOnePlus.in, Amazon, Flipkart आदि

कुल मिलाकर जिन्हें अच्छे बजट के अंदर एक बेहतरीन बैटरी बैकअप और अच्छा परफॉरमेंस देने वाले पैड की ज़रूरत थी तो ये उनके लिए अच्छा मौक़ा है। प्रोफेशनल्स के साथ-साथ स्टूडेंट्स भी इसका फ़ायदा आराम से उठा सकते हैं।₹20,000 के अंदर किसी को मज़बूत और अच्छा पैड चाहिए तो OnePlus Pad Lite के इस ऑफर को ज़रूर एक बार चुनना चाहिए।

यह भी पढ़ें: CMF Watch 3 Pro: बड़ी स्क्रीन और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च




















































Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment