हाल ही में OpenAI ने दो open-weight language models लॉन्च किए हैं। ये मॉडल्स खासतौर पर reasoning में माहिर हैं। इन मॉडलों को लैपटॉप और सिंगल GPU पर चलाने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। यही नहीं ये मॉडल्स OpenAI के छोटे proprietary मॉडल्स जैसे o3-mini और o4-mini जितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
क्या है Open-Weight Language Model?
Open-weight मॉडल्स के trained parameters (weights) पब्लिक के लिए उपलब्ध होते हैं। बताते चले कि इन्हें डेवलपर्स अपनी जरूरत के हिसाब से एनालाइज या फिर फाइन ट्यून कर सकते हैं। इन्हें चलाने के लिए original training data की जरूरत नहीं पड़ती है। ध्यान देने वाली एक बात यहाँ पर यह है कि ये open-source नहीं हैं यानी इनमें source code, training data और पूरी methodology शामिल नहीं होती है।
कौन-कौन से नए मॉडल आए हैं?
नए मॉडल की बात करें तो इसमें gpt-oss-120b नामक मॉडल है जिसकी ख़ासियत यह है कि ये एक ही GPU पर चलता है। वही दूसरा मॉडल gpt-oss-20b के नाम से है। इसकी खास बात यह है कि ये मॉडल सीधे यूज़र्स के पर्सनल लैपटॉप पर भी चल सकता है।
क्या है इन मॉडल्स में ख़ास?
कोडिंग, कॉम्पीटिशन मैथ और हेक्ठ रिलेटेड क्वेरीज में यह मॉडल्स एक्सपर्ट हैं। इनका प्रदर्शन OpenAI के o3-mini और o4-mini के बराबर बताया गया है। इनकी ट्रेनिंग text-only dataset पर हुई, जिसमें जनरल नॉलेज, साइंस, मैथ और प्रोग्रामिंग पर खास ध्यान दिया गया।
AI की दुनिया में तगड़ा मुकाबला
AI कंपनियों के बीच reasoning-focused models को लेकर तेज़ मुकाबला चल रहा है। आप की जानकारी के लिए बता दें कि अब तक Meta के Llama मॉडल्स सबसे बेहतर और स्मार्ट माने जाते थे। लेकिन चीन की DeepSeek कंपनी ने अभी तक का सबसे सस्ता और तगड़ा reasoning model लॉन्च किया है। इसलिए माना जा रहा है कि Meta अब तक Llama 4 को सही समय पर नहीं ला पाई जिससे Meta की लीड खतरे में पड़ती हुई दिखाई दी है।

OpenAI का क्या कहना है?
OpenAI के सह-संस्थापक Greg Brockman का कहना है कि OpenAI के नए open-weight मॉडल इतने हल्के और स्मार्ट हैं कि आप इन्हें अपने कंप्यूटर या सर्वर पर बिना किसी इंटरनेट-कनेक्शन के भी चला सकते हैं । वही साथ ही यह यूज़र्स को ज़्यादा आज़ादी, सुरक्षा और कस्टमाइज़ेशन देता है।
OpenAI की वैल्यू और निवेश
वैल्यू और निवेश की और देखा जाए तो OpenAI की कंपनी वैल्यू $300 बिलियन तक पहुँच चुकी है। SoftBank के नेतृत्व में OpenAI अभी $40 बिलियन फंडिंग जुटा रही है।
कुल मिलाकर OpenAI ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक को आम यूज़र्स के करीब लाने के लिए ये दो नए open-weight models लॉन्च किए हैं। यह लैपटॉप और सिंगल GPU पर आसानी से चलते हैं। रीजनिंग, कोडिंग और हेल्थ जैसे सेक्टर में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण यह आने वाले समय में AI का लोकलाइज्ड इस्तेमाल बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Nubia Z80 Ultra: जबरदस्त बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ मार्केट में मचाएगा धमाल