Oppo अपने अगले बड़े टैबलेट Oppo Pad 5 को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटा है। ताज़ा रिपोर्ट्स और लीक्स के सामने आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि टैबलेट Oppo Find X9 सीरीज़ के साथ चीन में लॉन्च हो सकता है। इसमें MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट और बड़ी बैटरी के अलावा कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह जानकारी टिपस्टर Digital Chat Station के वीबो पोस्ट के बाद सामने आई। तो चलिए पूरी खबर विस्तार से समझाते हैं…
Oppo Pad 5 का डिस्प्ले और डिज़ाइन
टिपस्टर Digital Chat Station के मुताबिक, Oppo Pad 5 में 12.1 इंच का 3K+ LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसका वज़न लगभग 579 ग्राम होगा। यह टैबलेट ग्रे, पर्पल और सिल्वर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हो सकता है।

Oppo Pad 5: परफॉर्मेंस और स्टोरेज
लीक के अनुसार, टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 9400+ SoC लगाया जाएगा। यह टैबलेट कई वेरिएंट्स – 16GB + 512GB, 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB में आ सकता है।
Oppo Pad 5 की बैटरी और कैमरा
चार्जिंग
टिपस्टर के दावे के मुताबिक, Oppo Pad 5 में 10,300mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
कैमरा
Oppo Pad 5 में 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया जा सकता है, जो बेसिक फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए काफी है ।
फीचर | डिटेल्स |
डिस्प्ले | 12.1-इंच 3K+ LCD, 144Hz रिफ्रेश रेट |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 9400+ SoC |
RAM / स्टोरेज | 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, 16GB + 512GB |
कैमरा | 8MP सिंगल रियर कैमरा |
बैटरी | 10,300mAh (67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट) |
वज़न | 579 ग्राम |
कलर ऑप्शंस | ग्रे, पर्पल, सिल्वर |
सोर्स | Tipster Digital Chat Station (Weibo) |
बता दें, Oppo Pad 5 की कीमत से जुड़ी कोई खबर अभी सामने नहीं आई है। अगर Oppo इसकी कीमत Oppo Pad 4 Pro जैसी ही रखता है, तो शायद मार्केट के बाकी हाई एंड टैबलेट्स में मुकाबला देखने को मिल सकता है। अभी फिलहाल इससे जुड़ी अन्य जानकारियों के सामने आने तक का इंतज़ार करना होगा।
यह भी पढ़ें : Lenovo ThinkPad P-Series 2025: नए AI पावर्ड लैपटॉप्स लॉन्च!