---Advertisement---

Primebook 2 Neo: ₹15,990 में लॉन्च होगा नया Android AI लैपटॉप – जानें सभी फीचर्स

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
Primebook Neo Laptop

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Primebook ने अपने एंड्राइड लैपटॉप Primebook 2 Neo की लांच डेट रिलीज़ कर दी है। ये लैपटॉप 31 july 2025 को लांच होने जा रहा है। ये Android 15 बेस्ड PrimeOS 3.0 सॉफ्टवेयर पर चलेगा। साथ ही इस बार कंपनी इसे AI Companion Mode के साथ एक स्मार्ट बजट लैपटॉप के रूप में मार्केट में उतार रही है। ख़बरों की माने तो ये Jiobook और बाक़ी बजट लैपटॉप्स को मार्केट में सीधी टक्कर दे सकता है।

जानिए इस प्रोडक्ट के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से जुड़ी प्रमुख जानकारियाँ:

Primebook 2 Neo के स्पेसिफिकेशन्स 

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
डिस्प्ले11.6 इंच HD IPS (1366×768 पिक्सल)
प्रोसेसरMediaTek Helio G99 Octa-core (2GHz)
GPUMali-G57 MC2
RAM6GB DDR4
स्टोरेज64GB/128GB UFS 2.2 SSD (512GB तक एक्सपेंडेबल)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित PrimeOS 3.0
कैमरा2MP फ्रंट कैमरा
बैटरी बैकअप8–10 घंटे
कीबोर्डQWERTY कीबोर्ड + PrimeOS शॉर्टकट्स
वजनलगभग 990 ग्राम
कनेक्टिविटी2x USB 3.0, 2x USB-C, माइक्रो SD कार्ड स्लॉट, Wi-Fi, Bluetooth
ऑडियोडुअल स्पीकर सिस्टम

Primebook 2 Neo के फीचर्स 

इसके फीचर्स की बात करें तो ये AI कम्पैनियन मोड के साथ आता है जहाँ पर एक ऑन स्क्रीन AI असिस्टेंट यूजर को उनके अनुसार PDF, आर्टिकल और वेब कंटेंट की समरी बनाकर दे सकता है।

पढ़ाई से लेकर बाक़ी प्रोफेशनल काम को और आसान बनाने के लिए Smart AI टूल्स भी उपलब्ध है।
Fast Boot और फास्ट परफॉर्मेंस Android लैपटॉप की तरह ये यूजर को स्मूद एक्सपीरियंस देता है।

primeboook 2neo 1

Primebook 2 Neo पर स्टूडेंट्स के लिए खास तौर पर प्री-इंस्टॉल्ड एजुकेशन ऐप्स मिलेंगे जहाँ पर वो इसे अपने पढ़ाई की सुविधा अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। वही Dedicated App Store की बात करे तो वो इस लैपटॉप पर 50,000 से ज्यादा Android ऐप्स के सपोर्ट के साथ मौजूद है।

कनेक्टिविटी की ओर बढ़े तो वो आप इस लैपटॉप पर मल्टीपल पोर्ट्स जैसे कि USB-C और USB 3.0 जैसे मॉडर्न कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। कुल मिलाकर ये एक अच्छे बजट में हाई-वैल्यू प्रोडक्ट है।

बाज़ार में क़ीमत

Primebook 2 Neo लैपटॉप यूज़र्स को 6GB RAM + 128GB SSD के साथ सिर्फ ₹15,990 मे मिल जा रहा है, जो एक ज़बरदस्त डील है, ख़ासकर उन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए जिन्हें पढ़ाई और वर्क-फ्रॉम-होम जैसे काम के लिए सस्ता, हल्का और AI के स्मार्ट फीचर्स के साथ मिलने वाले अंडर बजट किसी लैपटॉप का इंतज़ार था।

यह भी पढ़ें : Copilot Key और AI Boost के साथ लॉन्च हुए Acer के दमदार Predator Helios Neo 16 लैपटॉप्स!



Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment