भारतीय गेमर्स के लिए ज़बरदस्त खबर। लाइटवेट डिज़ाइन में Razer Cobra HyperSpeed Mouse अब भारत में लांच कर दिया गया है। लाइटवेट होने के कारण ये स्मूथ मूवमेंट और फ़ास्ट गेमिंग में मदद करेगा। लंबे समय तक गेमिंग करने वालो के लिए ये अच्छी परफॉरमेंस देने के साथ साथ ज़्यादा घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। लांच हुए इस माउस की सबसे बड़ी खासियत यही है की इसका वज़न भारी नहीं है और गेमिंग लवर्स और प्रोफेशनल्स बिना थकान के लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Cobra HyperSpeed Mouse डिज़ाइन और वज़न
डिज़ाइन की बात करे तो Razer Cobra HyperSpeed Mouse को स्टाइलिश ब्लैक कलर के साथ लांच किया गया है। राइट हैंड यूज़र्स को ख़ास ध्यान में रखते हुए इसे अल्ट्रा लाइटवेट डिज़ाइन में उतारा गया है जिसका वज़न सिर्फ 62 gram है, जो गेमर्स के लिए आसान हैंड मूवमेंट्स और स्मूथ फंक्शनिंग में काफ़ी मददगार साबित होगा।
Cobra HyperSpeed Mouse फीचर्स
फीचर्स की ओर बढ़ें तो तो इसमें चार ज़ोन Chroma RGB लाइटिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। गेमर्स इसका इस्तेमाल करके 300+ गेम्स खेल सकते हैं और इसी के साथ यूजर्स 16.8 मिलियन कलर और डायनामिक इफेक्ट्स का फ़ायदा उठा सकते हैं। माउस में 9 प्रोग्रामेबल बटन उपलब्ध हैं साथ ही Cobra HyperSpeed Mouse की मदद से यूज़र्स मैक्रो और शॉर्टकट्स भी अपने अनुसार सेट कर सकते हैं।
इसका नया फीचर अब कम से कम 5 प्रोफाइल स्टोरेज तक की जगह दे रहा है जिसका मतलब ये हुआ की अब यूजर्स अपने काम के अनुसार अपनी अलग-अलग प्रोफाइल्स आसानी से स्विच कर सकते हैं।
पावरफुल सेंसर और ज़बरदस्त परफॉरमेंस
Cobra HyperSpeed Mouse में पावरफुल Razer Focus X 26K ऑप्टिकल सेंसर मौजूद है जिसका 26000DPI और एक्यूरेसी रेट 99.6% बताया जा रहा है। ये DPI रेट्स काफ़ी सेंसिटिव हैं और माउस को उतने सटीकता और तेज़ी से चलाने में मदद करेंगे। किसी भी अच्छे डिवाइस की पहचान उसके परफॉरमेंस और बैटरी पर निर्भर करता है। जिसके हिसाब से ये माउस उन सारे पहलुओं पर बाज़ी मारता दिख रहा है।
बताते चले की इसमें Gen 4 Optical Switches की सुविधा है जिसका सीधा मतलब ये हुआ कि इसके बटन बढ़िया क्वालिटी के हैं और आप 100 मिलियन तक के क्लिक्स कर सकते हैं बिना खराब होने की कोई चिंता किए हुए। Optical Wheel Scroll का प्रयोग करके इस समस्या को और भी आसान कर दिया गया है क्यूंकि ये मैकेनिकल वाले स्क्रॉल व्हील को पीछे छोड़ते हुए उसके मुक़ाबले 3 गुना ज़्यादा तेज़ी से चलेगा बिना किसी रुकावट के।
बैटरी और कनेक्टिविटी
Cobra HyperSpeed Mouse में कनेक्टिविटी के लिए इस बार तीन मोड्स का ऑप्शन दिया गया है जहाँ पर यूज़र्स HyperSpeed Wireless (2.4GHz), Bluetooth, और Wired (USB-C) इन तीनो मोड्स का इस्तेमाल करके माउस को किसी भी विकल्प से कनेक्ट कर सकते हैं। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो ब्लूटूथ में ये 170 घंटे वही Hyperspeed Wireless में ये 110 घंटे तक का बैकअप यूज़र्स को देगा।
चार्जिंग जो आमतौर पर सबसे मुख्य समस्या होती है और जिन्हे बार-बार चार्ज करने में परेशानी होती है तो इसके लिए Cobra HyperSpeed Mouse के द्वारा HyperFlux V2 system का प्रयोग करने वाले यूज़र्स को आसानी से वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मुहैया कराई है। यानी लंबे समय तक इस माउस का प्रयोग किया जा सकता है जो इस प्रकार के डिवाइस के लिए काफ़ी मददगार साबित होता है।

अन्य फीचर्स
और कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की ओर नज़र दौड़ाई जाए तो इसमें 8000Hz तक की स्पीड का आसानी से उपयोग करके आप सिग्नल भेज सकते हैं। जो इसके तेज और ज़बरदस्त परफॉरमेंस की ओर इशारा करता है।
कितने में उपलब्ध
भारत में लांच हुए Cobra HyperSpeed Mouse की क़ीमत ₹10,990 बताई गई है। अभी लोकल रिटेल स्टोर्स पर मौजूद नहीं है मगर वहाँ भी इसे जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने की तैयारियां शुरू हो गईं हैं।
कुल मिलाकर ये माउस भारत के यूज़र्स खासकर उन गेमर्स और प्रोफेशनल के लिए अच्छी कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ सही विकल्प हो सकता है जिन्हें लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करना होता है क्यूंकि बिना किसी समस्या के Cobra HyperSpeed Mouse शानदार बैटरी बैकअप, पावरफुल परफॉरमेंस और टिकाऊ फीचर्स के साथ आपके गेमिंग दुनिया का आपका लंबा साथी बन सकता है।
यह भी पढ़े: भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Pad Lite: दमदार फीचर्स ₹15,999 से शुरू