---Advertisement---

Redmi Pad 2 Pro सीरीज़ और Xiaomi Pad mini लॉन्च – पावरफुल बैटरी और हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Xiaomi and Redmi Tablet लॉन्च इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Xiaomi ने अपने नए टैबलेट लाइनअप का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने Redmi Pad 2 Pro सीरीज़ और Xiaomi Pad mini को Xiaomi 15T सीरीज़ के साथ लॉन्च किया। Redmi Pad 2 Pro बड़े डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी पर फोकस कर रहा है, वहीं Xiaomi Pad mini कॉम्पैक्ट साइज में हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स लेकर आया है। तो चलिए लॉन्च से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार से समझाते हैं….

Redmi Pad 2 Pro सीरीज़

Redmi Pad 2 Pro इस बार तीन वेरिएंट्स में आया है, जिसमें Redmi Pad 2 Pro का Wi-Fi वेरिएंट, Pad 2 Pro 5G और Pad 2 Pro Matte Glass Version शामिल हैं। तीनों टैबलेट्स में कंपनी ने 12.1 इंच का बड़ा 2.5K LCD डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है।

स्क्रीन पर Dolby Vision, DC dimming और TUV Rheinland Low Blue Light सर्टिफिकेशन का सपोर्ट भी है। खासकर Matte Glass वर्ज़न में कंपनी ने AG nano-texture तकनीक दी है, जो स्क्रीन पर ग्लेयर को 97% तक कम करने का दावा करती है।

Redmi

परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर है, जिसे 8GB तक RAM और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। टैबलेट्स में 2TB तक माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट भी है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Wi-Fi और Matte Glass वर्ज़न में 8MP रियर कैमरा मिलता है, जबकि 5G वर्ज़न में 13MP सेंसर दिया गया है। फ्रंट पर तीनों में 8MP कैमरा है।

सबसे पावरफुल चीज़ इनका 12,000 mAh बैटरी पैक है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। बाकी फीचर्स में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, क्वाड स्पीकर्स, Dolby Atmos और HyperOS 2 शामिल हैं। कंपनी ने इसमें Google Gemini और Circle to Search जैसी AI आधारित सुविधाएँ भी जोड़ी हैं।

फीचरRedmi Pad 2 Pro / Matte GlassRedmi Pad 2 Pro 5G
डिस्प्ले12.1-इंच LCD, 120Hz, 2.5K12.1-इंच LCD, 120Hz, 2.5K
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen 4Snapdragon 7s Gen 4
RAM/Storage6GB+128GB / 8GB+256GB6GB+128GB
कैमरा8MP रियर + 8MP फ्रंट13MP रियर + 8MP फ्रंट
बैटरी12,000 mAh + 33W चार्जिंग12,000 mAh + 33W चार्जिंग
कनेक्टिविटीWi-Fi 6, BT 5.45G, Wi-Fi 6, BT 5.4
स्पेशल फीचरMatte Glass वर्ज़न में AG nano-texture5G सपोर्ट

Xiaomi Pad mini

इसे कॉम्पैक्ट टैबलेट के तौर पर पेश किया गया। यह 8.8 इंच के 3K डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 165Hz का हाई रिफ्रेश रेट और Dolby Vision सपोर्ट है। इसकी ब्राइटनेस 700 निट्स तक जाती है और पैनल फुल DC dimming के साथ आता है।

Xiaomi Pad mini

इसमें MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB तक RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। परफॉर्मेंस के साथ बैटरी भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। इसमें 7,500 mAh बैटरी है, जो 67W फास्ट चार्जिंग और 18W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, डुअल USB-C पोर्ट और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट मिलता है।

कैमरा सेटअप में 13MP रियर कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है, और फ्रंट में 8MP सेंसर है। खास बात यह है कि यह हल्का और पोर्टेबल है। इसका वजन सिर्फ 326 ग्राम है।

फीचरXiaomi Pad mini
डिस्प्ले8.8-इंच, 3K, 165Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9400+
RAM/Storage8GB+256GB / 12GB+512GB
कैमरा13MP रियर (4K 30fps), 8MP फ्रंट
बैटरी7,500 mAh + 67W चार्जिंग, 18W रिवर्स चार्जिंग
कनेक्टिविटीWi-Fi 7, BT 5.4, डुअल USB-C
ऑडियोडुअल स्पीकर, Dolby Atmos, Hi-Res
वज़न326g

प्राइस

कीमत की बात करें तो Redmi Pad 2 Pro Wi-Fi वर्ज़न की शुरुआती कीमत €299.9 (लगभग ₹31,400) है, जबकि इसका 8GB/256GB वेरिएंट €349.9 (लगभग ₹36,800) में आता है।

Redmi Pad 2 Pro Matte Glass Version को कंपनी ने €379.9 (लगभग ₹40,000) में लॉन्च किया है। इसी तरह Redmi Pad 2 Pro 5G की शुरुआती कीमत भी €379.9 (लगभग ₹40,000) है।

वहीं, कॉम्पैक्ट टैबलेट Xiaomi Pad mini की कीमत $429 (लगभग ₹38,000) से शुरू होती है। ध्यान देने वाली बात है कि ये भारतीय रुपये में कीमतें केवल अनुमानित हैं, और भारत में आधिकारिक लॉन्च पर टैक्स व प्राइसिंग स्ट्रेटेजी के कारण इनमें बदलाव हो सकता है।

मेरी राय

Redmi Pad 2 Pro सीरीज़ बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी के साथ उन किफायती विकल्प है। जो स्टडी, ऑनलाइन क्लासेस और एंटरटेनमेंट के लिए टैबलेट ढूंढ रहे हैं वो इस विकल्प को देख सकते हैं। वहीं, Xiaomi Pad mini कॉम्पैक्ट साइज में लैपटॉप जैसा परफॉर्मेंस और Wi-Fi 7 सपोर्ट के चलते प्रीमियम टैबलेट्स में आ रहा है।

अगर आपको बजट-फ्रेंडली और बैलेंस्ड ऑप्शन चाहिए तो Redmi Pad 2 Pro Wi-Fi बढ़िया रहेगा। लेकिन पावर और पोर्टेबिलिटी चाहिए तो Xiaomi Pad mini बेस्ट डील है।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च: 8.7-इंच डिस्प्ले और 5,100mAh बैटरी के साथ आया किफायती टैबलेट

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment