---Advertisement---

Samsung Galaxy Book 5 भारत में लॉन्च, AI फीचर्स और S Pen सपोर्ट के साथ आया नया पावरफुल लैपटॉप

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy Book 5 launch in India

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Samsung के AI Galaxy Book4 Edge लॉन्च के बाद अब कंपनी ने भारत में अपना नया लैपटॉप Galaxy Book 5 पेश कर दिया है। इस बार कंपनी ने इसे AI-इनेबल्ड पावरहाउस के साथ जारी किया है। यह डिवाइस Intel Core Ultra 5 और Core Ultra 7 प्रोसेसर के साथ लॉन्च की गई है, जिसमें NPU (Neural Processing Unit) भी मौजूद है जो 12 TOPS तक की परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

कंपनी का दावा है कि नया Galaxy Book 5 अपने पिछले वर्ज़न की तुलना में 38% बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसमें 15.6 इंच का Full-HD AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो S Pen सपोर्ट करता है। साथ ही, इसकी बैटरी 19 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देने का वादा करती है।

Samsung Galaxy Book 5 की कीमत

Samsung Galaxy Book 5 की शुरुआती कीमत भारत में ₹77,990 रखी गई है। यह लैपटॉप Intel Core Ultra 5 और Core Ultra 7 प्रोसेसर के चार अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। फिलहाल इसे Grey कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

खरीदारी के लिए यह डिवाइस Samsung.com, Samsung Exclusive Stores, अधिकृत रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध है। ध्यान देने योग्य है कि कंपनी शुरुआती ऑफर के तहत ₹10,000 तक का बैंक कैशबैक और 24 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दे रही है।

Samsung Galaxy Book 5 स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy Book 5 को प्रीमियम और पावरफुल दोनों तरह का लैपटॉप बनाने के लिए कई एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें 15.6 इंच का Full-HD AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो एंटी-ग्लेयर कोटिंग और S Pen सपोर्ट के साथ आता है।

galaxy book 5

परफॉर्मेंस की बात करें तो यह लैपटॉप Intel Core Ultra 5 और Ultra 7 (255U तक) प्रोसेसर पर काम करता है। कंपनी के दावे के अनुसार इसमें पिछले मॉडल की तुलना में 38% बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस दी गई है।

मेमोरी और स्टोरेज के लिए Galaxy Book 5 को 16GB और 32GB RAM के साथ-साथ 512GB और 1TB SSD स्टोरेज ऑप्शंस में पेश किया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 61.2Wh बैटरी दी गई है, जो करीब 19 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करती है।

AI फीचर्स की बात करें तो इसमें AI Photo Remaster, AI Select, Circle to Search on PC और Transcript Assist जैसी स्मार्ट क्षमताएँ मौजूद हैं।

इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें Copilot बटन, Quick Share, Multi-Control और Second Screen जैसे टूल्स मिलते हैं। पोर्ट्स की लिस्ट भी काफ़ी मज़बूत है, जिसमें 2× HDMI, 2× USB Type-A, 2× USB Type-C, microSD स्लॉट और RJ45 LAN पोर्ट शामिल हैं।

Samsung Galaxy Book 5 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित सक्षम फीचर्स इसे खास बनाते हैं लेकिन असली सवाल यही है कि यह लैपटॉप रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कितना असरदार साबित होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि परफॉर्मेंस और प्रैक्टिकल इस्तेमाल में यह डिवाइस यूज़र्स की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।

यह भी पढ़ें : Honor MagicPad 3 और MagicBook Art 14 ने इंटरनेशनल मार्केट में मारी पावरफुल एंट्री, मिलेगा शानदार प्रोसेसर और बैटरी!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment