---Advertisement---

Samsung Galaxy Book4 Edge AI लैपटॉप भारत में लॉन्च — Snapdragon X प्रोसेसर और Galaxy AI के साथ

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
galaxy book4 edge

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Samsung ने अपना नया AI Galaxy Book4 Edge लैपटॉप भारत में लांच कर दिया है। ये लैपटॉप Galaxy Book 4 सीरीज़ में नया और पहले से ज़्यादा किफायती मॉडल माना जा रहा है। इसमें लेटेस्ट Snapdragon X AI का पावरफुल प्रोसेसर मौजूद है। खास बात ये भी है कि इस मॉडल में आपको Galaxy AI और Windows Copilot+ फीचर्स भी मिल जाएँगे।

Galaxy Book4 Edge में AI और Copilot+ की सुविधा

इस लैपटॉप में इनबिल्ट NPU (Neural Processing Unit) के साथ स्मूद AI परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। यही नहीं Samsung ने इसमें AI को जोड़ते हुए Copilot+ लैपटॉप टैग के साथ Microsoft की नई AI सुविधाओं के सपोर्ट के साथ लांच किया है। Samsung यूज़र्स इस लैपटॉप को अपने Galaxy फोन के साथ कनेक्ट करके बड़ी आसानी से डेटा ट्रांसफर का फ़ायदा भी उठा सकते हैं।

दरअसल Book4 Edge एक Copilot+ PC है जो Galaxy फोन से ultra-smooth कनेक्टिविटी के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके कुछ खास AI-सपोर्टेड फ़ीचर्स और deep Samsung ecosystem integration की मदद से डेटा ट्रांसफर अब इन लैपटॉप्स में आसानी से किया जा सकता है।

प्रीमियम Galaxy Book मॉडल्स की तुलना में क्या है अलग?

Galaxy Book4 Edge को प्रीमियम Galaxy Book models की तुलना में देखा जाए तो इसकी क़ीमत कम है इसलिए आपको कुछ कटौती भी देखने को मिलेगी जैसे इसकी डिस्प्ले क्वालिटी थोड़ी साधारण है और ये लैपटॉप कम प्रीमियम मटीरियल्स में मिलेंगे। वही अगर इसके कीमत और फीचर्स के हिसाब से देखा जाए तो ये अपने आप में एक value for money डिवाइस साबित होती है।

samsung galaxy book 4 edge 1716301447988

मुख्य स्पेसिफिकेशन्स

इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन पर एक नज़र डालते हैं:

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
डिस्प्ले15.6-इंच Full HD Anti-Glare स्क्रीन
प्रोसेसरSnapdragon X (with NPU – 40 TOPS)
RAM16GB
स्टोरेज512GB SSD
वज़न1.5 किलोग्राम
वेबकैम2MP फ्रंट कैमरा
ऑडियोड्यूल स्टीरियो स्पीकर + Dolby Atmos
बैटरीहाई कैपेसिटी बैटरी + 65W फास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटीHDMI 2.1, USB 3.2, USB 4.0 Type-C, MicroSD कार्ड स्लॉट
AI फीचर्सCopilot+ सपोर्ट, फिजिकल Copilot Key, Galaxy AI टूल्स

Galaxy Book4 Edge में 15.6 inch Full HD Anti glare screen का बढ़िया डिस्प्ले मिल जाएगा। प्रोसेसर की ओर बढ़ें तो वो AI सपोर्ट के साथ Snapdragon X (with NPU – 40 TOPS) पॉवर एफिशिएंट और फ़ास्ट प्रोसेसर मौजूद है। 16GB RAM और 512 GB SSD स्टोरेज के साथ ये लैपटॉप बहुत हल्के वेट यानि बस 1.5 किलोग्राम में मार्केट में उतारा गया है। दमदार 2 MP फ्रंट कैमरा और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर + Dolby Atmos की शानदार ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध है।

हाई कैपेसिटी बैटरी के साथ 65W फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा यूज़र्स आराम से उठा सकते हैं। AI फीचर्स की बात करे तो वो भी Copilot+ सपोर्ट, फिजिकल Copilot की और Galaxy AI टूल्स के साथ इसमें मिल जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए HDMI 2.1, USB 3.2, USB 4.0 Type C और MicroSD कार्ड स्लॉट सहित सभी ऑप्शंस उपलब्ध हैं।

Galaxy Book4 Edge की भारत में कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy Book4 Edge की भारतीय लॉन्च कीमत इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ ₹64,990 है। यदि आप बैंक कार्ड्स का उपयोग करते हैं तो आपको उसपे और भी उपलब्ध ऑफर्स के साथ छूट मिल सकती है। इसको आप Samsung के वेबसाइट या फिर अन्य किसी प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं, ये सभी पर उपलब्ध कर दिया गया है।

Galaxy Book4 Edge लैपटॉप यूज़र्स के लिए 65,000 रुपये के अंदर एक स्मार्ट, AI फीचर्स के साथ उपलब्ध बढ़िया डील हो सकती है। खासकर तब जब Windows 10 का सपोर्ट खत्म होने वाला है और अपग्रेड ज़रूरी हो गया है।

यह भी पड़ें : Acer Nitro Lite 16 लॉन्च गेमिंग की दुनिया में भूचाल!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment