Samsung ने अपना नया AI Galaxy Book4 Edge लैपटॉप भारत में लांच कर दिया है। ये लैपटॉप Galaxy Book 4 सीरीज़ में नया और पहले से ज़्यादा किफायती मॉडल माना जा रहा है। इसमें लेटेस्ट Snapdragon X AI का पावरफुल प्रोसेसर मौजूद है। खास बात ये भी है कि इस मॉडल में आपको Galaxy AI और Windows Copilot+ फीचर्स भी मिल जाएँगे।
Galaxy Book4 Edge में AI और Copilot+ की सुविधा
इस लैपटॉप में इनबिल्ट NPU (Neural Processing Unit) के साथ स्मूद AI परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। यही नहीं Samsung ने इसमें AI को जोड़ते हुए Copilot+ लैपटॉप टैग के साथ Microsoft की नई AI सुविधाओं के सपोर्ट के साथ लांच किया है। Samsung यूज़र्स इस लैपटॉप को अपने Galaxy फोन के साथ कनेक्ट करके बड़ी आसानी से डेटा ट्रांसफर का फ़ायदा भी उठा सकते हैं।
दरअसल Book4 Edge एक Copilot+ PC है जो Galaxy फोन से ultra-smooth कनेक्टिविटी के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके कुछ खास AI-सपोर्टेड फ़ीचर्स और deep Samsung ecosystem integration की मदद से डेटा ट्रांसफर अब इन लैपटॉप्स में आसानी से किया जा सकता है।
प्रीमियम Galaxy Book मॉडल्स की तुलना में क्या है अलग?
Galaxy Book4 Edge को प्रीमियम Galaxy Book models की तुलना में देखा जाए तो इसकी क़ीमत कम है इसलिए आपको कुछ कटौती भी देखने को मिलेगी जैसे इसकी डिस्प्ले क्वालिटी थोड़ी साधारण है और ये लैपटॉप कम प्रीमियम मटीरियल्स में मिलेंगे। वही अगर इसके कीमत और फीचर्स के हिसाब से देखा जाए तो ये अपने आप में एक value for money डिवाइस साबित होती है।

मुख्य स्पेसिफिकेशन्स
इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन पर एक नज़र डालते हैं:
स्पेसिफिकेशन | डिटेल्स |
डिस्प्ले | 15.6-इंच Full HD Anti-Glare स्क्रीन |
प्रोसेसर | Snapdragon X (with NPU – 40 TOPS) |
RAM | 16GB |
स्टोरेज | 512GB SSD |
वज़न | 1.5 किलोग्राम |
वेबकैम | 2MP फ्रंट कैमरा |
ऑडियो | ड्यूल स्टीरियो स्पीकर + Dolby Atmos |
बैटरी | हाई कैपेसिटी बैटरी + 65W फास्ट चार्जिंग |
कनेक्टिविटी | HDMI 2.1, USB 3.2, USB 4.0 Type-C, MicroSD कार्ड स्लॉट |
AI फीचर्स | Copilot+ सपोर्ट, फिजिकल Copilot Key, Galaxy AI टूल्स |
Galaxy Book4 Edge में 15.6 inch Full HD Anti glare screen का बढ़िया डिस्प्ले मिल जाएगा। प्रोसेसर की ओर बढ़ें तो वो AI सपोर्ट के साथ Snapdragon X (with NPU – 40 TOPS) पॉवर एफिशिएंट और फ़ास्ट प्रोसेसर मौजूद है। 16GB RAM और 512 GB SSD स्टोरेज के साथ ये लैपटॉप बहुत हल्के वेट यानि बस 1.5 किलोग्राम में मार्केट में उतारा गया है। दमदार 2 MP फ्रंट कैमरा और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर + Dolby Atmos की शानदार ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध है।
हाई कैपेसिटी बैटरी के साथ 65W फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा यूज़र्स आराम से उठा सकते हैं। AI फीचर्स की बात करे तो वो भी Copilot+ सपोर्ट, फिजिकल Copilot की और Galaxy AI टूल्स के साथ इसमें मिल जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए HDMI 2.1, USB 3.2, USB 4.0 Type C और MicroSD कार्ड स्लॉट सहित सभी ऑप्शंस उपलब्ध हैं।
Galaxy Book4 Edge की भारत में कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy Book4 Edge की भारतीय लॉन्च कीमत इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ ₹64,990 है। यदि आप बैंक कार्ड्स का उपयोग करते हैं तो आपको उसपे और भी उपलब्ध ऑफर्स के साथ छूट मिल सकती है। इसको आप Samsung के वेबसाइट या फिर अन्य किसी प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं, ये सभी पर उपलब्ध कर दिया गया है।
Galaxy Book4 Edge लैपटॉप यूज़र्स के लिए 65,000 रुपये के अंदर एक स्मार्ट, AI फीचर्स के साथ उपलब्ध बढ़िया डील हो सकती है। खासकर तब जब Windows 10 का सपोर्ट खत्म होने वाला है और अपग्रेड ज़रूरी हो गया है।
यह भी पड़ें : Acer Nitro Lite 16 लॉन्च गेमिंग की दुनिया में भूचाल!