---Advertisement---

Samsung Galaxy के नए टैबलेट्स हुए लॉन्च, जानें कौन सा आपके लिए बेस्ट डील है

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
samsung tablets deals to choose

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

आज के समय में टेबलेट्स का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के अलावा ऑनलाइन क्लासेस, गेमिंग और प्रोफेशनल वर्क के लिए भी किया जाता है। Samsung ने इस हफ़्ते अपना नया Samsung Galaxy Tab S10 Lite लॉन्च किया है, जो कि बहुत पॉपुलर Galaxy Tab S6 Lite का रिप्लेसमेंट है। वहीं दूसरी तरफ, मार्केट में Galaxy Tab S10 FE भी मौजूद है, जो फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में Lite वेरिएंट को कड़ी टक्कर देता है।

ऐसे में यूज़र्स के लिए सही टैबलेट चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। तो आइए इन टैबलेट्स की डील्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं….

Samsung Galaxy Tab S10 Lite – 8,000mAh बड़ी बैटरी

samsung galaxy tab S10 lite launch

Samsung का नया Galaxy Tab S10 Lite एक मिड-रेंज टैबलेट है। इसमें Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 10.9 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।

इसकी 8,000mAh बड़ी बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, जो लगभग दो घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है। यह टैबलेट स्टायलस सपोर्ट करता है, लेकिन इसमें भी DeX मोड नहीं है। विशेष बात है कि इसमें पहले से Android 15 और One UI 7 मौजूद है और कंपनी 7 साल तक बड़े OS अपडेट देने का वादा कर रही है। 5 सितम्बर से यह भारत में खरीदारी के लिए उपलब्ध हो जाएगा। फिलहाल भारतीय कीमत का कोई खुलासा नहीं हुआ है।

फीचरस्पेसिफिकेशन
प्रोसेसरExynos 1380
डिस्प्ले10.9-इंच LCD, 90Hz रिफ्रेश रेट
बैटरी8,000mAh, 25W चार्जिंग (फुल चार्ज ~2 घंटे)
स्टायलस सपोर्टहाँ (लेकिन DeX मोड नहीं)
सॉफ़्टवेयरAndroid 15, One UI 7 (7 साल तक अपडेट)

Samsung Galaxy Tab S10 FE – पावरफुल परफॉर्मेंस

image 14

भारत में इसकी शुरुआती कीमत 42,999 रुपये है, लेकिन फीचर्स की वजह से यह ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन बनता है।Galaxy Tab S10 FE को पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया है। इसमें Exynos 1580 चिपसेट और 10.9 इंच का 90Hz IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज़ोल्यूशन 1440p+ है।

यह भी 8,000mAh बैटरी के साथ आता है, लेकिन इसमें 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज होती है। साथ ही, इसे IP68 रेटिंग मिली है, यानी यह पानी और धूल से सुरक्षित है।

फीचरस्पेसिफिकेशन
चिपसेटExynos 1580 – ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस
डिस्प्ले10.9 इंच 90Hz IPS LCD (1440p+ रेज़ोल्यूशन)
बैटरी8,000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
प्रोटेक्शनIP68 रेटिंग – पानी और धूल से सुरक्षित
कीमत ₹42,999

Samsung Galaxy Tab S6 Lite (2024) – सस्ता प्राइस

image 13

Samsung का Galaxy Tab S6 Lite (2024) अब थोड़ा पुराना हो चुका है। इसमें Exynos 1280 प्रोसेसर और 4GB RAM मिलती है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस लिमिटेड है। इसका 10.4 इंच डिस्प्ले सिर्फ 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। हालांकि, इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका प्राइस है, इसके WiFi वर्जन की कीमत 28,999 रुपये और 4G वर्जन की कीमत 30,999 रुपये है।

फीचरस्पेसिफिकेशन
प्रोसेसरExynos 1280
रैम4GB (लिमिटेड परफॉर्मेंस)
डिस्प्ले10.4 इंच, 60Hz
कीमतWiFi वर्जन: ₹28,999 4G वर्जन: ₹30,999
कैटेगरीएंट्री-लेवल टैबलेट
वैल्यूसस्ता ऑप्शन, लेकिन Tab S10 Lite के डिस्काउंट का इंतज़ार बेहतर

यह उन लोगों के लिए सही है जो सिर्फ बेसिक कामों के लिए टैबलेट चाहते हैं, लेकिन अगर आपको लेटेस्ट और बेहतर ऑप्शन चाहिए, तो आपके लिए Galaxy Tab S10 Lite के डिस्काउंट का इंतज़ार करना ज़्यादा बेहतर रहेगा।

यह भी पढ़ें : Samsung Notes हुआ अपग्रेड, अब मिलेगा लैंडस्केप सपोर्ट और Sticky Notes

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment