---Advertisement---

Samsung Galaxy Tab S10 Lite बड़ी स्क्रीन और 8,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
samsung galaxy tab S10 lite launch

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

काफी दिनों से चल रही अफवाहों और लीक के बाद आखिरकार Samsung ने अपना नया Galaxy Tab S10 Lite लॉन्च कर दिया है। इसे 10.9 इंच की बड़ी LCD डिस्प्ले, 600 निट्स की ब्राइटनेस और लो ब्लू-लाइट टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। पावर के लिए इसमें सुपर-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,000 mAh की दमदार बैटरी मौजूद है। इस बार इसमें क्रिएटिव टूल्स और AI फीचर्स जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। आइए विस्तार में बताते हैं क्या कुछ होगा अलग….

Samsung Galaxy Tab S10 Lite (स्पेसिफिकेशंस)

डिज़ाइन और डिस्प्ले

टैब में 10.9 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्राइटनेस के मामले में 600 निट्स तक जा सकता है। इसका मतलब है कि धूप या तेज़ रोशनी में भी स्क्रीन साफ दिखाई देगी। इसके साथ ही इसमें लो ब्लू-लाइट एमिशन टेक्नोलॉजी है, इससे लंबे समय तक टैबलेट इस्तेमाल करने पर आंखों पर कम दबाव पड़ता है। यह फीचर खासकर घंटों तक स्क्रीन पर पढ़ाई या काम करने वालों के लिए है।

परफॉर्मेंस और बैटरी

Samsung ने इसमें एक अपग्रेडेड प्रोसेसर लगाया है, हालांकि कंपनी ने अभी तक उसका नाम स्पष्ट नहीं किया है। इसके साथ ही मेमोरी की क्षमता भी पहले की तुलना में बेहतर की गई है। पावर के लिए इसमें 8,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलने के लिए काफी है। कंपनी ने इसे सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया है, जो संभवतः 45W होगी, जिससे टैबलेट को जल्दी चार्ज किया जा सकेगा।

galaxy tab s10 lite

प्रोडक्टिविटी और AI फीचर्स

यह टैबलेट क्रिएटिव वर्क जैसे ड्रॉइंग, नोट्स और डिज़ाइनिंग के लिए S Pen के साथ आता है। इसके अलावा, एक बुक कवर कीबोर्ड भी अलग से उपलब्ध होगा, जिसमें खास Galaxy AI Key दी गई है। इससे यूज़र्स स्मार्ट AI फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, Google Circle to Search भी शामिल है।

लॉन्च ऑफ़र के तहत Samsung कई क्रिएटिव ऐप्स और सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है। जिसमें 1 साल का Goodnotes फ्री मिलेगा। 20% डिस्काउंट के साथ 6 महीने का Clip Studio Paint ट्रायल, LumaFusion पर 66% डिस्काउंट और 1 महीने का Creator Pass शामिल है। आप 1 महीने का Notion AI Plus ट्रायल भी मुफ्त ले सकते हैं।

कलर और प्राइस

Samsung Galaxy Tab S10 Lite को कंपनी ने तीन रंगों में ग्रे, सिल्वर और कोरल रेड में लॉन्च किया है। यह टैबलेट €400 (लगभग $470) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने बताया है कि इसका ग्लोबल रोलआउट 5 सितंबर से शुरू होगा। अब आने वाले दिनों में इसे और ज्यादा मार्केट्स में उपलब्ध कराया जाएगा।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले10.9-इंच LCD, 600 निट्स, लो ब्लू-लाइट
प्रोसेसरअपग्रेडेड (नाम सार्वजनिक नहीं)
रैम / स्टोरेजबढ़ी हुई क्षमता (डिटेल्स अनक्लियर)
बैटरी8,000 mAh, सुपर-फास्ट चार्जिंग
स्टाइलसS Pen इन-बॉक्स
कीबोर्डबुक कवर कीबोर्ड + Galaxy AI Key (अलग से)
AI फीचर्सCircle to Search, AI Assistance
कलरग्रे, सिल्वर, कोरल रेड
कीमत€400 / $470
उपलब्धता5 सितंबर से

Samsung Galaxy Tab S10 Lite एक पावरफुल टैबलेट होने के साथ बजट-फ्रेंडली भी है। अगर आप स्टूडेंट्स हैं या फिर मल्टीटास्किंग के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, इन सभी कामों के लिए यह काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Google Drive में आया Google Vids इंटीग्रेशन: अब सीधे क्लाउड से करें वीडियो एडिटिंग!

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment